Comic BookComicsMoviesNewsRaj ComicsSuper Commando Dhruv

क्या आर्यन खान लेकर आ रहे हैं सुपर कमांडो ध्रुव? (Is Aryan Khan bringing Super Commando Dhruv?)

Loading

90 के दशक के बच्चों का सपना होगा पूरा, क्या सुपर कमांडो ध्रुव अब बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे? (A Dream Come True for 90’s Kids, Is Super Commando Dhruva Finally Coming to the Big Screen?)

Super Commando Dhruv Movie By Aryan Khan - EPICXCINEMA
Super Commando Dhruv Movie By Aryan Khan – EPICXCINEMA

बॉलीवुड और राज कॉमिक्स का मिलन? (Bollywood meets Raj Comics?)

क्या आर्यन खान अब उस ख्वाब को हकीकत में बदलने जा रहे हैं, जिसे नब्बें के दशक की पीढ़ी अब तक अपने दिल में संजोए बैठी है?
फ़िल्म गलियारों में चर्चा तेज़ है एवं “बैड** ऑफ़ बॉलीवुड” से अपनी अलग पहचान बनाने वाले आर्यन खान अब एक देसी सुपरहीरो यूनिवर्स की ओर रुख कर सकते हैं।

The Badass Of Bollywood - Aryan Khan - Netflix
The Badass Of Bollywood – Aryan Khan – Netflix

सोशल मीडिया और रेडिट थ्रेड्स पर लगातार यह चर्चा हो रही है कि आर्यन खान जल्द ही राज कॉमिक्स के साथ हाथ मिला सकते हैं। इन अफ़वाहों के अनुसार, बातचीत इतनी आगे बढ़ चुकी है कि बस अंतिम औपचारिकताओं का इंतज़ार है। अगर सब कुछ तयशुदा योजना के मुताबिक चला, तो आर्यन खान सुपर कमांडो ध्रूव को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी में हैं और इस रोल के लिए अभिनेता ‘लक्ष्य लालवानी’ का नाम सबसे आगे चल रहा है। हालाँकि हमारा मानना है कि अभिनेता ‘विद्युत जामवाल’ इस रोल में ज्यादा फिट बैठते क्योंकि वह कई मार्शल आर्ट्स और अक्रोबैटिक कलाओं में पारंगत है, लेकिन वह तो अब हॉलीवुड की ‘स्ट्रीट फाइटर’ फिल्म में व्यस्त है! लक्ष्य ने ‘किल’ फिल्म में घातक एक्शन किया है जो शानदार था, हो सकता है वो ही आर्यन की पहली पसंद बने।

पढ़े: फिल्म समीक्षा – किल (Movie Review – KILL)

रिपोर्ट्स यह भी इशारा करती हैं कि इस प्रोजेक्ट का टीज़र जनवरी 2026 में रिलीज़ किया जा सकता है। हालांकि, अब तक किसी भी आधिकारिक स्रोत या स्टूडियो ने इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है।

राज कॉमिक्स क्रिएटर्स का क्या कहना है? (What do Raj Comics creators have to say?)

हिंदुस्तान टाइम्स, मिड-डे, जागरण और कई अन्य मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, राज कॉमिक्स के को-क्रिएटर मनोज गुप्ता ने कहा—

हम नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव के लिए तीन फ़िल्मों की डील के आखिरी स्टेज पर हैं। साल 2026 के आखिर में इन फ़िल्मों की शूटिंग स्टार्ट हो सकती है। हालांकि मैं किसी एक्टर, डायरेक्टर या स्टूडियो की पुष्टि नहीं कर सकता।”

इस बयान ने फैंस की उम्मीदों को और हवा दी है। ऐसा लगता है कि राज कॉमिक्स सिनेमैटिक यूनिवर्स (RCU) की शुरुआत अब ज्यादा दूर नहीं।

सुपर कमांडो ध्रुव कौन हैं? (Who is Super Commando Dhruv?)

सुपर कमांडो ध्रुव, राज कॉमिक्स का वह नायक है जिसे श्री अनुपम सिन्हा ने 1987 में बनाया था। ध्रुव की पहली कॉमिक्स थी – “प्रतिशोध की ज्वाला” और उसके बाद वो कारवां आज भी चार दशकों के बाद तक लगातार चल रहा है। ‘मिलेनियल’ कहे जाने वर्ग के सभी लोग इस नाम से कभी ना कभी रूबरू ज़रूर हुए होंगे।

Super Commando Dhruv - Raj Comics

वो बिना किसी सुपरपावर के भी एक जीनियस कमांडो, कलाबाज़ और रणनीतिक योद्धा हैं। वो अपनी बुद्धि, हिम्मत और साहस से अपराधियों और सुपरविलेन को मात देता है। 90s के दशक में बच्चों से लेकर युवाओं तक हर कोई ध्रुव का फैन था एवं ‘नागराज और ध्रुव’ की जोड़ी को कॉमिक्स जगत का डायनेमिक डुओ कहा जाता था। अगर ये दोनों किसी फिल्म में साथ नजर आएं तो आप यकीन मानिए दर्शक सिनेमा हॉल की ओर अपने आप खिंचे चले आएंगे।

पहले भी उठी थी कॉमिक्स पर फिल्में बनाने की कोशिशें (There have been attempts to make films based on comics before.)

यह पहली बार नहीं है जब राज कॉमिक्स के किसी कैरेक्टर पर फ़िल्म बनाने की चर्चा हुई हो। साल 2012 में खबरें आई थीं कि अनुराग कश्यप डोगा पर फ़िल्म बनाने वाले हैं और उन्होंने कुणाल कपूर को कास्ट किया था। मगर वो प्रोजेक्ट कभी आगे नहीं बढ़ पाया और क्रिएटिव मतभेद को इसकी वजह बताया गया, हालाँकि अनुराग की बॉम्बे वेलवेट फिल्म का बुरी तरीके से फ्लॉप होना भी इसके मुख्य कारणों में से एक रहा। ‘भावेश जोशी’ से उसी विजिलांटे पात्र को स्क्रीन पर लाया गया पर वो डोगा वाला जादू उसमें ना के बराबर था, फिल्म मगर बुरी नहीं थी। शोर्ट फिल्म के नाम पर राज कॉमिक्स खुद मुंबई का रखवाला (डोगा) और ‘द अलायन्स’ (सुपर कमांडो ध्रुव, डोगा) रिलीज़ कर चुकी है।

Actor Shubham Matta As Super Commando Dhruv
Actor Shubham Matta As Super Commando Dhruv – The Alliance (Short Movie)

इसके बाद भी कई बार चर्चाएं चलीं —
करण जौहर और रणवीर सिंह का नागराज प्रोजेक्ट हो या फिर शक्तिमान मूवी की घोषणा, हर बार फैंस को उम्मीद मिली, लेकिन कुछ ठोस नतीजा सामने नहीं आया। याली ड्रीम क्रिएशन्स की ‘द विलेज’ ओटीटी तक ही सीमित रह गई, ‘रक्षक’ की बस घोषणा हुई और सुपरहीरो वर्ग में फिल्मों की उम्मीद एक लंबे इंतज़ार में तब्दील हो गई। क्या आर्यन वाकई लक्ष्य के साथ इसे बना पाएंगे?

वास्तविकता: बज्ज या सच? (Reality Check: Buzz or Truth?)

इस बार की खबर का श्रेय जाता है ‘EpicXCinema’ नामक एक मीडिया पोर्टल को, जिसने सबसे पहले यह खबर रेडिट में प्रकाशित की।
इसके बाद यह खबर कई बड़े मीडिया हाउसेज़ और सोशल प्लेटफ़ॉर्म्स पर आग की तरह फैल गई।

हालांकि अभी तक राज कॉमिक्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ना ही सुपर कमांडो ध्रुव के क्रिएटर श्री अनुपम सिन्हा जी ने इस खबर पर अपनी कोई राय प्रकट की है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि अगर यह प्रोजेक्ट सच में बनता है, तो शायद राज कॉमिक्स के सभी ओनर्स एक साथ आकर काम करें, जो फैंस के लिए बेहद सुखद होगा क्योंकि राज कॉमिक्स के आज तीन अलग-अलग धड़े है जिनमें कई लीगल एंगल शामिल है। शायद ही किसी न्यूज़ मीडिया हाउस ने इस बात पर विचार किया होगा!

Phata Poster Nikla Hero - Super Commando Dhruv - Raj Comics
Phata Poster Nikla Hero – Super Commando Dhruv – Raj Comics

मगर आज के ए आई (AI) और सोशल मीडिया के दौर में जब हर कोई जल्दी में खबरें फैलाता है, कई बार कॉमिक्स के नाम, कैरेक्टर या प्रकाशक तक गलत लिख दिए जाते हैं। एक मशहूर मीडिया में ‘राज कपूर कॉमिक्स’ लिख दिया वहीं किसी ने सुपर कमांडो ध्रुव को साईक्लोन ग्रह का निवासी बता दिया, ऐसी-ऐसी कॉमिक्स के नाम लिखें जो कभी राज कॉमिक्स ने प्रकाशित ही नहीं किए, ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि खबर में कितनी सच्चाई है।

फिलहाल यह सिर्फ़ एक ‘बज्ज’ है जिसकी असली सच्चाई तभी सामने आएगी जब कोई आधिकारिक घोषणा होगी।”
तब तक के लिए, “मन बहलाने को ख़याल अच्छा है ग़ालिब!”

अगर यह खबर सच निकलती है, तो यह सिर्फ़ एक फिल्म नहीं बल्कि भारतीय पॉप कल्चर के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ साबित होगी।
आर्यन खान, राज कॉमिक्स और सुपर कमांडो ध्रुव, यह तीनों नाम मिलकर वह जादू कर सकते हैं जिसकी गूंज बॉलीवुड से लेकर हर कॉमिक बुक फैन के दिल तक पहुंचेगी। बस भगवान से यही प्रार्थना है की आज, कल या भविष्य के दिनों में राज कॉमिक्स के प्रशंसकों को राज कॉमिक्स यूनिवर्स के पात्रों के उपर प्रस्तुत सुपरहीरो जॉनर में फ़िल्में जरुर देखने को मिले। मार्वल और डीसी की कॉमिक्स बेस्ड फिल्मों का एक अलग वर्ग है इसलिए अब समय है अपने देसी सुपरहीरो यूनिवर्स का! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: हैप्पी बर्थडे सुपर कमांडो ध्रुव (Happy Birthday Super Commando Dhruv)

Super Commando Dhruva Digests by Raj Comics (RCSG) | Comics Byte Unboxing and Reviews

Raj Comics | Back To Raj Comics Super Commando Dhruva Set-1

 Back To Raj Comics Super Commando Dhruva Set-1
Raj Comics Super Commando Dhruva Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!