यज्ञा ओरिजिंस – बुल्सआई प्रेस (Yagyaa Origins – Bullseye Press – Pre-Order)
यज्ञा ओरिजिंस – असुर देवी के शुरुवात की हैरतअंगेज कहानी! बुल्सआई प्रेस का नया अंक। (Yagyaa Origins – The astonishing story of the origin of Asur Devi! New issue of Bullseye Press.)
नमस्कार मित्रों, मई माह में बुल्सआई प्रेस ने यज्ञा के ओरिजिंस की घोषणा की थी हालाँकि कुछ कारणों के चलते वह तब रिलीज़ नहीं किया जा सका और अब जाकर नवम्बर माह में कहीं इसका प्री-आर्डर लग पाया है। बुल्सआई प्रेस शायद इसे कॉमिक कॉन में लॉच करने का मन बना रहे हो और अब बुल्सआई प्रेस के पाठकों को यज्ञा सीरीज़ की पांचवी और सीजन 1 की अंतिम कॉमिक्स पढ़ने का मौका जल्द ही मिलने वाला है जिसका नाम है “यज्ञा ओरिजिंस” (Yagyaa Origins)। बुल्सआई प्रेस इससे पहले पिछले साल भी ज़ालिम मांझा की ओरिजिन स्टोरी लेकर आ चुके है और अब वक्त है असुर देवी यज्ञा के अस्तित्व को समझने का। अंक 4 में उसकी टक्कर अधिरा-मोही से भी ही चुकी है एवं अंक 5 में उसके अतीत को टटोलते हुए बुल्सआई, ‘यज्ञा सीजन 1’ का समापन करना चाहती है। यज्ञा 5 या कहे ओरिजिंस के प्री-आर्डर पुस्तक विक्रेताओं के साथ-साथ बुल्सआई प्रेस के वेबसाइट में भी उपलब्ध हो चुके है जिसे दीवाली के उपलक्ष्य में साझा किया गया है, आज ही अपने आर्डर प्रेषित करें।
यज्ञा – ओरिजिंस को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जाएगा एवं इसका मूल्य 449/- रूपये है, पाठक इसका कॉम्बो सेट भी आर्डर कर सकते हैं जो 1796/- रूपये में उपलब्ध है, सभी अंकों और सेट पर 10% छूट दी जा रही है, अधिक जानकारी के लिए पाठक उनके वेबसाइट ‘बुल्सआई प्रेस’ पर विवरण देख सकते हैं। कॉमिक्स में कुल 64 पृष्ठ है जो फिनाले के लिए उपयुक्त है और इन्हें ग्लॉसी पेपरबैक फॉर्मेट में छापा जाएगा। कॉमिक्स कुल 4 वैरिएंट कवर्स में प्रिंट की जाएगी, जिनमें दो हिंदी और दो अंग्रेजी के आवरण होंगे।
यज्ञा ओरिजिंस – स्टोरी प्लाट (Yagyaa Origins – Story Plot)
ग्रह खुरा – एक क्रूर, भयावह और हिंसक दुनिया, जहाँ निर्वासित दिव्य जनजातियों के सबसे दुर्भाग्यशाली लोग रहते हैं। एक शापित ऋषि, एक सर्प, एक देव, एक गंधर्व, और एक असुर एक महत्वाकांक्षी डकैती के लिए एकजुट होते हैं। एक बेहतरीन योजना और एक सर्वश्रेष्ठ समूह का अनूठा संगम। या शायद नहीं? उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिनमें शापित देवताओं और खून के प्यासे जीवों से भरे खतरनाक इलाकों से गुजरना शामिल है। लेकिन यज्ञा इस रहस्यमयी योजना और दल का हिस्सा क्यों बनी? उसका अतीत क्या है? सीजन 1 का अंतिम भाग आपके हर सवाल का जवाब लेकर आ रहा है।
- लेखक : सुदीप मेनन
- कला : अल्पन बाग
- रंगसज्जा : मिन्हाज़ महादी
- कवर/वेरिएंट कवर : दीपजॉय सुब्बा, अल्पन बाग, तादाम ग्यादु
- कवर रंगसज्जा : मिन्हाज़ महादी, प्रदीप सहरावत
- डिज़ाइनर और आलेख: रविराज आहूजा
Order : Bullseye Press
यज्ञा ओरिजिंस वैरिएंट कवर्स (Yagyaa Origins Variant Covers)
यज्ञा ओरिजिंस का इंग्लिश वैरिएंट जो 80 के दशक के पोपुलर एनीमेशन शो ‘ही-मैन एंड द मास्टर्स ऑफ़ द यूनिवर्स’ से प्रेरित है।
यज्ञा ‘बुल्सआई’ यूनिवर्स की सबसे ताकतवर पात्र है पर क्या है उसके इन दैवीय शक्तियों का राज, जवाब बहुत जल्द मिलेंगे यज्ञा ओरिजिंस के पृष्ठों पर, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़ें: बुल्सआई प्रेस – ज़ालिम मांझा ओरिजिंस (Bullseye Press: Zalim Manjha Origins – Pre-Order)