Comic BookComicsComics Byte FactsMagazineNews

शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन और कल्पना चावला का चंपक कनेक्शन (Shubhanshu Shukla’s space mission and Kalpana Chawla’s Champak connection)

Loading

क्या आप जानते हैं कल्पना चावला एक बार चंपक को अंतरिक्ष में ले गईं थीं? (Kalpana Chawla once took Champak to space. Shubhanshu Shukla takes Indian pride further.)

भारत ने अंतरिक्ष अन्वेषण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। शुभांशु शुक्ला ने हाल ही में अंतरिक्ष की यात्रा कर भारत के दूसरे नागरिक बनने का गौरव प्राप्त किया है, जो 1984 में राकेश शर्मा के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

Shubhanshu Shukla - Astronaut
Shubhanshu Shukla – Astronaut

शुभांशु का यह मिशन न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने भारतीय परंपराओं को भी अंतरिक्ष में साथ ले जाकर दिल जीत लिया – आमरस, गाजर का हलवा और मूंग दाल हलवा जैसे स्वादिष्ट व्यंजन उनके साथ अंतरिक्ष यात्रा पर गए। यह दिखाता है कि भारतीय संस्कृति की खुशबू सीमाओं से परे भी साथ चलती है।

हालांकि कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स जैसे कई भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री पहले भी अंतरिक्ष में जा चुके हैं, शुभांशु की यह उपलब्धि खास इसलिए है क्योंकि वह एक पूरे भारतीय नागरिक के रूप में यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे व्यक्ति हैं। यह मिशन भारत के लिए प्रेरणा और वैज्ञानिक विकास का प्रतीक बन गया है।

🌟 कल्पना चावला और चंपक: एक सुनहरी याद (Kalpana Chawla and her Champak T-Shirt)

ऐसे प्रेरणादायक क्षणों की बात हो और कल्पना चावला का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। जब कल्पना चावला ने 1997 में स्पेस शटल कोलंबिया से अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी, तो उन्होंने अपने साथ एक खास चीज़ ले जानी नहीं भूली, वह थी ‘चंपक’ पत्रिका का लोगो वाला एक टी-शर्ट।

Kalpana Chawla and her Champak connection
Kalpana Chawla and her Champak connection

बचपन में पढ़ी गई चंपक की कहानियाँ, पहेलियाँ और चित्र उनकी कल्पनाओं को उड़ान देती थीं। वही बचपन की प्रेरणा उन्हें अंतरिक्ष तक ले गई। यह एक खूबसूरत उदाहरण है कि कैसे बचपन की कहानियाँ और पढ़ाई भविष्य के सपनों को जन्म देती हैं।

Kalpana Chawla and her Champak T-Shirt
Kalpana Chawla and her Champak T-Shirt

भारत की अंतरिक्ष यात्रा अब केवल गर्व की बात नहीं, बल्कि एक विरासत बनती जा रही है। राकेश शर्मा की “सारे जहाँ से अच्छा” से लेकर कल्पना चावला की चंपक टी-शर्ट तक और अब शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में उड़ान, हर कहानी एक नई प्रेरणा देती है।

आइए हम अपने बच्चों के मन में भी कहानियों और विज्ञान की रोशनी भरें, क्योंकि हो सकता है अगला सितारा उनके भीतर ही छुपा हो। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

इमेज क्रेडिट्स: चंपक

पढ़े: बाल पत्रिका – चंपक (Children’s Magazine – Champak)

Champak (Hindi)/चंपक: Sarvshreshtha Kahaniyan Part-1/सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ भाग-1

Champak (Hindi) - Sarvshreshtha Kahaniyan Part-1
चंपक: सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ भाग-1
Nandan | Champak | Amar Chitra Katha | Diamond Comics | 90’s Nostalgia | Best Comics & Magazines

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!