ComicsNagrajNewsRaj Comics

संयुक्त संस्करण: नागराज, नागराज की कब्र और नागराज का बदला? क्या आप खरीदना चाहेंगे?

Loading

Devershi Sharma
देव

कॉमिक्स बाइट के इस विशेष लेख को संकलित किया श्री देवर्षी शर्मा जी ने. देव जी एक कॉमिक्स कलेक्टर है और कॉमिक्स के प्रति उनका जुनून सोशल मीडिया में साफ़ देखा जा सकता है. वो कॉमिक्स बाइट से जुड़े हुए है और समय समय पर अपनी मूल्यवान राय हमें प्रदान करते रहते है. कॉमिक्स पर उनकी जानकारी और बुद्धिमत्ता बेहद उम्दा है.

Space

संयुक्त संस्करण: नागराज की कब्र और नागराज का बदला (Collectors Edition)

नमस्कार मित्रों, आज बात करेंगे राज कॉमिक्स के किरदार ‘नागराज’ की. जहाँ राज कॉमिक्स के स्टूडियो हेड श्री ‘संजय गुप्ता’ जी ने राज कॉमिक्स के ऑफिसियल ग्रुप में शेयर कर इस बात को सभी पाठकों से पूछा है की अगर उन्हें नागराज के पहले प्रकाशित अंक – “नागराज“, “नागराज की कब्र” और “नागराज का बदला” एक “संयुक्त संस्करण” में देखने को मिलें तो क्या वो उसे खरीदेंगे?

Sanjay Gupta - Raj Comics - Head Of Studio - Nagraj

इस बात के बहुत मायने है क्योंकि हाल ही में राज कॉमिक्स की त्रिफना सीरीज़ ग्लॉसी में रीप्रिंट होकर आई है और सर्वनायक के भी भाग का इंतज़ार सभी पाठकों को है. संयुक्त संस्करण को क्योंकि सिर्फ राज कॉमिक्स के वेब पोर्टल पर ही उपलब्ध कराया जाता है तो अब उम्मीद बंधी है की जल्द ही फिर से वेबसाइट सुचारू रूप से कार्य करेगी.

“एक खास बात ये भी है की शायद ये मौलिक अंक होंगे जो 40 पृष्ठ पर छपे थे और अब जो ग्लॉसी पेपर पर आएँगी.”

राज कॉमिक्स के पाठकों से बात करते हुए संजय सर ने काफी वार्तालाप किया जिस से भविष्य के कार्यकलापों की भी जानकारी प्राप्त हुई –

  • एक पाठक के जवाब में संजय जी ने ये कहा की जल्द ही और भी पुरानी कॉमिक्स आएँगी और आपको और भी रिप्रिन्ट्स देखने को मिलेंगे.
  • एक पाठक को जवाब देते हुए उन्होंने ये भी कहा अब कुछ बड़ा होने वाला है.
  • बंडल कलेक्शन भी जल्द ही अमेज़न पर दुबारा उपलब्ध होंगी.
  • त्रिफना सीरीज़ की पहली कॉमिक्स ‘मृत्युदंड’ भी प्रिंट होने वाली है.
  • इन सभी कॉमिक्स को प्री आर्डर पे लगाया जाएगा और इसकी घोषणा भी जल्द की जाएगी.

नागराज (Nagraj – Raj Comics)

हाल ही में संजय जी ने पत्रिका (मीडिया हाउस) को दिए एक ‘लेख’ पर नागराज और कॉमिक्स पर चर्चा की एवं कई सारे बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक बातें भी की. उन्होंने ये भी कहा की फिल्म निर्देशक कारण जौहर से नागराज के उपर फीचर फिल्म की भी बात चल रही थी जिसमें मुख्य किरदार शायद अभिनेता रणवीर सिंह निभाने वाले थे.

रणवीर सिंह और नागराज
रणवीर सिंह और नागराज

आप उस इंटरव्यू को यहाँ से पढ़ सकते है – पढ़ें

नागराज राज कॉमिक्स का पहला नायक है और इसकी फैन फ़ॉलोइंग लाखों में है, इस किरदार पर आज तक लाइव एक्शन फिल्म नहीं बनी है और ना ही कोई वेब सीरीज़ आई है. हाँ नागराज पर विज्ञापन जरुर बन चुका है जिस पर श्री सोनू सूद जी ने कार्य किया था और कल वो ‘द कपिल शर्मा’ शो में इस बात चर्चा करते भी नज़र आएं. आप इसका ट्रेलर नीचे देख सकते है –

इन सब ख़बरों से एक अच्छी बात ये हो चली है की कॉमिक्स जगत में आगे आने वाले दिनों में ‘राज कॉमिक्स’ की ओर से इन घोषणाओं से काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और कॉमिक्स पाठकों को पढ़ने के लिए कई सारी कॉमिकें भी प्राप्त होंगी. कॉमिक्स की अन्य ख़बरों के लिए जुड़े रहिएगा कॉमिक्स बाइट के साथ, आभार!!

कदम स्टूडियो के आर्ट वर्क से सुसज्जित द एपिक – महाभारत वो भी हिंदी भाषा में – Mahabharta

Yugarambh Premium Edition | Nagraj | Unboxing | Comic Books | Raj Comics By Sanjay Gupta

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

One thought on “संयुक्त संस्करण: नागराज, नागराज की कब्र और नागराज का बदला? क्या आप खरीदना चाहेंगे?

Comments are closed.

error: Content is protected !!