नागराज: भारतीय सुपरहीरो का जन्मदिन और उसके अटूट इरादों की गाथा (Nagraj: Celebrating the Indian Superhero’s Birthday and His Unwavering Legacy)
नागराज: आतंकवाद का काल, सत्य और न्याय का प्रतीक। राज कॉमिक्स का यह महानायक आज भी लाखों दिलों पर राज करता है। (Nagraj: The End of Terror, A Symbol of Truth and Justice. This Raj Comics legend continues to reign in the hearts of millions.)
आज हम भारतीय कॉमिक्स एवं राज कॉमिक्स के महानायक नागराज (Nagraj) का जन्मदिन मना रहे हैं। नागराज सिर्फ एक काल्पनिक पात्र नहीं, बल्कि आतंकवाद और अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले करोड़ों दिलों की धड़कन है। महादेव के भक्त, नागराज को गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद प्राप्त है, जिनकी कृपा से वह हर चुनौती से पार पा लेता है। इसके अलावा उसे देव कालजयी का आशीष और चमत्कारी शक्तियों से भरे नागफनी सर्पों का उपहार भी मिला है जिनमें असाधारण चमत्कारी शक्तियाँ होती हैं। नागराज विश्व आतंकवाद का दुश्मन है, और चाहे आतंक कहीं भी हो, वह उसे खत्म करने के लिए वहाँ जरूर पहुँचता है।

नागराज ने असम में बुलडॉग, गोवा में सर रॉबर्ट, अमेरिका में विलियम, अफ्रीका में थोडांगा, मिस्र में फ़ाराओ तूतनखामेन, यूरोप में डॉन, जापान में कोया कोया हिताची, और अरब में यूसुफ़ बिन अली खान जैसे शक्तिशाली माफिया और खतरनाक खलनायकों का अंत किया है। इतना ही नहीं, नागराज ने कई खूनी कबीले, तस्कर, ढोंगी बाबा, इच्छाधारी सर्प और क्राइम किंग जैसे अपराधियों को भी हराया है। वह परालौकिक शक्तियों से लड़ा है, असुरों को मात दी है, एलियनों के खिलाफ विजय प्राप्त की है और यहाँ तक कि डायनासोरों को भी हरा चुका है। नागराज ने तांत्रिकों और दुष्ट वैज्ञानिकों को अपने बल, बुद्धि, और शौर्य से हराया है।

Art by Pratap Mullick
उसकी वीरता की कहानियाँ राज कॉमिक्स के प्रशंसकों को हमेशा प्रेरित करती हैं एवं आगे भी करती रहेंगी।
नागराज की वीरता पर कुछ पंक्तियाँ:
नागों का स्वामी, अपराधियों का काल,
मैनाक
महादेव का भक्त, सदा बना मिसाल।।”

भारत के इस महानायक का आज जन्मदिन है और नागराज और राज कॉमिक्स के सभी प्रशंसकों को इस सुपरहीरो के जन्म की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस किरदार के अटल इरादे और सत्य के पथ पर चलने की अटूट आस्था इसे किसी भी मनुष्य से ऊपर उठाती है। नागराज के दिखाए हुए पथ पर चलें और एक बेहतर समाज का निर्माण करें। कानून का पालन करें और जब विपरीत परिस्थितियाँ सामने आएँ, तो शांत मन से सोचें कि कैसे देश के रक्षकों को इसकी जानकारी दी जाए। अवसर आने पर न घबराएँ, और वीरता के साथ बुराइयों का प्रतिकार करें। नागराज एक सच्चा देशभक्त है, आप भी कॉमिक्स और उनकी कहानियों से प्रेरणा लेकर अपने देश का मान और गौरव बढाएं। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़े: नागसम्राट ‘नागराज’ को जन्मदिन शुभकामनाएं (Happy Birthday To Nagsamrat ‘Nagraj’)

Buy: Nagraj Complete Set of All 32 General Comics
