ComicsNewsRaj Comics

मर गया जम्बू – संयुक्त संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Mar Gaya Jambu – Collectors Edition – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

‘मर गया जम्बू’ अब संयुक्त संस्करण के रूप में! (‘Mar Gaya Jambu’ Now Available In Collected Hardcover Format, Pre-Order Today!!)

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन ने आज ‘मर गया जम्बू’ कॉमिक बुक श्रृंखला के संग्राहक संस्करण की घोषणा कर दी है जो सभी पुस्तक विक्रेताओं पास उपलब्ध है। तौसी, अंगारा और जम्बू जैसे नायक जिन्हें ‘तुलसी कॉमिक्स’ का त्रिदेव भी कहा जाता है, वह सभी इस श्रृंखला में नजर आए थें। एक पुराने पाठक और कॉमिक बुक प्रशंसक के लिए इनका पुन: मुद्रित होना ही बड़ी बात थी क्योंकि मूल तौर पर तौसी की सभी कॉमिक्स ‘राज कॉमिक्स बाय मनोज’ ने प्राकशित की वहीँ अंगारा एवं जम्बू की कॉमिक्स ‘कॉमिक्स इंडिया’ प्रकाशित कर रहा है। मनोज जी इस श्रृंखला को प्रकाशित करने हेतु प्रयासरत रहे और अंततः पिछले वर्ष इस श्रृंखला ने वर्षों बाद फिर से पाठकों का मनोरंजन किया। इसकी जानकारी आप नीचे दिए लिंक पर जाकर पढ़ सकते है।

पढ़ें: तुलसी कॉमिक्स के त्रिदेव – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Tulsi Comics Tridev Set – Raj Comics By Manoj Gupta)

Mar Gaya Jambu - Sanyukt Sanskaran - Pre Order - Raj Comics By Manoj Gupta
Mar Gaya Jambu – Sanyukt Sanskaran – Pre Order – Raj Comics By Manoj Gupta

इस संयुक्त संग्राहक संस्करण का आवरण नया बनाया गया है, जो काफी अच्छा बना है और कॉमिक्स प्रेमियों को पसंद भी आएगा। इसमें कुल पृष्ठ होंगे 192 एवं इसका मूल्य रखा गया है 899/- रूपये जिस पर 10% अतिरिक्त छूट उपलब्ध होगी। नए आवरण के साथ एक बिग साइज़ एमडीएफ स्टैंडी मुफ्त दिया जाएगा और साथ में एक बुकमार्क भी होगा। संयुक्त संस्करण में तुलसी कॉमिक्स के पुराने ओरिजिनल कवर्स भी होंगे।

Mar Gaya Jambu - Sanyukt Sanskaran - Raj Comics By Manoj Gupta
Mar Gaya Jambu – Sanyukt Sanskaran – Raj Comics By Manoj Gupta

मर गया जम्बू – संयुक्त संकरण में सम्मलित कॉमिक्स (Mar Gaya Jambu Comics List)

  • जम्बू और अंगारा का युद्ध
  • जम्बू और तौसी
  • मर गया जम्बू
  • जम्बू के बेटे

इस कलेक्टर्स एडिशन को अपने संग्रह में अवश्य शामिल करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Dazzling Universe Of Dhruv | Sarpsatra Hardcover | Bankelal | Raj Comics Unboxing | Comics Byte

Raj Comics | Chamatkari Bhokal Special Collector’s Edition

Raj Comics Chamatkari Bhokal Special Collector's Edition

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!