कोरोना से फाइट करो”ना
मित्रों, कॉमिक्स बाइट में हम कुछ ना कुछ आपके मनोरंजन के हमेशा लाते रहते है, अभी देश विदेश में एक खतरनाक वायरस फैला है जिसका नाम है “कोरोना” इससे पूरे विश्व में कई हजार लोगो ने अपनी जान गँवाई है, इसका इलाज अभी भी ढूँढा जा रहा है लेकिन फिलहाल इससे बचाव का एक ही उपाय है की आप इसके संपर्क में न आये, इसके लिए आप सभी मित्र अपने घरों में ही रहे और बाहर न निकलें जब तक प्रशासन या सरकार की अगली गाइड लाइन ना आ जाये. ऐसे में कॉमिक्स बाइट और कॉमिक्स थ्योरी ने #ComicsAgainstCorona की पहल की और काफी लोगों (चित्रकारों/लेखकों) ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग भी लिया. इसके बारे में ज्यदा जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कीजिये.
राज कॉमिक्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ, फिक्शन कॉमिक्स ने अभी तक ऑफिसियल कॉमिक्स बना कर यहाँ लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है और बहोत जल्द आपको इस पहल पर हमारी ओर से भी तैयार की गई कॉमिक्स पढने को मिलेगी पर फिलहाल आज हम आपके लिए लेकर आये है एक 5 फ्रेम्स की छोटी सी कॉमिक्स जो आपको आगाह करेगी की आप यूँ ही बेवजह घर से बाहर निकल जायेंगे तो कोरोना से आपका सामना हो सकता है, ये इतने सूक्ष्म है की आपको पता भी नहीं चलेगा और आप इसके चपेटे में आ जायेंगे, कृपया कर के घरों में रहिए और लॉकडाउन का पालन कीजिये. टाइम निकालने के लिए कोई आर्टवर्क बनाइये, कुछ लिखिए और हैशटैग #ComicsAgainstCorona के साथ शेयर कीजिये, कॉमिक्स बाइट अपने ब्लॉग में आपके योगदान को यथा संभव गरिमा प्रदान करने की कोशिश करेगी!
कॉमिक्स का नाम है “कोरोना से फाइट करो”ना” और इससे हमने बनाया है मेक बिलीफ कॉमिक्स के सौजन्य से और ये हिंदी भाषा में उपलब्ध है!
नोट**: मित्रों इस कॉमिक्स का व्यावसायिक उपयोग वर्जित है, लेकिन आप इसे जानकारी फ़ैलाने और अन्य आस पड़ोस के लोगों को जागरूक करने के लिए बिल्कुल कर सकते है. खुद भी पढ़े और बच्चों को भी पढ़ाईए, इसका उद्देश्य भी यही है. (डिजिटल डाउनलोड करे पीडीऍफ़ नीचे से)
अगर आप भी इस मुहीम का हिस्सा बनना चाहते है तो लिख डालिए कुछ, बनाइये कुछ ऐसा की लोगों तक कुछ ठोस जानकारी पहुंचे और हैशटैग #ComicsAgainstCorona लगाना ना भूलें या कॉमिक्स बाइट पेज को वहां मेंशन कीजिये, तो क्या आप हमारे साथ है? अगर आपका जवाब हाँ है तो इस पोस्ट को फेसबुक और अन्य सोशल टच पॉइंट्स पर ज्यदा से ज्यदा शेयर कीजिये, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और कोई अन्य जानकारी आपके पास हो तो हमे कमेंट सेक्शन में मेंशन करिये, आभार – कॉमिक्स बाइट और कॉमिक्स थ्योरी!!
Pingback: कॉमिक्स अगेंस्ट कोरोना: गूगल डूडल - Comics Byte
Pingback: केस स्टडी: कॉमिक्स दीवानगी, नैतिक जिम्मेदारी और 'कॉमिक्स अगेंस्ट कोरोना' कैंपेन का उदय - Comics Byte