70 के दशक के विंटेज ट्रेडिंग कार्ड कॉमिक स्ट्रिप्स (DC Comics) भाग – 2
नमस्कार, एक बार फिर हम लेकर आएं है आप सभी के लिए DC Comics के कुछ ट्रेडिंग कार्ड्स जो की नार्मल ट्रेडिंग कार्ड से बहोत अलग है. 70 के दशक के इन ट्रेडिंग कार्ड्स की ख़ासियत ये थी की इनमें कोई जानकरी ना होकर कॉमिक्स स्ट्रिप बनाई गई है जिन्हें मात्र कुछ फ्रेम्स में समाप्त भी कर दिया गया है. इन्हें पढ़ने का मज़ा भी अलग और इन्हें ब्रेड के साथ फ्री दिया जाता था.
इन ट्रेडिंग कार्ड के विषय में पढ़े इसका भाग 1 – 70 के दशक के विंटेज ट्रेडिंग कार्ड कॉमिक स्ट्रिप्स (DC Comics)
बहरहाल आप लोगों का ज्यादा समय ना लेते हुए पेश है बचे हुए कुछ अन्य कार्ड्स और उनकी जानकारियां –
लोइस लेन
लोइस पेशे से पत्रकार है और डेली प्लेनेट में कार्यरत है. वो सुपरमैन की प्रेयसी भी है.
रॉबिन
रॉबिन ‘बैटमैन’ का साइड किक है. अपराधियों को अपराध करने से रोकना ही उसका मकसद है. रॉबिन के उपर हमारा शानदार आर्टिकल जरुर पढ़े – DC कॉमिक्स में कितने रॉबिन है?
एक्वामैन
एक्वामैन जस्टिस लीग का महत्वपूर्ण सदस्य है और अटलांटिस का युवराज/राजा भी. वार्नर ब्रदर्स की एक्वामैन नामक हॉलीवुड फिल्म को दर्शकों ने अच्छा प्रतिसाद दिया.
बैटमैन
बैटमैन ‘गोथम’ शहर का रखवाला है और जस्टिस लीग के संस्थापकों में से एक. DC Comics के सबसे बुद्धिमान नायकों में से एक. बैटमैन के बारे में पढ़े – बैटमैन
बग्स बनी
वार्नर ब्रदर्स के किस किरदार से शायद ही कोई वाकिफ नहीं होगा, लाइव एक्शन फिल्म से लेकर कॉमिक्स और एनीमेशन में इसका बोलबाला है.
कैट वुमन
गोथम शहर में बैटमैन और रॉबिन के अलावा उनका एक और मददगार है, लेकिन ये किरदार जरा एंटी हीरोइन वाला है एवं इसे हीरों से बेहद प्यार है.
क्लार्क केंट
क्लार्क केंट डेली प्लेनेट में एक पत्रकार की नौकरी करता है. लोइस लेन और जिमी ऑलसन उसके मित्र है.
अब आप इन्हें पढ़े और इनका आनंद लें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
मार्वल के प्लेइंग कार्ड्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये – एवेंजर्स प्लेइंग कार्ड्स