आईसीयूएफसी प्रस्तुत करता है “कॉमिक कैरेक्टर लीग” (ICUFC Presents “Comics Character League”)
आईसीयूएफसी ‘कॉमिक्स करैक्टर लीग’ – सुपर योद्धाओं के मुकाबले की अनोखी प्रतियोगिता! (ICUFC ‘Comics Character League’ – CCL A Unique Competition Of Super Warriors!)
प्रतियोगिता का नाम सुनकर वैसे कई लोग उल्टे पांव वापस दौड़ पड़ते है पर अगर वह मुकाबला अपने पसंदीदा कॉमिक्स के पात्रों के मध्य हो तो आप स्वयं को उसमें उलझने ने शायद ही रोक पाएंगे। हिंदी कॉमिक्स का सिमटता दायरा अपने पाँव चुपके-चुपके से आगे बढ़ा रहा है, आंकड़ों की बात की जाए तो युवा (जेन ज़ी) और प्रौढ़ (70 के दशक में जन्में) लोग क्रमानुसार, इस विधा से या तो बिलकुल ही जुड़े नहीं या फिर अब उन्हें कॉमिक्स-नॉवेल्स में मनोरंजन एवं आनंद की प्राप्ति नहीं होती। ऐसे समय में एक बड़ा ही सकारात्मक प्रयास नजर आता है जिसे शुरू किया है ‘आईसीयूएफसी‘ (ICUFC) ग्रुप ने, जो आज से लगभग डेढ़ दशक पहले से हिंदी कॉमिक्स की अलख अपने साथ लेकर चल रहा है और आज भी ‘कॉमिक्स करैक्टर लीग‘ (Comics Character League or CCL) के माध्यम से हिंदी कॉमिक्स को लोगों तक पहुँचाने की कोशिश कर रहा है।
आईसीयूएफसी ग्रुप के साथ हाँथ मिलाया है “कोर” (CORE) ग्रुप ने ताकि इस प्रतियोगिता एवं इसके प्रतिभागियों को प्रोत्साहन मिल सके, साथ ही अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भारतीय कॉमिक्स जगत को आज के नए पाठक वर्ग तक पहुँचाने वाले इंफ्लुएंसर ‘सब कुछ सिंह‘ (Sab Kuch Singh) aka “श्री भानु प्रताप सिंह” भी इस बार प्रतियोगिता को अपना सहयोग प्रदान कर रहे है और समस्त टीम के साथ ‘श्री प्रणव शशांक’ (आईसीयूएफसी के व्यवस्थापक एवं संस्थापक सदस्य) भी इससे जुड़े हुए हैं। प्रतियोगिता में कई टीमें है और फ़िलहाल यह अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है।
क्या है कॉमिक कैरेक्टर लीग? (What is Comics Character League – ‘CCL’?)
अगर मैं आपसे कहूं कि आपके बचपन की यादों के अनमोल हिस्से जैसे कि शक्तिमान, नागराज, तौसी, हवलदार बहादुर, रमन, शक्ति जैसे किरदार रोज़ आपस में लड़ रहे हैं, तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? शायद आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी और मन में एक सवाल कि भला काल्पनिक दुनिया वाले और कॉमिक्स, टीवी पर हमारा मनोरंजन करने वाले किरदारों का भला आपस में क्या बैर?
ये “Battles” दरअसल एक ऑनलाइन प्रतियोगिता, कॉमिक्स कैरेक्टर लीग (Comics Character League) का हिस्सा हैं जहां एक क्विज के बाद चुनी गईं 8 टीमों के पास 15 कॉमिक्स से जुड़े किरदार हैं। इन किरदारों में पांच सुपरहीरोज़, पांच सहायक किरदार, और पांच खलनायक होने चाहिए। सभी किरदार चुने जाने के बाद, रोज़ एक मैच होता है जिसमें 2 टीम अपने-अपने किरदार रखती हैं और पब्लिक वोटिंग के आधार पर मैच का परिणाम तय होता है। पहले राउंड में सभी टीम बारी बारी राउंड-रॉबिन फॉर्मेट से 7 मैच खेलती हैं। पहले राउंड के अंत में शीर्ष 4 टीम दूसरे राउंड में प्रवेश करती हैं, वहीं बाकी टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो जाती हैं। साथ ही, किसी मैच में 70% से अधिक वोट पाने पर टीम को एक बोनस अंक मिलता है और अगर टीमों के अंक बराबर हैं, तो औसत वोट प्रतिशत (सभी मैच में मिले कुल वोट का औसत) के आधार पर रैंकिंग तय होती है।
2023 में Indian Comics Universe Fan Club (ICUFC Group) पर मुकेश गुप्ता द्वारा कॉमिक्स करैक्टर लीग की शुरुआत हुई थी, जिसमें उन्हें कुछ अन्य कॉमिक ग्रुप और पेजों का समर्थन भी मिला। पहले सीज़न में प्रहलाद दुबे विजेता और मनोज कुमार गर्ग उपविजेता बने। इसका दूसरा सीज़न यानी कॉमिक्स करैक्टर लीग 2024, 21 जून से शुरू हुआ जो अगस्त के पहले हफ़्ते तक चलेगा। दूसरे राउंड में मोहित शर्मा ज़हन, मोहन लाल मौर्य, मनोज कुमार गर्ग, और रवि यादव पहुंचे हैं। जहाँ फाइनलिस्ट चुनने के लिए एक टाई-ब्रेक मैच का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कुछ प्रतिभागी “खुशी, प्रकाश शर्मा, ऋषभ तिवारी एवं स्मित सिंह राउंड 1 के बाद बाहर हो गए।
सभी प्रतिभागियों, ओर्गानाइज़िंग कमेटी, स्पोंनसर्स, कॉमिक बुक ग्रुप्स और कॉमिक्स प्रशसंकों और समर्थकों को कॉमिक्स बाइट अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है। इस बात से फर्क नहीं पड़ता की इसमें कौन क्या कर रहा है, फर्क इससे पड़ता है कि सब एक साथ संगठित होकर इसे सफलतापूर्वक आयोजित कर रहे है, कॉमिक्स का प्रचार कर रहे है! एकता में शक्ति है और उसी एकता की आज हिंदी कॉमिक्स को भी आवश्यकता है। अंत में इतना ही कहूँगा की कुछ अच्छा पढ़ें, कॉमिक्स पढ़ें! आभार – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़ें: इंडियन कॉमिक्स यूनिवर्स फैन क्लब के ब्लॉग में और भी बहुत कुछ!
टीम 5, कृपया मेरा नाम सुमित सिंह के बजाय स्मित सिंह कर दीजिए
Okay Smith Ji