AnimationComicsNewsRaj Comics

ब्रह्मांड रक्षक टीज़र – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Brahmand Rakshak Teaser – Raj Comics by Sanjay Gupta)

Loading

संजय गुप्ता की नई पेशकश एनिमेटेड वेब सीरीज़ “ब्रह्मांड रक्षक”! (Sanjay Gupta brings you ‘Brahmand Rakshak,’ a brand-new animated web series by Raj Comics!)

राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता का बैनर अब प्रकाशन के साथ-साथ फिल्म और एनीमेशन में भी अपने कदम बढ़ा चुका है। “द अलायन्स” शोर्ट फिल्म को राज कॉमिक्स के पाठकों और दर्शकों को बहुत आदर और स्नेह मिला, संजय जी ने इसके प्रमोशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और बहुत प्रयास किये, अलायन्स की टीम न्यूज़ पेपर से लेकर बड़े ‘मीडिया-हाउसेस’ के साथ दिखाई पड़ी, इंटरव्यूज़ हुए एवं यूट्यूब पर इसे फ्री करने के बाद अब तक यह फिल्म लगभग 1 लाख व्यूज से उपर बटोर चुकी है। ‘द अलायन्स’ (The Alliance) एक शानदार प्रयास है भारतीय कॉमिक बुक सुपरहीरोज को जनता तक पहुँचाने का एवं अब उसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए संजय गुप्ता पेश करते है “ब्रह्मांड रक्षक” (Brahmand Rakshak) का टीज़र जो की एक मिनी एनिमेटेड वेब सीरीज़ होगी।

Brahmand Rakshak Announcement Teaser – 3D Web Series | Raj Comics | Sanjay Gupta | Tiranga | Parmanu

दो दिन पहले ही इसे उनके यूट्यूब चैनल पर दर्शकों के लिए साझा किया गया है जिसमें शक्ति, परमाणु और तिरंगा नजर आ रहे है। इसके ट्रेलर के भी जल्द रिलीज़ की संभावना है और हो सकता है ‘द अलायन्स’ के जैसे इसमें भी कई अन्य सुपरहीरोज के कैमियो हम सभी को देखने को मिले।

"ब्रह्मांड रक्षक" के अद्भुद ब्रह्मांड में आपका स्वागत है - एक एनिमेटेड 3D वेब श्रृंखला जो आपको एक ऐसी खगोलीय यात्रा पर ले जाती है जो पहले आज से पहले अपने राज कॉमिक्स में कभी नहीं देखी होगी! 

राज कॉमिक्स के निडर नायकों से जुड़ें क्योंकि वे ब्रह्मांड को दुर्जेय खतरों से बचाने के लिए एक अंतरिक्ष मिशन पर निकल पड़े हैं। अत्याधुनिक 3D एनीमेशन, दिल दहला देने वाले एक्शन और एक अविस्मरणीय कहानी के साथ, "ब्रह्माण्ड रक्षक" सभी उम्र के दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने का वादा करता है।
Parmanu - Shakti - Tiranga - Raj Comics
Parmanu – Shakti – Tiranga – Raj Comics

इससे पहले भी राज कॉमिक्स इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर चुकी है, अगर आपको याद हो तो इन नायकों के टीज़र के साथ ‘नागराज’ के एनीमेशन सीरीज का ट्रेलर भी उन्होंने अपने पुराने चैनल पर लांच किया था। टीज़र का एनीमेशन तो लाजवाब लग रहा है और आशा है इसका ट्रेलर भी अपना ‘बज्ज’ बनाने में कामयाब जरुर होगा। पाठक और कौन से नायक इस वेब सीरीज में देखना चाहते है? हमें अपने कमेंट्स में जरुर बताएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Raj Comics By Sanjay Gupta | Dracula Series | Sampoorn Dracula Digest (Hindi)

Raj comics by sanjay gupta - Dracula Series - Sampoorn Dracula Digest (Hindi)
Shaktiroopa Collectors Edition | Raj Comics By Sanjay Gupta | Comics Byte | Super Commando Dhruva

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!