ComicsGaganNewsRaj Comics

गगन – जनरल सेट और संयुक्त संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Gagan – General Set & Collectors Edition – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स के सुपर फैंटास्टिक मानव “गगन” के पुनः मुद्रित कॉमिक्स – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता। (Reprinted Comics of Super Fantastic Manav “Gagan” from Raj Comics – Raj Comics by Manoj Gupta.)

राज कॉमिक्स का इतिहास उठा कर देखें तो पाएंगे की ‘नागराज’ से पहले भी कुछ सुपरहीरोज वह प्रमोचित कर चुके थे जिनमें वज्रग्रह का प्राणी “विनाशदूत” और सुपर फैंटास्टिक मानव “गगन” (Gagan) शामिल थे। इन नायकों ने कई वर्षों तक पाठकों को एक से बढ़कर एक चित्रकथाएं प्रस्तुत की जिन्हें आज के पाठक शायद ना जानते हों पर पुराने पाठक उससे जरुर मुखातिब थे। वह दौर रोमांचक था और वैसे ही थे ‘गगन’ के कारनामें भी! उसके अनेक मिशन में गगन के साथ होते उसकी महिला मित्र ‘ताहिरा’ और विचित्र वनमानुष ‘मोंटी’। माफिया बॉस, तस्करों से लेकर सरफिरे वैज्ञानिकों तक से उसकी हैरतअंगेज टक्करें अब बहुत जल्द उपलब्ध होने वाली है एक बार फिर राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के सौजन्य से एवं अब आप सभी प्रशंसक प्री-आर्डर कर सकते है गगन के जनरल कॉमिक्स का सेट – 1 और उसका संयुक्त संस्करण, आज ही अपने पुस्तक विक्रेता से संपर्क करें। सेट के 14 नवम्बर तक रिलीज़ होने की संभावना है।

Gagan - General Comics Set 1 - Raj Comics By Manoj Gupta
Gagan – General Comics Set 1 – Raj Comics By Manoj Gupta

सभी कॉमिक्स का मूल्य 120/- रुपये प्रति अंक रखा गया हैं और इनमें पृष्ठ संख्या हैं 40। कॉमिक्स के आवरण और पृष्ठों पर कॉमिक्स जगत के माननीय आर्टिस्ट श्री जगदीश पंकज जी का कार्य है, जो आज पाठकों को भी पसंद आएगा। इस सेट के साथ एक पोस्टर मुफ्त दिया जाएगा है और इसमें निम्नलिखित कॉमिकें हैं –

  • गगन – रहस्यमय टापू
  • गगन और लाश की आत्मा
  • गगन – मौत की चिंगारियाँ
  • बारूद के धमाके – गगन
  • गगन और शैतान वैज्ञानिक
  • गगन – समुद्र की शहज़ादी
  • खतरनाक खेल – गगन
  • गगन – लुटेरी चिंगारियाँ
  • अदृश्य मौत – गगन

इसके अलावा गगन का इन्हीं कॉमिक्स का एक संयुक्त संस्करण भी आने वाला जो कलेक्टर्स को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इसमें कुल 408 पृष्ठ होंगे और इसका मूल्य है 1499/- रूपये। संयुक्त संस्करण में एमडीएफ स्टैंडी, ओरिजिनल कवर्स और बुकमार्क शामिल होंगे।

Gagan - Sanyukt Sanskaran - Raj Comics By Manoj Gupta
Gagan – Sanyukt Sanskaran – Raj Comics By Manoj Gupta

मनोज जी ने अपने विचार और जानकारी ‘गगन’ के इस विशेष सेट के लिए साझा किए:

Manoj Gupta

गगन का यह सेट नवंबर प्रथम सप्ताह में प्रकाशित किया जाएगा। सभी पाठकों का कलेक्शन मार्च २०२६ तक पूरा कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।य ह सभी कॉमिक्स बहुत ही सीमित मात्रा में प्रिंट किए जा रहे हैं।15 जून से अभी तक मात्र 135 दिनों में 315 कॉमिक्स प्रिंट किए गए हैं, हमारे पास स्टॉक में जासूस टोपीचंद को छोड़ कर किसी भी कॉमिक की एक भी प्रति नहीं बची है, शीघ्र अपना कलेक्शन पूरा करें।

गगन का संयुक्त संस्करण 14 नवंबर को रिलीज किया जाएगा, आप सभी अपने नाम से प्रिंटेड पर्सनलाइज्ड कॉपी ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही आपकी कॉपी ‘राजा पॉकेट बुक्स’ के ओनर्स द्वारा ऑटोग्राफेड भी होगी। अपने पुस्तक विक्रेता से आज सभी जानकारियाँ साझा करें।

इसके अलावा ‘गगन’ की इन चार कॉमिक्स के साथ ये चार कवर कार्ड्स भी साथ में दिए जाएंगे। इन कॉमिक्स को डाइजेस्ट फॉर्मेट में प्रकाशित किया गया था जिसपर कलाजगत के दिग्गज स्वर्गीय प्रताप मुल्लिक जी का आर्टवर्क है। इस अद्भुद जानकारी के श्री किशन हरचंदानी जी का हार्दिक आभार वर्ना यह शानदार आवरण इतिहास में कहीं खो ही गए थे।

इस सेट को बिलकुल भी मिस ना करें और जल्दी से इसे लपक लीजिए। सर्वनायक श्रृंखला में भी ‘आकशगंगाओं के खलीफा’ की टोली में पाठक गगन और विनाशदूत को देख पाएंगे जहाँ उनका मुकबला खतरनाक ‘ग्रहणों’ से होता है। शानदार सेट! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: कॉमिक्स बाइट ट्रिविया: राज कॉमिक्स के कुछ मुख्य सुपर हीरो जिनकी अपने नाम से कोई कॉमिक्स नहीं है!

Raj Comics By Sanjay Gupta | Sarvnayak Aadhar Khand 2 | Sthapatya Khand Collector’s Edition | Hindi | Hardbound Hardcover

Raj Comics By Sanjay Gupta - Sarvnayak Aadhar Khand 2 - Sthapatya Khand Collector's Edition
Raj Comics By Sanjay Gupta – Sarvnayak Aadhar Khand 2 – Sthapatya Khand Collector’s Edition
Sarvnayak Sthapatya Khand | Nagraj | Doga | Bhediya | Super Commando Dhruv | Raj Comics Unboxing



Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!