हीरोज यूनाइटेड: फॉल ऑफ़ कोरोना
नमस्कार मित्रों आज बात करेंगे कोरोना से त्रस्त इस दुनिया को सुपर हीरोज कैसे बचाते है. मैंने हाल ही इतना इम्प्रेसिव कुछ नहीं देखा, इस महामारी के कारण पूरी दुनिया रुकी हुई है, मार्वल ब्लैक विडो की भी डेट खिसक कर नवम्बर जा पहुंची है और घरों में बैठ कर हम लोग भी लॉक डाउन हो गए है तो इस बोरियत में भी कोई तड़का तो बनता है ना, भई दाल तो सादी भी अच्छी लगती है पर मसाले और तडके से जो स्वाद निखरता है, भई क्या कहने. ये विडिओ भी मान लीजिये वही तड़का है!
बहरहाल आज बात होगी एक यूट्यूबर ‘माइटी रैकून’ की, वैसे मैंने इनके पहले भी कई वीडियोस देखे है पर इस बार शायद कोरोना के कारण फील ही कुछ अलग है. इन्होने हाल ही में एक विडियो डाला है जिसका नाम है “हीरोज यूनाइटेड: फॉल ऑफ़ कोरोना वायरस”. यकीं जानिए 11 मिनिट के इस विडियो ने वो फील कराया जैसे अवेंजेर्स की कोई अगली फिल्म श्रृंखला हो! लेकिन उसमे भी ट्विस्ट ये की यहाँ पूरे मल्टीवर्स की बात हो रही है, क्या आप अभी भी नहीं समझे? चलिये आपको थोड़े विस्तार से समझाते है.
प्लाट
टीवी पर एक फिल्म चल रही है जहाँ वायरस अपना आतंक फैला रहा है. निक फ्यूरी टीवी ऑफ़ कर देता है है और फोन घुमाता है, क्योंकि उसे पता है ये कोई फिल्म नहीं है, ये कडवी सच्चाई है और समय है सभी सुपर हीरोज को एकजुट करने का.
किरदार
- आयरन-मैन
- स्पाइडर-मैन
- कैप्टेन अमेरिका
- थोर
- हल्क
- डेडपूल
- वोल्वोरिन
- सुपरमैन
- बैटमैन
- एक्वामैन
- वंडर वीमेन
- फ़्लैश
- द प्रोफेसर एंड थे किड
- जॉन सेना
- जॉन विक्क
- मिस्टर इनक्रेडिबल
- टीनेज म्युटेंट निंजा टर्टल
- साईंतामा + (माँगा करैक्टर)
- गोकू
- सोनिक
- टर्मिनेटर
- शैगी
इतनी लम्बी चौड़ी लिस्ट देखकर आप भी सोच रहें होंगे की कहीं ये कोई मजाक तो नहीं पर यकीकन ये एक शानदार सच्चाई है, एक भारतीय की सोच है तो लगा काश अपना नागराज भी होता इनमे तो मज़ा ही आ जाता. (खैर आयरन-मैन भी अपना पसंदीदा है)
कहानी
आयरन-मैन सबका नाम बारी बारी से चेक करता है, उपर लिखे गए सारे किरदार आपको यहाँ पर दिखाई पड़ेंगे, डेडपूल और जॉन सेना आपको हँसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इस यूनिवर्स का बैटमैन मुसुकरता भी है. बाद में प्रोफेसर और उनके साथ का लड़का सबको इस महामारी से बचने का उपाय बताते है, क्योंकि ये वायरस पूरे विश्व में फैला है तो सभी सुपर हीरोज की अलग अलग टीम बनती है और इन सभी टीम वालों को अपनी अपनी जगह पहुँच कर किसी ऊँची जगह से एक साथ बंदूक का वार कर करना है आकाश की तरफ मुंह करके, ताकि एक द्रव्य जो इन बंदूकों में भरा है, पृथ्वी के उपरी वातावरण में जाकर इसे शुद्ध कर सके…लेकिन ये इतना आसान कहाँ, अलग अलग लोकेशन पर कोरोना की कई टुकडियां उनका इंतज़ार कर रही है, लगभग सभी हीरोज का एक्शन आपको यहाँ देखने को मिलेगा. फाइनली फिर क्या होता है? इसके लिए आपको इस 11 मिनिट की मूवी को देखना ही होगा (आप इसे मिस नहीं कर सकते).
अगर फैन मेड में ऐसा कुछ देखने को मिले तो क्या ही कहने, इस विडियो को आप बिलकुल भी मिस ना करें, कोरोना से जंग में कौन विजयी हुआ जानने के लिए विडियो देखिये और हमे बताइए कमेंट सेक्शन में की आपको ये कैसा लगा.
माइटी रैकून की जानकारी के नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कीजिये और उन्हें फॉलो कीजिये, इस पोस्ट का चित्र साभार भी माइटी रैकून जी को ही जाता है.
- यू ट्यूब: माइटी रैकून
- इस्न्ताग्राम: एम रैकून
- फेसबुक: सर्हून सरल
विडियो के अंत में जो रियललाइफ सुपरहीरोज है उनको कृतज्ञता दर्शायी गई है, जैसे डॉक्टर्स के टीम, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, किराना एवं डिलीवरी कर्मी, मीडिया एवं सभी अन्य कोरोना वारियर्स जो इस मुहीम से जुड़े हुए है. उन सभी वीर योद्धाओं को कॉमिक्स बाइट का सलाम है!
अगर आप भी इस जंग में भाग लेना चाहते है तो लिख भेजिए या बना डालिए कुछ कोरोना का विरुद्ध और इस्तेमाल करें हैशटैग #ComicsAgainstCorona (अधिक जानकारी – कॉमिक्स अगेंस्ट कोरोना पर) कॉमिक्स बाइट आपके पोस्ट को भी अपने वेबसाइट पर सम्मान पूर्वक प्रदर्शित करेगी, आभार – कॉमिक्स बाइट!