AdsBatmanComicsDC

बैटमैन एंड द ममी (Batman and The Mummy)

Loading

एक अप्रत्याशित मुठभेड़: बैटमैन और द ममी (The Unexpected Encounter: Batman and The Mummy)

दोस्तों बैटमैन (Batman) के नाम से भला कौन अंजान होगा! कोई खास शक्तियाँ ना होने के बावजूद भी वो डी.सी. कॉमिक्स के महानायकों में से एक हैं। उसकी जुझारू प्रवत्ति के कारण वह किसी भी खलनायक, एलियन या डार्कसाइड तक से भिड़ चुका हैं। उसने जोकर, क्लेफेस, पेंगुइन, टू फेस और बेन जैसे अपराधियों को पटखनी दी हैं और यहाँ तक की अपने जस्टिस लीग के साथियों को भी हराया हैं। इस बात बैटमैन और रॉबिन का सामना होगा 2000 हजार साल पुराने ‘मुर्दा ममी’ से! क्या बैटमैन और रॉबिन उससे जीत पाएंगे?

Batman And The Mummy
Batman And The Mummy – Hostess Twinkies Ad

कहानी (Story): प्रोफेसर और उसकी खूबसूरत बेटी पर एक 2000 वर्ष पुरानी ममी ने अटैक कर दिया हैं! कारण बड़ा साधारण हैं की प्रोफेसर ने अपनी खोज के दौरान उस ममी के मकबरे में छेड़छाड़ की जिसे ममी ने बिलकुल भी पसंद नहीं किया। अब वो प्रोफेसर और उसकी बेटी को उसी मकबरे में जिंदा दफ़नाने जा रहा हैं कि तभी वहां ‘बैटमैन और रॉबिन’ (Batman And Robin) पहुँच जाते हैं एवं उन दोनों को बचाने की कोशिश करते हैं। रॉबिन उस पर अपनी ‘ममी रे गन’ से वार भी करता हैं पर अफ़सोस वो नाकाफ़ी होता है। तभी बैटमैन को एक आईडिया सूझता हैं और वो ममी को ‘ट्विन्किस’ (एक तरह की बिस्कुट/केक) का लालच देता हैं। ममी ‘बैटमैन’ के दिए लालच में आ जाता हैं और उसे खाकर उसका दीवाना हो जाता है। इस प्रकार बैटमैन और रॉबिन ‘प्रोफेसर और उसकी बेटी’ को ममी के अटैक से सकुशल बचा लेते हैं।

Batman And Robin - The Mummy Crime fighters - Detective Comics
Batman And Robin – The Mummy Crime fightersDetective Comics

इस कॉमिक स्ट्रिप को आज से लगभग 45 साल पहले अमेरिका में प्रकाशित किया गया था जिसे पाठक कॉमिक्स के अंत या शुरुवात में देख सकते थे। यह एक प्रमोशनल कॉमिक स्ट्रिप थी। भारत में भी ऐसी कई कॉमिक स्ट्रिप्स देखी जा सकती है जो लगातार कॉमिक्स या मैगज़ीन में प्रकाशित होती थीं। आपको यह जानकारी कैसी लगी? हमें जरुर बताएं। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Batman: Detective Comics 1000: The Deluxe Edition

Batman: Detective Comics 1000: The Deluxe Edition
Batman | DC Comics | DC Universe

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!