नागराज: संयुक्त संस्करण ‘एक झलक’ (Nagraj: Collectors Edition (‘A Glance’)
दोस्तों अभी हाल ही में श्री संजय गुप्ता जी ने ये घोषणा की थी की ‘नागराज’ के प्रथम 5 कॉमिक्स ‘पुनर्मुद्रण’ में भेजे जाएंगे एवं उसके संयुक्त संस्करण पर भी कार्य किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें हमारे न्यूज़ बाइट खंड के पोस्ट को और पढ़ें – नागराज के पुनर्मुद्रित कॉमिक्स.
नागराज: संयुक्त संस्करण (Nagraj – Collectors Edition)
आज संजय जी ने सभी पाठकों के साथ इन्हीं प्रथम 5 कॉमिकों का जो संयुक्त संस्करण आने वाला है उसका आवरण (पेंसिल्स) साझा किया है. इस संयुक्त संस्करण का आवरण बनाया है कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री अनुपम सिन्हा जी ने और इस आवरण की आकर्षकता देखते ही बनती है. नागराज के पुराने प्रशसंको भी यह आवरण बहुत पसंद आने वाला है.
नागराज के प्रशंसकों और चाहने वालों को इस आवरण से वही पुराना स्वाद मिलेगा इस बात में कोई दो राय नहीं है, नागराज का कबीलाइयों के साथ ‘एक्शन’ और उनके पीछे दिखाई पड़ता मंदिर आपको पहली कॉमिक्स के सुनहरे यादों की सैर पर ले जाएगा. यहाँ पर आवरण के तल की ओर बालक नागराज को प्रोफ़ेसर नागमणि अपने हाथों में थामें नज़र आ रहें है वहीँ ऊपर की तरफ बाबा गोरखनाथ के दर्शन भी शिकांगी नेवले के साथ हो रहें है.
पढ़ें आतंकहर्ता नागराज पर हमरा एक जबरदस्त आलेख: नागराज द स्नेकमैन
नागराज के प्रथम आवरण को बनाया थी कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री जगदीश पंकज जी ने और अगर आप इस आवरण को गौर से देखें यहाँ पर आपको उनका क्लासिक टच भी इस आवरण पर देखने को मिलेगा. नागराज के शरीर की त्वचा और उसके चेहरे पर विशेष मुद्रा हमें जगदीश पंकज जी के पुराने जबरदस्त आवरणों का स्मरण करवाते है.
आज के इस आवरण ने इस संयुक्त संस्करण के प्रचार में वह आकर्षण पैदा किया है की कॉमिक्स प्रेमियों का जोश देखते ही बन रहा है, आशा है राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता में हमें भविष्य में और भी ऐसे शानदार आवरण और संयुक्त संस्करण देखने को मिलेंगे, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Pingback: नागराज: प्रथम 5 कॉमिक्स (Nagraj - First 5 Comics) - Comics Byte