BatmanCollectors ItemComicsDCJustice LeagueNovelty

70 के दशक के विंटेज ट्रेडिंग कार्ड कॉमिक स्ट्रिप्स (DC Comics) भाग – 2

Loading

नमस्कार, एक बार फिर हम लेकर आएं है आप सभी के लिए DC Comics के कुछ ट्रेडिंग कार्ड्स जो की नार्मल ट्रेडिंग कार्ड से बहोत अलग है. 70 के दशक के इन ट्रेडिंग कार्ड्स की ख़ासियत ये थी की इनमें कोई जानकरी ना होकर कॉमिक्स स्ट्रिप बनाई गई है जिन्हें मात्र कुछ फ्रेम्स में समाप्त भी कर दिया गया है. इन्हें पढ़ने का मज़ा भी अलग और इन्हें ब्रेड के साथ फ्री दिया जाता था.

इन ट्रेडिंग कार्ड के विषय में पढ़े इसका भाग 1 – 70 के दशक के विंटेज ट्रेडिंग कार्ड कॉमिक स्ट्रिप्स (DC Comics)

बहरहाल आप लोगों का ज्यादा समय ना लेते हुए पेश है बचे हुए कुछ अन्य कार्ड्स और उनकी जानकारियां –

लोइस लेन

लोइस पेशे से पत्रकार है और डेली प्लेनेट में कार्यरत है. वो सुपरमैन की प्रेयसी भी है.

Lois Lane - Superman
DC Comics 
Trading Card - Comic Strip
Lois Lane – Superman
DC Comics
Trading Card – Comic Strip
रॉबिन

रॉबिन ‘बैटमैन’ का साइड किक है. अपराधियों को अपराध करने से रोकना ही उसका मकसद है. रॉबिन के उपर हमारा शानदार आर्टिकल जरुर पढ़े – DC कॉमिक्स में कितने रॉबिन है?

Robin - Batman
DC Comics
Trading Card - Comic Strip
Robin – Batman
DC Comics
Trading Card – Comic Strip
एक्वामैन

एक्वामैन जस्टिस लीग का महत्वपूर्ण सदस्य है और अटलांटिस का युवराज/राजा भी. वार्नर ब्रदर्स की एक्वामैन नामक हॉलीवुड फिल्म को दर्शकों ने अच्छा प्रतिसाद दिया.

Aquaman - Justice League 
DC Comics
Trading Card - Comic Strip
Aquaman – Justice League
DC Comics
Trading Card – Comic Strip
बैटमैन

बैटमैन ‘गोथम’ शहर का रखवाला है और जस्टिस लीग के संस्थापकों में से एक. DC Comics के सबसे बुद्धिमान नायकों में से एक. बैटमैन के बारे में पढ़े – बैटमैन

Batman - Justice League
DC Comics
Trading Card - Comic Strip
Batman – Justice League
DC Comics
Trading Card – Comic Strip
बग्स बनी

वार्नर ब्रदर्स के किस किरदार से शायद ही कोई वाकिफ नहीं होगा, लाइव एक्शन फिल्म से लेकर कॉमिक्स और एनीमेशन में इसका बोलबाला है.

Bugs Bunny - Warner Brothers
DC Comics
Trading Card - Comic Strip
Bugs Bunny – Warner Brothers
DC Comics
Trading Card – Comic Strip
कैट वुमन

गोथम शहर में बैटमैन और रॉबिन के अलावा उनका एक और मददगार है, लेकिन ये किरदार जरा एंटी हीरोइन वाला है एवं इसे हीरों से बेहद प्यार है.

Cat Woman - Batman
DC Comics
Trading Card - Comic Strip
Cat Woman – Batman
DC Comics
Trading Card – Comic Strip
क्लार्क केंट

क्लार्क केंट डेली प्लेनेट में एक पत्रकार की नौकरी करता है. लोइस लेन और जिमी ऑलसन उसके मित्र है.

Clark Kent - Superman
DC Comics
Trading Card - Comic Strip
Clark Kent – Superman
DC Comics
Trading Card – Comic Strip

अब आप इन्हें पढ़े और इनका आनंद लें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

मार्वल के प्लेइंग कार्ड्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये – एवेंजर्स प्लेइंग कार्ड्स

Marvel Playing Cards
Amazon

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!