शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन और कल्पना चावला का चंपक कनेक्शन (Shubhanshu Shukla’s space mission and Kalpana Chawla’s Champak connection)
क्या आप जानते हैं कल्पना चावला एक बार चंपक को अंतरिक्ष में ले गईं थीं? (Kalpana Chawla once took Champak to space. Shubhanshu Shukla takes Indian pride further.)
भारत ने अंतरिक्ष अन्वेषण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। शुभांशु शुक्ला ने हाल ही में अंतरिक्ष की यात्रा कर भारत के दूसरे नागरिक बनने का गौरव प्राप्त किया है, जो 1984 में राकेश शर्मा के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

शुभांशु का यह मिशन न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने भारतीय परंपराओं को भी अंतरिक्ष में साथ ले जाकर दिल जीत लिया – आमरस, गाजर का हलवा और मूंग दाल हलवा जैसे स्वादिष्ट व्यंजन उनके साथ अंतरिक्ष यात्रा पर गए। यह दिखाता है कि भारतीय संस्कृति की खुशबू सीमाओं से परे भी साथ चलती है।
हालांकि कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स जैसे कई भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री पहले भी अंतरिक्ष में जा चुके हैं, शुभांशु की यह उपलब्धि खास इसलिए है क्योंकि वह एक पूरे भारतीय नागरिक के रूप में यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे व्यक्ति हैं। यह मिशन भारत के लिए प्रेरणा और वैज्ञानिक विकास का प्रतीक बन गया है।
🌟 कल्पना चावला और चंपक: एक सुनहरी याद (Kalpana Chawla and her Champak T-Shirt)
ऐसे प्रेरणादायक क्षणों की बात हो और कल्पना चावला का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। जब कल्पना चावला ने 1997 में स्पेस शटल कोलंबिया से अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी, तो उन्होंने अपने साथ एक खास चीज़ ले जानी नहीं भूली, वह थी ‘चंपक’ पत्रिका का लोगो वाला एक टी-शर्ट।

बचपन में पढ़ी गई चंपक की कहानियाँ, पहेलियाँ और चित्र उनकी कल्पनाओं को उड़ान देती थीं। वही बचपन की प्रेरणा उन्हें अंतरिक्ष तक ले गई। यह एक खूबसूरत उदाहरण है कि कैसे बचपन की कहानियाँ और पढ़ाई भविष्य के सपनों को जन्म देती हैं।

भारत की अंतरिक्ष यात्रा अब केवल गर्व की बात नहीं, बल्कि एक विरासत बनती जा रही है। राकेश शर्मा की “सारे जहाँ से अच्छा” से लेकर कल्पना चावला की चंपक टी-शर्ट तक और अब शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में उड़ान, हर कहानी एक नई प्रेरणा देती है।
आइए हम अपने बच्चों के मन में भी कहानियों और विज्ञान की रोशनी भरें, क्योंकि हो सकता है अगला सितारा उनके भीतर ही छुपा हो। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
इमेज क्रेडिट्स: चंपक
पढ़े: बाल पत्रिका – चंपक (Children’s Magazine – Champak)
Champak (Hindi)/चंपक: Sarvshreshtha Kahaniyan Part-1/सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ भाग-1
