ComicsDogaNagrajNewsNoveltyRaj Comics

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता – डोगा मैगनेट व स्टिकर सेट (Raj Comics by Manoj Gupta – Doga Magnet and Sticker Set)

Loading

डोगा की दहाड़ अब आपके ऑफिस, घर और शेल्फ पर! (Doga’s roar now on your office, home and shelf!)

Doga Magnet & Paper Stickers - Raj Comics By Manoj Gupta
Doga Magnet & Paper Stickers – Raj Comics By Manoj Gupta

भारतीय कॉमिक्स प्रेमियों के लिए एक और धमाकेदार तोहफा – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता लेकर आए हैं डोगा का बेहद खास मैगनेट और पेपर स्टिकर कलेक्शन, जिसे देखकर हर कॉमिक कलेक्टर का दिल खुशी से उछल पड़ेगा।

🔥 क्या है इस विशेष कलेक्शन में?

  • 16 लेजर कट MDF मैगनेट स्टिकर्स
  • 16 पेपर स्टिकर्स का सेट

👉 कुल MRP: 1600/-
💥 डिस्काउंटेड प्री-ऑर्डर प्राइस: सिर्फ 899/-
(सीमित अवधि व स्टॉक के लिए)

🎨 आर्टवर्क की भव्यता:

इस सेट में मौजूद हर एक स्टिकर एक आर्ट मास्टरपीस है जिन पर उकेरे गए हैं डोगा के कुछ सबसे डायनामिक एक्शन पोज़, जो भारतीय कॉमिक इतिहास में अमर हो चुके हैं।

कलाकारों की टीम:

  • लीजेंडरी मनु जी
  • धीरज वर्मा जी
  • सुरेश डिजवाल जी
  • विनोद कुमार जी
  • प्रताप मुल्लिक जी

हर सीन में है गहराई, गुस्सा और एक्शन का विस्फोट — ठीक वैसे ही जैसे डोगा के कॉमिक्स में होता था।

🐕 डोगा – मुंबई का अनसंग हीरो

डोगा एक ऐसा नायक है जो न किसी कानून से डरता है और न ही किसी माफिया से। वह क्राइम की जड़ तक जाकर उसे उखाड़ फेंकता है। इस स्टिकर सेट में उसकी वही ताकत, वही आक्रोश और वही न्याय की भावना कैद की गई है।

Nagraj And Super Commando Dhruva Magnet & Paper Stickers - Raj Comics By Manoj Gupta
Nagraj And Super Commando Dhruva Magnet & Paper Stickers – Raj Comics By Manoj Gupta

🎁 और भी हैं विकल्प:

👉 नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव के लिए भी
मैगनेट + पेपर स्टिकर सेट उपलब्ध है।

  • MRP 1300/-
  • डील प्राइस: 750/-

दोनों ही सेट्स फैंस को उनके बचपन की यादों से फिर जोड़ते हैं।

📦 क्यों लें ये कलेक्शन?

  • घर, ऑफिस, दुकान या शेल्फ पर लगाइए — कॉमिक्स वाला अंदाज़ लाइए!
  • कलेक्टर्स और कॉमिक्स प्रेमियों के लिए परफेक्ट डेकोरेशन पीस
  • राज कॉमिक्स की ओर से एक आर्टिस्टिक ट्रिब्यूट
  • प्रीमियम क्वालिटी और सीमित स्टॉक


राज कॉमिक्स की नॉवेल्टी एक बार फिर छा गई है! अब समय है अपने पसंदीदा हीरो को अपने कमरे, ऑफिस या दुकान की दीवारों पर सजाने का। चुनिए अपना हीरो – डोगा, नागराज या ध्रुव और ऑर्डर कीजिए ये शानदार स्टिकर सेट्स। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: किंग कॉमिक्स के नए अंक – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (New issues of King Comics – Raj Comics By Manoj Gupta)

Mahanagayan: Nagraj, Doga, Super Commando Dhruva | Raj Comics

Mahanagayan-Nagraj-Raj-Comics
Mahanagayan
Original Raj Comics Found At Pune Book Fair | Raj Comics Reviews | Comics Byte

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!