Bullseye PressComicsReviews

कॉमिक्स समीक्षा: “आधिरा मोही #1 (बुल्स‌आई प्रेस) – (Comics Review – Adhira Mohi #1 – Bullseye Press)

Loading

अनादि अभिलाष

अनादि अभिलाष (Anadi Abhilash) जी का ताल्लुक ‘कोयला नगरी’ धनबाद, झारखंड के एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं । हालांकि इनकी प्रारंभिक शिक्षा, हाई स्कूल और +2 की शिक्षा झारखंड के ही सिमडेगा, जमशेदपुर और रांची से हुई । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दुर्गापुर से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की और मुंबई में कार्यरत हैं । काॅलेज के दिनों से ही राष्ट्रीय स्तर पर नाटक, नुक्कड़ करते आए हैं और मुंबई में विहंगम थियेटर ग्रुप से जुड़े हुए हैं ‌। स्वरदीपिका नाम से इनकी एक प्राॅडक्शन वेंचर भी कार्यशील है । बचपन के दिनों से ही काॅमिक्स में विशेष रूचि है और भारतीय काॅमिक्स इंड्रस्टी के उत्थान के लिए कुछ कर गुजरना चाहते हैं और प्रयासरत भी हैं । इनका मानना है कि अगर आप और हम मिलकर संकल्प लें तो भारतीय काॅमिक्स इंड्रस्टी बुलंदियों को छू सकती है ।

Space
कॉमिक्स समीक्षा: “आधिरा मोही #1 (बुल्स‌आई प्रेस) – (Comics Review – Adhira Mohi #1 – Bullseye Press)

आधिरा मोही #1 (भाजी ऑफ द डेड) को बुल्सआई प्रेस की पहली कॉमिक्स होने का गौरव प्राप्त है । इसे अंग्रेजी और हिंदी में प्रकाशित किया गया जो की भारत के हिंदी भाषी पाठकों को कॉमिक्स मीडियम में कुछ अलग पढ़ने का मौका भी देती है । लीक से हटकर बुल्सआई प्रेस ने पिछले दो सालों में बेहद अलग कहानियों का चुनाव किया है । इनकी पहली यात्रा आपको भारत के व्यावसायिक नगरी मुंबई ले जाती है जहाँ एक हैरतअंगेज कहानी आपका इंतज़ार कर रही है ।

Adhira Mohi - Bhaji Of The Dead - English Cover - Bullseye Press
Adhira Mohi – Bhaji Of The Dead – English Cover
Bullseye Press
कहानी (Story)

आधिरा मोही #1 (भाजी ऑफ द डेड) की कहानी शुरू होती है गोरेगांव के एक फैक्टरी से जहां से केमिकल एक्स जल निकास के लिए बनाई गई नालियों तक पहुंचती है । इस केमिकल के प्रभाव में आ कर खेतों की सब्जियां म्युटेट हो जाती है और इन्हीं सब्जियों को खा कर लोग ज़ोंबी में तब्दील हो जाते हैं। इन जाॅंबियों से सामना होता है आधिरा मोही का । आधिरा और मोही अच्छे दोस्त हैं और दोनों की जिंदगी में कुछ न कुछ हादसे होते रहते हैं । तो आधिरा मोही कैसे निपटते हैं ज़ोम्बियों के फौज से जानने के लिए यह काॅमिक्स जरूर पढ़ें ।

Adhira Mohi - Bhaji Of The Dead Hindi Back Cover
Bullseye Press
Adhira Mohi – Bhaji Of The Dead Hindi Back Cover
Bullseye Press
टीम (Team)

काॅमिक्स में चित्रांकन अलग तरीके की है जैसा भारतीय काॅमिक्स में शायद ही देखने को मिलता है । काॅमिक्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है । कहानी आज के जाने माने काॅमिक्स राइटर श्री अश्विन कलमाने ने लिखी है। चित्रांकन और रंग सज्जा है श्रीमान एमिलियो उतरेरा की । कवर आर्ट हिंदी संस्करण के लिए रुली अकबर जी और अंग्रेजी संस्करण के श्रीमान योयो एवं श्रीमान मारिसियो सल्फाते ने बनाई है । हिंदी रूपांतरण और शब्दांकन पर श्री विभव पाण्डेय ने काम किया है और इसके डिजाइनर हैं तुशार चावला जी ।

Bullseye Press - Adhira Mohi #1
Bullseye Press – Adhira Mohi #1Launch Event
संक्षिप्त विवरण

प्रकाशक : बुल्सआई प्रेस
पेज : 36
पेपर : ग्लॉसी
मूल्य : 199/-
कहां खरीदें : बुल्सआई प्रेस

अवलोकन पृष्ठ (Preview Pages)

निष्कर्ष : अलग किस्म की युनिक आर्टवर्क, बेहतरीन रंगसज्जा और कसी हुई कहानी पाठकों को अंत तक बांधे रखती है । काॅमिक्स में इफेक्ट्स और फाइट सिक्वेंस एनिमेटेड मूवी जैसी अनुभव देती है । बुल्स आई को इस बेहतरीन काम के लिए आप एक मौका जरूर दें ।

बुल्सआई प्रेस के अन्य कॉमिक्स की जानकारी देखने के लिए पढ़ें – बुल्सआई प्रेस अनबॉक्सिंग और प्रोडक्ट्स

Snug : A Collection of Comics about Dating Your Best Friend

Snug : A Collection of Comics about Dating Your Best Friend

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

2 thoughts on “कॉमिक्स समीक्षा: “आधिरा मोही #1 (बुल्स‌आई प्रेस) – (Comics Review – Adhira Mohi #1 – Bullseye Press)

  • Shahbaz Khan

    Aaj Hi Aadhira Mohi Ka 3rd issue Mila mujhe aur padhkar khatm bhi Kar Di Sach mein qaafi Achi comics thi plz. Iska bhi review dijiyega Zald ho

    • Ji iska review bhi agle hafte tak aa jayega site par.

Comments are closed.

error: Content is protected !!