भेड़िया और बांकेलाल के नए स्पेशल सेट्स – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता! (Bhediya & Bankelal Special Sets: The Triple Treat from Raj Comics by Manoj Gupta!)
![]()
स्पेशल सेट 10, 12 और 13, भेड़िया की गर्जना और बांकेलाल की हंसी! (SPCL Set-10, 12 & 13 – The Ultimate Raj Comics Combo!)
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता एक बार फिर फैंस के लिए लेकर आया है रोमांच, हंसी और वीरता का अनोखा संगम भेड़िया स्पेशल सेट-12, भेड़िया स्पेशल सेट-13, और बांकेलाल स्पेशल सेट-10। तीनों सेट्स में क्लासिक कहानियाँ, बेहतरीन आर्टवर्क और हर सेट के साथ मिलने वाला “फ्रिज मैगनेट स्टीकर” शामिल है, जो हर कलेक्टर के लिए एक शानदार तोहफा है।
भेड़िया स्पेशल सेट-12: जंगल का योद्धा लौट आया (Bhediya Special Set-12: The Warrior of the Jungle is Back)

💰 मूल्य: 200/- से 225/-
📘 पृष्ठ: 64–80
- कैसे लड़ूं कैसे भिड़ूं
- उत्तराधिकारी
- जंगल मेरी मुट्ठी में
- फिर आया वुल्फा
- मैं तेरा बाप
भेड़िया स्पेशल सेट-13: नए दुश्मन, नए कारनामे (Bhediya Special Set-13: The Warrior of the Jungle is Back)

💰 मूल्य: 200 प्रति अंक
📘 पृष्ठ: 56–64
- काले लोग मुसीबत भोग
- मैं भी रक्षक
- जंगल का बेटा
- टारजू
- जंगल शरीर
- छेड़ो पाओ मौत
बांकेलाल स्पेशल सेट-10: हंसी के बादशाह की वापसी (Bankelal Special Set-10: The King of Laughter is back)

बांकेलाल को अपनी बुद्धि और हास्य के कारण राज कॉमिक्स जगत में हास्य सम्राट की उपाधि प्राप्त है। स्पेशल सेट 10 में आपको मिलेंगी छह क्लासिक कहानियाँ, जो आज भी उतनी ही मजेदार हैं जितनी पहली बार पढ़ने पर थीं।
💰 मूल्य: 200/- से 225/-
📘 पृष्ठ: 64–80
- फलपुत्र
- डाकू खोपड़ीमाल
- जादुई कान
- बंकेलक और भोकाल (टू इन वन)
- कमभक्त
- बांकेलीला
कहां मिलेंगे (Where To Buy)
ये सभी सेट्स ऑफलाइन पुस्तक विक्रेता बंधु और ऑनलाइन कॉमिक्स स्टोर्स जैसे Dev Comic Store पर उपलब्ध हैं। सीमित संख्या में प्रिंट होने के कारण जल्दी बुक करें और अपने कॉमिक्स शेल्फ को फिर से सुनहरा बनाएं! आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Nagraj & Super Commando Dhruva Collection of 20 Comics | Starter Pack | Raj Comics




