ग्राउंड जीरो फर्स्ट लुक – नियो सीरीज़ – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Ground Zero Sneak Peek – Neo Series – Raj Comics by Sanjay Gupta)
सुपर कमांडो ध्रुव और चंडिका की बहुचर्चित श्रृंखला ‘नियो’ का अगला भाग – ग्राउंड जीरो! (The Next Part of Super Commando Dhruv and Chandika’s Much Awaited Comic Book Series ‘Neo’ – Ground Zero!)
राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता की शानदार पेशकश – “ग्राउंड जीरो” (Ground Zero)। इस काॅमिक्स के लिए पाठक वर्षों से इंतजार कर रहें है और कई श्रृंखलाओं के बीच सुपर कमांडो ध्रुव की ‘नियो सीरीज़’ का पहला भाग 2021 को आया जरूर लेकिन उसके बाद आया सभी के लिए एक लंबा अंतराल। अन्य नायकों की काॅमिक्स आती-जाती रही पर इस श्रृंखला में आने वाले दूसरे अंक की कोई खबर नहीं मिली कुछ अर्से पहले तक! पर अब श्री संजय गुप्ता जी ने इसके धमाकेदार आवरण की झलक दिखला कर सभी काॅमिक्स प्रशंसकों को संतुष्टि प्रदान की है एवं आशा जगी है की अब जल्दी-जल्दी ‘नियो’ के अगले भाग भी आएंगे और यह शानदार सीरीज़ अपने अंजाम तक पहुंचेगी।
ग्राउंड जीरो के कुछ अन्य आर्टवर्क भी साझा किए गए है, जहां मुख्य आवरण में ग्रैंड मास्टर रोबो के समक्ष शक्ति उससे भिड़ते दिखाई पड़ रही है वहीं एक दूसरे पृष्ठ पर रोबो के सामने ध्रुव, शक्ति, परमाणु और नागराज भी दिख रहा है। पहले भाग में श्वेता उर्फ़ चंडिका का अपहरण हो चुका है इसलिए आगे क्या होने वाला है यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा।
नियो श्रृंखला मे कुल पांच काॅमिक्स आने वाली है, जिसमें ट्रैप प्रकाशित हो चुकी है एवं ग्राउंड जीरो आने वाली है। नीचें उन्हें क्रमवार बताया गया है जिसे आप राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता के किसी भी कॉमिक्स के फ्रंट पेज के बैक पर देख सकते है:-
- ट्रैप (Trap)
- ग्राउंड जीरो (Ground Zero)
- आऊटरेज (Outrage)
- ओवलकिल (Overkill)
- फाॅलआऊट (Fallout)
पेश है पठकों के लिए ग्रांऊड जीरो का विज्ञापन पृष्ठ (पेंसिल वर्शन) जिसे बनाया था आर्टिस्ट श्री ललित कुमार शर्मा ने।
‘सिटी विथआऊट ए हीरो’ श्रृंखला (CWAH Series) की आगमी कहनी है नियो जहां सुपर कमांडो ध्रुव का जीवन बदलने वाला है, क्या आप उसके लिए तैयार हैं? आभार – काॅमिक्स बाइट!!
Trap me kya huya tha me toh yeh bhi bhool gaya publisher ko yeh baat samajhni chaahiye ki unhe achche se planning kar ke release krni chahiye thi
Ji Publisher ne shayad iss series par dhyan nahi diya. 2+ years ek bada pause hota hai kisi bhi series ke liye. Lets see ye kab tak aati hai.