ComicsFiction ComicsNews

फिक्शन कॉमिक्स सेट 19 प्री-आर्डर (Fiction Comics Set 19 Pre-Order)

Loading

फिक्शन कॉमिक्स के नए सेट का प्री-ऑर्डर! (Fiction Comics’s Pre-Order Of The New Set!)

फिक्शन कॉमिक्स की एक खासियत यह भी है की उन्होंने चुपचाप 18 कॉमिक्स सेट रिलीज़ कर दिए और अपना एक सुपरहीरो यूनिवर्स भी बना डाला जहाँ आपको नायक/नायिकाओं के अलावा हॉरर, सस्पेंस, कॉमेडी, जीवनी और माइथोलॉजी की शैली भी देखने को मिलेगी, इनका कार्य ठीक वैसा ही है जैसे फिक्शन द्वारा एक पूर्व प्रकाशित कॉमिक्स और वर्तमान की श्रृंखला का जिसका नाम है ‘साइलेंट शॉक’। फ़िलहाल उनके द्वारा सेट 19 के प्री-आर्डर की घोषणा हो चुकी है जिसे 25 नवम्बर के बाद उपलब्ध करवाया जाएगा। बीते कुछ वर्षों में फिक्शन कॉमिक्स ने अपना एक अलग फैन बेस तैयार किया है और पाठक उनके प्रकाशन से जुड़ी कोई भी जानकारी सीधे उनके सोशल मीडिया पेज पर जाकर प्राप्त कर सकते है। – संपर्क करें: फिक्शन कॉमिक्स!

Fiction Comics Set 19 - Pre Order
Fiction Comics Set 19 – Pre Order

सेट 19 निम्नलिखित कॉमिक्स आने वाली हैं –

  • कुंभकर्ण (पृष्ठ 32, मूल्य 200/-)
  • ब्लैक मास्क (पृष्ठ 28, मूल्य 180/-)
  • काकोली (भाग्यवीर भूताल) (पृष्ठ 28, मूल्य 180/-)
  • साइलेंट शॉक (पृष्ठ 20, मूल्य 140/-) – 18+ वर्ष के पाठकों के लिए उपयुक्त *

पाठक दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें (8962550814) और अपने ओर्डर फिक्शन कॉमिक्स को प्रेषित करें एवं आप उन्हें वाट्सएप्प करके भी और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

फिक्शन कॉमिक्स सेट 19 कवर्स (Fiction Comics Set 19 Covers)

Fiction Comics Set 19 - Kumbhkaran
Fiction Comics Set 19 – Kumbhkaran
Fiction Comics Set 19 - Black Mask
Fiction Comics Set 19 – Black Mask
Fiction Comics Set 19 - Kakoli - Bhagyaveer Bhootal
Fiction Comics Set 19 – Kakoli – Bhagyaveer Bhootal
Fiction Comics Set 19 - Silent Shock - Some Stories Don't Need Words
Fiction Comics Set 19 – Silent Shock – Some Stories Don’t Need Words

Nagraj | Tausi | Sarpkaal | Paperbacks | Raj Comics | Comics Byte Unboxing

The Batman Box Set

The Batman Box Set

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!