BatmanCollectors ItemComicsDCNoveltySupermanTrading CardWonder Woman

70 के दशक के विंटेज ट्रेडिंग कार्ड कॉमिक स्ट्रिप्स (DC Comics)

Loading

भारत में भी ट्रेडिंग कार्ड छपे है, राज कॉमिक्स ने सबसे पहले ट्रेडिंग कार्ड का परिचय भारतीय कॉमिक्स पाठकों से करवाया, वर्ष 1996 में राज कॉमिक्स विशेषांक के साथ इन्हें फ्री नोवेल्टी आइटम के रूप में दिया जाता, ये पाठक वर्ग में काफी लोकप्रिय था और आज भी लोग इन्हें कलेक्ट करते है. पर मुझे लगता है हमने व्यपारिक परिस्थियों का सही फायदा नहीं उठाया, मतलब जब राज कॉमिक्स लाखों की संख्या में कॉमिक्स छाप रही थी फिर भी किसी बड़े बिस्कुट कंपनी, चॉकलेट कंपनी या अन्य प्रोडक्ट्स की कंपनियों ने उन्हें संपर्क क्यों नहीं किया की आप हमारे प्रोडक्ट्स की भी मार्केटिंग कीजिये? खैर ये सवाल तो राज कॉमिक्स से ही प्राप्त हो सकता है या उन उत्पादक बनाने वाली कंपनियों से!

पर विदेशों में इस तरीके को जबरदस्त ढंग से भुनाया गया और किसी भी वस्तु के साथ इन्हें एक तरीके से फ्री आइटम बना कर बेचा जाता, जैसे आज आप देखेंगे कुछ DC Comics के ट्रेडिंग कार्ड्स जो उन्होंने एक ब्रेड बनाने वाली कंपनी के साथ दिए थे. अब ब्रेड भले ही ना लेना हो लेकिन ट्रेडिंग कार्ड के लिए ब्रेड जरुर खरीदना है, ये बड़ी अच्छी रणनीति है बाज़ार में बने रहने की. भारत में ऐसा कुछ हुआ है, मुझे तो नहीं लगता. बहरहाल आप शौक से इन कॉमिक्स स्ट्रिप्स को पढ़िए, मैंने इन्हें डिजिटली थोडा क्लीन किया है और कोलाज बना दिया ताकि आप लोग इसे अच्छे से पढ़ सके.

ये कॉमिक्स स्ट्रिप्स नेशनल पिरिओडीकल पब्लिकेशन आईएनसी के कॉपीराइट के अंतर्गत आता है जो अब डीसी कॉमिक्स के नाम से भी जानी जाती है, जो की वार्नर ब्रदर्स की सब्सिडरी है. सभी कॉमिक्स स्ट्रिप्स अंग्रेजी भाषा में है, ट्रेडिंग कार्ड्स के साथ कॉमिक स्ट्रिप का कॉम्बिनेशन एक तरीके से डबल धमका है!

कोयोट: रोडरनर के पीछे घूमने वाला पागल, 1993-94 में टीवी पर इसके कार्टून देखे थे, तभी से ये मुझे पसंद है.

वंडर वुमन: वंडर वुमन के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें – वंडर वुमन

सुपरमैन: पृथ्वी का सबसे बलशाली सुपर हीरो, ज्यदा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें – सुपरमैन

जोकर: एक सनकी अपराधी जिसके लिए खून बहाना एक शगल है!

पेंगुइन: गोथम शहर का छंटा हुआ बदमाश, स्मग्लिंग जिसका काम और वो खुद को ‘जेंटलमैन ऑफ़ क्राइम’ कहलवाना पसंद करता है.

रीडलर: बैटमैन को नाकों चने चबवाने वाला खतरनाक अपराधी, इसे अपनी पहेलियाँ सुलझाना पसंद है, खासकर बैटमैन से.

ट्वीटी: ट्वीटी का भी कार्टून आता था टीवी पर, बड़ा ही मजेदार और गुदगुदाता करैक्टर!

उम्मीद है आपको ये कॉमिक्स स्ट्रिप्स पसंद आई होंगी, फिर मिलेंगे इसके अगले भाग में, तब तक के लिए आभार – कॉमिक्स बाइट!

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

2 thoughts on “70 के दशक के विंटेज ट्रेडिंग कार्ड कॉमिक स्ट्रिप्स (DC Comics)

  • Bahut bdhia jankari…aap isi trah hme aur btate rhe.. Shubhkamnaye ?

    • धन्यवाद दीपक जी ??

Comments are closed.

error: Content is protected !!