ComicsMarvelMoviesNews

कॉमिक बुक एक्यूरेट मार्वल – डेडपूल और वूल्वरिन (Comic Book Accurate Marvel – Deadpool And Wolverine)

Loading

डेडपूल एंड वूल्वरिन: मार्वल स्टूडियोज और मार्वल कॉमिक्स का अद्भुद मेल। (Upcoming Deadpool and Wolverine Movie Stays True to Comic Book Roots)

मार्वल स्टूडियोज द्वारा मात्र 3 महीने बाद ही जुलाई माह में डेडपूल एंड वूल्वरिन फिल्म रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का ऑफिसियल टीज़र और मूवी ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसने भारत में भी सनसनी मचा दी है। डेडपूल नामक एंटी-हीरो की फिल्म बच्चों के लिए तो बिलकुल उपयुक्त नहीं है और वैसे भी इस फ्रैंचाइज़ी की टारगेट ऑडियंस भी बिलकुल अलग है। एक्शन और खून-ख़राबे से भरपूर पहली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता अर्जित की थी और इस बार तो फिल्म में डेडपूल के साथ वूल्वरिन भी जुड़ चुका है जिससे स्क्रीन पर तबाही ही तबाही नजर आने वाली है। अमेरिका के प्रसिद्ध कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्रीमान रॉब लेइफील्ड ने इसे मार्वल स्टूडियोज की सबसे शानदार एक्शन मूवी करार दिया “कैप्टेन अमेरिका द विंटर सोल्जर” के बाद!! (शायद उन्होंने इंफिनिटी वॉर और एंड गेम नहीं देखी होगी)। खैर, मार्वल स्टूडियोज को खास बनाती है उसकी कॉमिक बुक एक्यूरेसी जो मार्वल कॉमिक्स से हुबहू मिलती जुलती है और इसीलिए मार्वल प्रशंसकों को भी इन पात्रों से कुछ ज्यादा लगाव हो जाता है! (कोई लव यू 3000 नहीं लिखेगा, वर्ना 5 वर्ष पुरानी यादें ताज़ा हो जाएगी।)

Deadpool And Wolverine - Japanese Poster
Marvel Studios – Deadpool And Wolverine – Japanese Poster

फिल्म के ट्रेलर में ‘एंट मैन’ का मुर्दा शरीर दिखाया गया जिसके सामने कई एक्स-मैन फिल्मों के खलनायक खड़े दिखाई पड़ते है और अगर आप इनके बारे में जानना चाहते है तो फॉक्स स्टूडियोज की सभी एक्स-मैन फिल्मों को खंगाल लीजिए, कुछ को आप ज़रूर पहचान जाएंगे। एंट मैन का यह सीक्वेंस सीधे कॉमिक बुक से उठाया गया है जहाँ दूसरे यूनिवर्स या टाइमलाइन में उसकी मृत्यु हो जाती है एवं पाठक अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मार्वल कॉमिक्स की ‘ओल्ड मैन लोगन’ कॉमिक्स पढ़ सकते है।

Deadpool And Wolverine - Marvel Studios
Deadpool And Wolverine – Marvel Studios

यही नहीं फिल्म के ट्रेलर में जब वूल्वरिन अपने एडामैनटियम क्लॉस को बाहर निकलता है तब आप उसके ग्लव्स के आस-पास की बारीकियों को भी देख सकते है जो यह प्रूव करता है कि आज भी क्यों मार्वल अपने फेज 4 के एक बुरे दौर के बाद भी प्रशंसकों के बीच में अपना ‘बज्ज’ बना के रखे हुए है। वैसे भी मार्वल कॉमिक्स के ये दोनों किरदार दर्शकों एवं पाठकों के मध्य बेहद लोकप्रिय है।

Wolverine Claws - Comic Book Accurate Marvel
Wolverine Claws – Comic Book Accurate Marvel

बड़े दिनों के बाद मार्वल स्टूडियोज के किसी फिल्म को देखने की इच्छा हो रही है लोगों के मध्य, जो पिछले कुछ वर्षों में नदारद रहा है, अब आशा है डेडपूल एंड वूल्वरिन फिल्म अपने दिखाए वादों पर खरी उतरेगी और प्रशंसकों के साथ न्याय करेगी! अन्यथा देखने वाले तो ‘शी-हल्क’ और ‘एमएस. मार्वल’ भी पसंद करते है जो कि समुद्र के जल में कोरल पत्थर के आस-पास जमी रेत जैसा है (जो ज़रूरी है भी और एक प्रकार से नहीं भी)। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

WOLVERINE: OLD MAN LOGAN

WOLVERINE - OLD MAN LOGAN
Nirvana By Cosmics | Indian Manga | Manga Comics | Comics Byte Unboxing

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!