ComicsReviews

मनोज कॉमिक्स: मरकरी मैन का जजमेंट डे

Loading

मित्रों आज बात करेंगे मनोज कॉमिक्स में पब्लिश हुए कॉमिक्स – मरकरी मैन की, इसे तूफ़ान (मनोज कॉमिक्स यूनिवर्स के एक सुपर हीरो) सीरीज में प्रकाशित किया गया. कवर बहोत ही आकर्षक बनाया गया है जिसमे तूफ़ान एक छोटे बच्चे को लेकर अपनी बाइक में उड रहे है और उनके पीछे मरकरी मैन पड़ा हुआ है. कवर देख कर कोई भी भारतीय कॉमिक्स प्रेमी ये बता सकता है की इसे “कदम स्टूडियोज” ने बनया है.

साभार: मनोज कॉमिक्स

पब्लिकेशन: मनोज कॉमिक्स, संख्या: 909, सीरीज: तूफ़ान

कहानी एवम् प्लाट: एक रहस्यमयी गोले से एक आकृति प्रकट होती है, जिसने एक मानव का रूप धारण कर लिया है, वो पूछताछ करने आये २ पुलिसवालों के उपर हमला करके और उनकी हत्या कर उनमे से एक का रूप धर लेता है. इस रहस्मयी व्यक्ति का कोई खास मकसद है, फिर एक जगह उसे टेलीफोन डायरेक्टरी में संदीप शर्मा नाम के ३ लोगों की उसे जानकारी मिलती है जो अब शायद उसका मुख्य निशाना है, थोड़ी देर बाद एक अन्य मानवाकृति भी प्रकट होती दिखाई देती है, जो उस रहस्मय शख्स का पीछा कर रहा है।

साभार: मनोज कॉमिक्समरकरी मैन का एक पैनल

इधर संदीप शर्मा नाम के दो व्यक्तियों की हत्या हो चुकी है और तीसरे के उपर भी मौत का खतरा मंडरा रहा है, दूसरी तरफ इन हत्याओं की छानबीन तूफान कर रहा है जो उसे तीसरे संदीप शर्मा तक ले जाती है, वहां वो रहस्यमयी शख्स जिसे “मरकरी मैन” का खिताब भी प्राप्त है भयानक तबाही मचाते हुए संदीप पर हमला करता है, लेकिन तूफान अपने सूझबूझ से उसे बचा लेता है, फिर शुरू होता है चूहे बिल्ली का खौफनाक खेल जिसमें एक पाले में तूफान का साथ देते है एक रहस्यमयी इंसान (जो मरकरी मैन का पीछा कर रहा था), प्रोफेसर भास्कर एवं पुलिस फोर्स और दूसरे पाले में है मरकरी मैन जिसे मारा नहीं जा सकता, जिसका शरीर “पारे” से बना है, ठीक कुछ कुछ वैसा ही जैसा आपने, मैंने और हर किसी मूवी फैन ने आर्नल्ड श्वार्जनेगर की फिल्म टर्मिनेटर – द जजमेंट डे में देखा है।

साभार: मनोज कॉमिक्स (तूफ़ान इन एक्शन)

क्या तूफान संदीप को बचा पाएगा?
मरकरी मैन कैसै मरेगा?
वो दूसरा रहस्यमयी इंसान कौन था?
जानने के लिए पढें मनोज कामिक्स मे प्रकाशित
मरकरी मैन!

आर्टवर्क कदम स्टूडियो का है जो बेहद बेहतरीन है, कहानी नजारा खान जी ने लिखा है, अगर हिंदी कामिक्स की कहानियों में आपको मसाला पसंद है तो आपको यह कामिक्स जरूर पसंद आएगी, ये पोस्ट आपको पसंद आई तो इसे अपने मित्रों, दोस्तों, ग्रुप्स, फेसबुक और अन्य सोशल टच पॉइंट्स पर ज्यदा से ज्यदा शेयर करे, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और कोई अन्य जानकारी आपके पास हो तो हमे कमेंट सेक्शन में मेंशन करिये, हार्दिक आभार – कॉमिक्स बाइट!

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!