BhediyaComic BookComicsDogaNewsRaj Comics

स्पेशल बेस्ट सेलर सेट 4 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Special Best Seller Set 4 – Raj Comics by Manoj Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स का धमाका – स्पेशल बेस्ट सेलर सेट 4 में डोगा और कोबी-भेड़िया की जोड़ी! (Raj Comics Dhamaka – Doga and Kobi-Bhedia duo in Special Best Seller Set 4!)

अगर आप भारतीय कॉमिक्स के असली दीवाने हैं, तो यह सेट आपके लिए ही बना है! राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता लेकर आए हैं स्पेशल बेस्ट सेलर सेट 4, जिसमें मौजूद है एक्शन, थ्रिल, बदला और दमदार डायलॉग्स की भरमार। इस सेट की खास बात है – कोबी भाई श्रृंखला, जो डोगा और कोबी-भेड़िया की जोड़ी को एक साथ लेकर आती है। भेड़िया और डोगा का यह बेस्टसेलर सेट 20 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

Special Best Seller Set 4 - Raj Comics By Manoj Gupta
Special Best Seller Set 4 – Raj Comics By Manoj Gupta

🦸‍♂️ कोबी भाई श्रृंखला (Kobi Bhai Series) – डोगा और कोबी का दोहरा कहर

इस खास सीरीज में शामिल हैं:
  1. कोबी भाई
  2. एक म्यान दो तलवार
  3. गैंगवार

ये तीनों कॉमिक्स एक 2-इन-1 पैकेज की तरह हैं – डबल पावर, डबल एक्शन! मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर डोगा और कोबी की संयुक्त आक्रमण। इस श्रृंखला में हास्य है, एक्शन है और दो महानायकों का टकराव भी है।

Gangwar - Raj Comics - Doga & Bhediya
Gangwar – Raj Comics – Doga & Bhediya

📚 सेट में शामिल सभी कॉमिक्स:

#कॉमिक टाइटलपृष्ठमूल्य
1कोबी बजाए बाजा64₹200
2कोबी भाई64₹200
3एक म्यान दो तलवार64₹200
4गैंगवार64₹200
5बारूद पुत्र डोगा80₹225
6आई हेट डोगा64₹200
7गोली नंबर दस56₹200
8मैं भी पुलिसवाला64₹200

🎁 पूरे सेट के साथ मिलेगा एक फ्री डोगा स्टैंडी! इस सेट में आपको मिलेंगे आर्टिस्ट मनु जी, नरेश कुमार जी और धीरज वर्मा जी के बनाए आर्टवर्क जो इसे और भी विशेष बनाता है।

Goli Number Dus - Raj Comics - Doga
Goli Number Dus – Raj Comics – Doga

स्पेशल बेस्ट सेलर सेट 4, न केवल एक शानदार कलेक्शन है, बल्कि यह भारतीय कॉमिक्स की उस सुनहरी विरासत को भी सलाम करता है जो आज भी पाठकों के दिलों पर राज कर रही है। खासकर कोबी भाई सीरीज डोगा फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
तो देर किस बात की? इस सेट को तुरंत ऑर्डर करें और डोगा-कोबी की जोड़ी के साथ जुड़ें इस गैंगवॉर में! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: महायुद्ध – नागराज – राज कॉमिक्स समीक्षा (Mahayudhha – Nagraj – Raj Comics Review)

Raj comics by sanjay gupta | Rakt Rakshak | Rakt Rakshak Shrinkhla | Kayar, Haath Aur Hathiyaar, Mara Gaya Doga, Marenge Doga Ke Dushman, Deadline, Mrityudata, Trombay Trick, Doga Ko Gado|Hardbound

Raj-Comics-By-Sanjay-Gupta-Rakt-Rakshak-Shrinkhla-Doga
Raj Comics By Sanjay Gupta – Rakt Rakshak Shrinkhla Doga
Raj Comics – Bhokal – Maharavan Series | Comics Byte Unboxing and Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!