कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स – डेडपूल और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Comics Byte Facts – Deadpool And Guinness Book Of World Records)
जब डेडपूल का नाम हुआ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज! (When Deadpool’s name was recorded in the Guinness Book of World Records!)
मार्वल कॉमिक्स में डेडपूल (Deadpool) का पात्र कॉमिक्स पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय है और अब तो यह विश्व भर के देशों से लेकर ‘भारत’ तक में अपनी पहचान बना चुका है। हम सभी आयरन मैन ‘रोबर्ट डोव्नी जूनियर’ के प्रशंसक है, कैप्टेन अमेरिका ‘क्रिस एवंस’ के भी! पर डेडपूल ‘रयान रेनोल्ड्स’ ने भी अपने अभिनय से इस फंतासी की काल्पनिक दुनिया से उभरे पात्र को सिल्वर स्क्रीन पर जीवंत कर दिया है और उसके साथ अगर वूल्वरिन ‘हुघ जैकमैन’ भी हो तो फिल्म और चर्चा, दोनों ही ब्लॉकबस्टर साबित होगी। इसका हालिया उदाहरण है ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का व्यवसाय कर लेना जिसे कॉमिक बुक फैन्स के साथ-साथ फ़िल्मी दर्शकों का भी भरपूर प्रेम प्राप्त हुआ। इसके सुपरबॉल ट्रेलर ने सबसे जल्दी समय में सबसे ज्यादा देखे जाने फिल्म ट्रेलर का ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ भी बनाया।
इसके पहले भी डेडपूल ने अपने कॉमिक्स के द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बुक्स में अपनी प्रविष्टी दर्ज की थी। वर्ष 2014 में मार्वल कॉमिक्स ने ‘डेडपूल’स वेडिंग’ की कहानी को कवर किया था, जहाँ उस कॉमिक्स के आवरण में मार्वल कॉमिक्स और डेडपूल यूनिवर्स के कुल 232 किरदार दर्शायें गए थे। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने इनमें से 224 पात्रों को मान्यता दी थी जिन्हें उन्होंने चिन्हित किया था और यह किसी भी कॉमिक बुक कवर पर चित्रित किये गए सबसे कॉमिक्स के किरदारों में से एक था। उन्होंने इसका उद्धरण भी दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि “मार्वल के डेडपूल #27 अंक ने एक ही अंक के कवर पर सबसे अधिक कॉमिक बुक पात्रों का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया”। आप इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है।
Read Here: Marvel’s Deadpool wedding issue makes comic book history
हैं ना यह एक अद्भुद फैक्ट और ट्रिविया भी! इस आवरण में लोगन, कप्तान, लेडी डेडपूल, डोमिनो, हल्क से लेकर मार्वल यूनिवर्स के कई चर्चित सुपरहीरोज देखें जा सकते है और उनके साथ डॉगपूल भी आपको नजर आएगा। भारतीय कॉमिक्स में भी कई ऐसे आवरण है जहाँ आपको इतने पात्र तो नहीं पर 10 से 15 किरदार तो देखने को मिल ही जाते है और अक्सर वो या तो किसी कॉमिक्स का विज्ञापन होता है या कॉमिक्स का कोई स्प्लैश पृष्ठ। श्री अनुपम सिन्हा जी को अक्सर हम पाठकों ने ‘राज कॉमिक्स’ के लिए ऐसे आवरण या विज्ञापन बनाते देखा है जिसमें ना जाने कितने दिनों की मेहनत लगती होगी। आर्टिस्टों को इस भागीरथी कार्य के लिए नमन है। बहरहाल, आज का फैक्ट यहीं समाप्त होता है! फिर मिलेंगे किसी अन्य फैक्ट के साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!