BatmanComicsDCJustice LeagueNews

DC FanDome (डीसी फैनडोम)

Loading

मित्रों DC Comics लेकर आई है एक मेगा इवेंट जिसका नाम है DC FanDome. ये एक ग्लोबल इवेंट है जहाँ पर दुनिया भर के कॉमिक्स फैन इकठ्ठा होंगे और भिन्न भिन्न श्रेणियों में चर्चा होगी जिनमें वार्नर ब्रदर्स की आगामी आने वाली फिल्मों, टीवी सीरीज, वेब सीरीज, विडियो गेम्स और कॉमिक्स पर कई लोग पैनल बनाकर प्रशंसकों, कॉमिक्स पाठकों और दर्शकों से आमने सामने वार्तालाप करेंगे.

DC FanDome - Online Event - DC Comics

लेकिन जरा रुकिये क्योंकि यह इवेंट कही शहर में आयोजित ना होकर डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 24 घंटे तक लगातार चलेगा और यहाँ पर कोई ना कोई पैनल हमेशा लाइव रहेगा. तैयार हो जाइये DC Comics फैन्स, एक यादगार इवेंट 22 अगस्त को आपका इंतज़ार कर रहा है.

लेकिन ये होगा कहाँ?……….जी उसका जवाब है ये वेबसाइट – DC FanDome

अपना नाम, ईमेल और पासवर्ड सेलेक्ट कर आप अपने अकाउंट को एक्टिव कर सकते है और DC FanDome के शानदार इवेंट का आनंद भी उठा सकते है.

द बैटमैन फिल्म का नया ‘लोगो’ और बैटमैन का आर्टवर्क ‘जिम ली’ के द्वारा

DC FanDome

यहाँ पर आपको कई टैब मिलेंगे जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है –

हॉल ऑफ़ हीरोज – DC FanDome का मुख्य आकर्षण. यहाँ पर पूरा शेड्यूल उपलब्ध है. आप बस उसे अपने + के बटन पर क्लिक करके जोड़ लें एवं आने वाली फिल्मों, टेलीविज़न सीरीज़, गेम्स और अन्य सभी नई सामग्री को देखने वाले पहले दर्शक बनें.

वाचवर्स – यहाँ पर आपको DC से जुड़े कई वाकये और किस्से चाहे वह नवीनतम पैनल हो, एक्सक्लूसिव वर्ल्ड प्रीमियर स्क्रीनिंग हो या पहले कभी न देखी गई फुटेज हो, DC टीवी सीरीज, फिल्मों, होम एंटरटेनमेंट, गेम्स की दुनिया के कलाकारों, रचनाकारों और BTS, सब कुछ देखने को मिलेगा. आप यहाँ आकर खो जायेंगे.

किड्सवर्स – टीन टाइटन्स टॉवर का अन्वेषण करें, DC सुपर हीरो गर्ल्स के स्वीट जस्ट कैफे का दौरा करें, बैटकेव के लिए अपना रास्ता बनाएं और इस दुनिया में अपने सभी पसंदीदा एनिमेटेड नायकों को देखें।

यूवर्स – यहाँ पर फैन ही सितारे रहेंगे, दुनिया भर के आर्टिस्टों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, स्केच, Cosplay और फैन्स द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा जाएगा.

फनवर्स – यहाँ पर आपको मिलेंगे आपके पसंद की कॉमिकें, कलेक्टिब्ल और एक्सक्लूसिव उत्पाद. आप यहाँ पर सेल्फी ले सकते और कई अन्य चीज़ों में प्रतिभागी भी बन सकते है.

इनसाइडरवर्स – वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो के पर्दे के पीछे जाएं, कॉमिक, पुस्तकों से लेकर गेम, टीवी, फिल्में, थीम पार्क, उत्पाद और DC के सभी ‘वर्टिकल्स’ के बारे में जानिए.

जस्टिस लीग फिल्म का टीज़र जिसे निर्देशक जैक ने ट्वीट किया

इस इवेंट में आपको बताया जाएगा आगामी वंडर वुमन फिल्म के बारे में, दी जाएगी द बैटमैन फिल्म की जानकारी और सुसाइड स्क्वाड गेम का विवरण एवं जस्टिस लीग स्नायडर कट का ट्रेलर भी. क्या आप उत्साहित है? आज ही जुड़े DC FanDome से! आभार – कॉमिक्सबाइट.

Gal Gadot - Wonder Woman - WW84

एक बात और मेरा पसंदीदा ‘बैटमैन’ यानि ‘बेन अफ्लेक’ वापस से ‘फ़्लैश’ की फिल्म में आने वाला है, अब तो बस आशा है की इस पन्डेमिक की रफ़्तार धीमी हो और फिर इसका फुल एंड फाइनल सेटलमेंट हो. स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और DC FanDome पर जरुर विजिट कीजिए.

क्रेडिट्स: DC Comics

Purchase Batman – The Killing Joke (Hardcover)

Batman - The Killing Joke - Hardcover - Amazon

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

2 thoughts on “DC FanDome (डीसी फैनडोम)

Comments are closed.

error: Content is protected !!