Baal PatrikaynCharacter BioChitrabharti KathamalaChocolate MagazineComics

मानसपुत्र

Loading

नमस्कार दोस्तों आज फिर हम हाज़िर है एक विंटेज किरदार के साथ जिसका नाम है “मानसपुत्र”. अस्सी के दशक में चित्रभारती कथामाला में मानसपुत्र की कॉमिक्स छपी थी जिसकी संख्या #49 थी और उसका नाम था – ‘महामाया की तलवार’ उसके बाद वो वापस ‘ब्लैक होल’ नामक कॉमिक्स में दिखाई दिया जिसकी संख्या थे #61, लेकिन मानसपुत्र पाठकों से पहले ही मुखातिब हो चूका था बाल पत्रिका ‘चॉकलेट’ के जरिये. चॉकलेट मैगज़ीन में मानसपुत्र की छोटी कहानियाँ प्रकाशित होती थी और इसके रचियता थे ‘सुपर कमांडो ध्रुव’ के जनक श्री अनुपम सिन्हा जी. मेरी मानसपुत्र से मुलाकात अनुपम सर के द्वारा ही हुई, उनके फेसबुक पेज – “करैक्टर्स क्रिएटेड बाय अनुपम सिन्हा” में. मानसपुत्र अनुपम जी ने काफी पहले बनाया था, इसलिए इसके किरदारों में आपको ध्रुव के पुराने कॉमिक्स के करैक्टर और लुक-अ-लाइक दिख सकते है(जैसे रोबोट क्रमांक 4 आपको रोमन हत्यारा से मिलता दिखाई पड़ेगा). चित्रभारती के पब्लिशर्स थे एस चाँद ग्रुप, कभी सोचा नहीं था मैंने की इंजीनियरिंग में “बी एल थरेजा और आर एस अग्रवाल” की पुस्तकों को पढने के बाद एक अरसा बीत जायेगा और आज फिर मैं एस चाँद के किताब के बारे में लिख रहा हूँ लेकिन ये मेरी पसंदीदा किताबों में से है इसमें कोई शक नहीं!

आर्टवर्क: अनुपम सिन्हा
साभार: चित्रभारती कथामाला

मानसपुत्र एक संस्कृत शब्द है, भारतीय देवता ब्रम्हा जी के 16 पुत्र थे और एक पुत्री. इन सभी का जन्म “मन” से हुआ था, सीधे शब्दों में कहे तो “मन से जन्मे पुत्र” या “मन-पुत्र”.

मानसपुत्र पृथ्वी का ही एक साहसी, बुद्धिमान और शक्तिशाली नवयुवक है “मानसपुत्र ‘सर्व-शक्तिमान मस्तिष्क’ का दत्तक पुत्र है. जब भी मानसपुत्र मुसीबत में फंसता है, ‘सर्व-शक्तिमान मस्तिष्क’ उसको आश्चर्यजनक शक्तियों से युक्त कर देता है. मानसपुत्र सत्य और न्याय का रक्षक है और समाज के दुश्मनों के लिए काल के समान है”

– अंश (महामाया की तलवार)
आर्टवर्क: अनुपम सिन्हा
साभार: चॉकलेट बाल पत्रिका

मानसपुत्र के मित्र:

  • स्वप्ना – हिंदुस्तान के राष्ट्रपति की अत्यंत रूपवान पुत्री, स्वप्ना रूपसी होने के साथ साथ वीर एवं बुद्धिमान भी है, ये मानसपुत्र के घनिष्ठ मित्रों में से एक है
  • मंत्रेश्वर – मान्त्रिक शक्तियों और जादूगरी के महारथी, इसकी पत्नी होरा और ये मंत्र शक्तियों द्वारा असंभव को भी संभव करके दिखा सकते है.

मानसपुत्र के दुश्मन:

  • सम्राट तारक – ये तारक मंडल के शासक है और असंख्य सभ्यताओं के पालनहार भी. ये वीर एवं बलशाली है. अगर कुछ पाना हो तो ये उसे प्राप्त करने में एड़ी-चोटी का जोर लगा देते है.
  • रक्तासुर – मानसपुत्र का कट्टर दुश्मन, स्वप्ना से विवाह करना ही इसकी प्राथमिकता थी. ये असुरलोक का युवराज है एवं वहां पर अपने पिता युद्धासुर के साथ शासन करता है.

महामाया की तलवार: ब्रह्मांड का असीम विस्तार, ये अंतहीन दूरी और फैलाव. कहते है ये महामाया की कृपा है एवं उनकी रची गयी सृष्टि, उनके बेहिसाब ताकत और शक्तियों का नतीजा है ‘महामाया की तलवार’, इस तलवार के धारक को ढूँढ़ने के लिए होती है एक अद्भुद प्रतियोगिता और इसके विजेता को मिलेगी – ‘महामाया की तलवार’.

मानसपुत्र की कॉमिक्स स्ट्रिप जो चॉकलेट में छपती थी या कॉमिक्स जो चित्रभारती के अंतर्गत छपी, इन सबका प्लाट स्पेस और साइंस फिक्शन पर आधारित होता था, मानसपुत्र अपने मित्रों के साथ इन ब्रह्मांड के अपराधियों का खात्मा करता था और पृथ्वी को किसी भी बड़े संकट से बचाने में आगे रहता, अब आपको समझ आया की ‘कैप्टेन’ का साइंस इतना मजबूत क्यों है. अतीत से निकल कर मानसपुत्र से मिलना आप लोगों को कैसा लगा हमें जरुर बताइयेगा, आभार – कॉमिक्स बाइट!

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!