ComicsHistory Of Comics In IndiaNews

टाइगर कॉमिक्स एंड रीगल पब्लिशर्स (Tiger Comics And Regal Publishers)

Loading

रीगल पब्लिशर्स प्रस्तुत करते हैं “टाइगर कॉमिक्स” (Regal Publishers Presents “Tiger Comics”)

रीगल कॉमिक्स (Regal Comics) ने बीतें वर्षों में पाठकों के मध्य अपनी अलग पहचान बनाई हैं। प्रादेशिक भाषा से बाहर निकल कर जब उन्होंने फैंटम और मैनड्रैक के अंग्रेजी संस्करण निकलने की घोषणा की तो ‘वेताल’ के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस बात को 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं और रीगल कॉमिक्स के माध्यम से फैंटम के लगभग 25-30 कहानियाँ उन्होंने प्रकाशित की हैं। अपने तीसरे एनिवर्सरी के अवसर पर उन्होंने बताया की अब वो अपने साथ लेकर आएं हैं टाइगर कॉमिक्स (Tiger Comics) को।

Regal Publishers – Website

Regal Publishers - Regal Comics - 3 Years
Regal Publishers – Regal Comics – Celebrating 3 Years

टाइगर कॉमिक्स भी ‘केरला’ एक प्रकाशन हैं जो अपने देश के इतिहास, पवित्र ग्रंथों और प्रादेशिक कथाओं से प्रेरणादायक भारतीय कहानियाँ अपने कॉमिक्स में दर्शाता है। उनके लिए भारत के अलग मायने हैं और अपने कॉमिक्स के माध्यम से वो इन चित्रकथाओं को देश के जनमानस तक पहुँचाना चाहते हैं। रीगल कॉमिक्स की तरह टाइगर कॉमिक्स भी अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित की जाएगी और इनकी मंशा हर माह एक कॉमिक्स प्रकाशित करने की हैं। टाइगर कॉमिक्स के वेबसाइट पर ‘एनुअल सब्सक्रिप्शन’ का भी आप्शन हैं तो पाठक इसे भी चुन सकते हैं।

Regal Publishers – Website

Regal Publishers - Gods, Folktales and Other Tiger Comics
Regal Publishers – Gods, Folktales and Other Tiger Comics

टाइगर कॉमिक्स का मूल्य 120/- रूपये हैं और इनकी पृष्ठ संख्या हैं 36। पेश हैं टाइगर कॉमिक्स के पहले अंक से कुछ जानकारियां –

शरभ (Sharabh): शरभ हिंदू पौराणिक कथाओं लिया गया भगवान ‘शंकर’ के अवतार हैं, वह एक शक्तिशाली आंशिक-शेर और आंशिक-पक्षी वाले जानवर के रूप में दिखाई देते है। उनका यह रूप तिब्बती कला, बौद्ध कथाओं और कई प्रतीक चिन्हों में भी देखने को मिलता है। भारत में लोग इनकी शक्ति और महिमा का गुणगान करते हैं और यह हमारे पूजनीय हैं। इनके जन्म के पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है और टाइगर कॉमिक्स ने इनकी कथा को अब कॉमिक्स के प्रारूप में प्रकाशित किया हैं।

“अंकल टाइगर” के अनुसार सभी पाठकों को इन चित्रकथाओं को जरुर पढ़ना चाहिए! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Chandamama | Children Magazine | Vintage | Product Review | Children Literature | Comics Byte

Tales Of Vikram Betal

Tales Of Vikram and Betal

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!