ComicsComics Byte SpecialHistory Of Comics In IndiaNews

विमानिका कॉमिक्स – 15वीं वर्षगांठ (Vimanika Comics – 15th Anniversary)

Loading

शानदार, बेमिसाल 15 साल – विमनिका कॉमिक्स की पनद्रहवीं वर्षगांठ! (Fabulous, Incredible 15 Years – Vimanika Comics Fifteenth Anniversary!)

नमस्कार दोस्तों, भारत में आज के दिन वैसे तो कई कॉमिक्स प्रकाशक आपको नजर आएंगे जो इस क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं और बहुत अच्छा कार्य भी कर रहें हैं लेकिन परिस्तिथियाँ कुछ वर्ष पहले तक बिलकुल भी अनुकूल नहीं थीं। सन 2000 के बाद कई प्रकाशन बंद हो चुके थें और कुछ अपनी जी तोड़ मेहनत एवं गिने चुने कॉमिक बुक आर्टिस्टों की बदौलत संघर्ष जारी रखें हुए थें। लेकिन दौर था बदलाव का! कुछ अलग करने का! एक नए पथ पर चलने का! समय था “विमनिका कॉमिक्स” (Vimanika Comics) के आगमन का। दशक के उत्तरार्ध यानि वर्ष 2008 को “एक यान भारत के गौरवशाली इतिहास से सीधे निकल कर पहुंचा कॉमिक्स के पृष्ठों पर” और फिर जन्म लिया विमनिका कॉमिक्स ने। 17 अप्रैल के दिन ही विमनिका कॉमिक्स की नीवं भारत में पड़ी और पाठकों को ‘अमर चित्र कथा’ के बाद देखने मिला एक शानदार आगमन ‘जहाँ बात हो रही थीं हमारे मातृभूमि के ग्रंथों की, प्राचीन कथाओं की, पुराणों की, देवी-देवताओं की, हमारे पूजनीय भगवानों की!’। पंक्ति में वैसे और प्रकाशन भी थें जिन्होंने सराहनीय प्रयास किए पूर्व में लेकिन पूर्ण रूप से समर्पित सिर्फ ‘विमनिका’ था और आज भी हैं। अपने सहयोगी संस्था ‘कालापानी कॉमिक्स’ (Kaalapani Comics) के माध्यम से इन्होने अन्य वर्गों में भी कई कॉमिक्स प्रकाशित किए।

कॉमिक्स और ग्राफ़िक नॉवेल की दुनिया में आज विमनिका कॉमिक्स एक जाना पहचाना नाम हैं। श्री करण वीर अरोरा ने इसकी स्थापना की और तब से अब तक विमनिका कॉमिक्स ना सिर्फ भारत में अपितु संसार के अलग-अलग कोनों में भी अपना डंका बजा चुकी हैं। उन्होंने आज तक सिर्फ ‘अंग्रेजी’ भाषा में इन्हें प्रकाशित किया हैं जो इनके पहुँच का मुख्य जरिया भी हैं लेकिन कहीं ना कहीं भारत के प्रकाशक होकर हिंदी भाषा में अभी तक इनकी एक भी कॉमिक्स प्रकाशित नहीं होना यहाँ के हिंदीभाषी पाठकों के लिए अन्याय जैसा ही हैं। आशा हैं ‘द राईट आर्डर’ के साथ अब ये जुगलबंदी करके हिंदी भाषा में भी कॉमिक्स यहाँ के पाठकों को जरुर मुहैया कराएंगे। विमनिका कॉमिक्स ने कई पौराणिक कथाओं का एक अद्भुद अनुभव पाठकों को दिया हैं और उम्मीद हैं भविष्य में भी वो इसे जारी रखेंगे। विमनिका कॉमिक्स को उनके पन्द्रहवें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं।

Karan Vir Arora (Vimnika Comics) - Mainak Banerjee (Comics Byte)
Comic Con Delhi 2022
L-R: Karan Vir Arora (Vimanika Comics) and Mainak Banerjee (Comics Byte)
Comic Con Delhi 2022 – Vimanika Comics Booth

अभिनन्दनम् विमनिका कॉमिक्स। जन्मदिवसस्य कोटिश: शुभकामना:।

कॉमिक्स बाइट

विमनिका कॉमिक्स ने फेसबुक के अपने हैंडल पर इस बात की खुशी अभिव्यक्त की और बताया की आने वाले दिनों में पाठकों के लिए उनका पूरा माह उपहारों, प्रतियोगिताओं और रोमांचक प्रस्तावों से भरा होगा, आज ही फॉलो करें विमनिका कॉमिक्स को!

Vimanika Comics
Vimanika Comics

विमनिका कॉमिक्स ने ना सिर्फ ग्राफ़िक नॉवेल और कॉमिक्स में बल्कि मर्चेंटडाइज में भी काफी अच्छी ‘रेंज’ अपने प्रशंसकों की दी हैं फिर चाहे वो टी-शर्ट्स हों या बॉम्बर जैकेट्स या भगवान शिव और प्रभु राम के एक्शन फिगर्स। अपने अनोखें प्रयासों से ही वो आज विदेशों के कॉमिक कॉन में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकें हैं और हमेशा भारत के ही टैलेंट्स को अपने प्रकाशन के माध्यम से कुछ नया सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। बहुत-बहुत शुभकामनाएं ‘विमनिका कॉमिक्स’, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Vimanika Comics | Ramayana | Graphic Novel | Comics Byte Unboxing & Reviews

Vimanika Lord Hanuman Sweatshirt by Vimanika Historical Apparels

Vimanika Lord Hanuman Sweatshirt by Vimanika Historical Apparels
Vimanika Comics Apparel

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!