बांकेलाल जनरल कॉमिक्स सेट -2 और भेड़िया सेट – 6 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Bankelal General Comics Set – 2 and Bhediya Set – 5 – Raj Comics By Manoj Gupta)
बांकेलाल के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर हैं क्योंकि आ रहा बांकेलाल के जनरल कॉमिक्स का द्वितीय सेट जहाँ बांके के अनोखे पंगे आपको हँसा हँसा के लोट-पोट कर देंगे। सेट – 2 में जनरल कॉमिक्स यानि की 32 पृष्ठों वाली नौं कॉमिक्स का समावेश हैं और इसका मूल्य हैं 80/- रूपये। आप इन्हें अपने पसंद के पुस्तक विक्रेताओं से प्री-आर्डर पर प्रेषित कर सकते हैं।
आईये देखते हैं कौन-कौन सी कॉमिक्स हैं इस सेट में –
- बांकेलाल विशालगढ़ में
- बांकेलाल का जवाब
- बांकेलाल और पानदूत
- बांकेलाल और सत्यनाशी का फूल
- जन्मदिन (बांकेलाल)
- होली हैं (बांकेलाल)
- बांकेलाल और मुक्कालात
- मैं हूँ बांकेलाल
- मैं नहीं सुधरूँगा (बांकेलाल)
गैलरी (Gallery)
इसके साथ भेड़िया सेट – 6 भी आर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इस सेट में कुछ बेजोड़ कॉमिक्स हैं जिन्हें आपको जरुर पढ़ना चाहिए जैसे बूढ़ा जंगल, मसाबा, क्षेत्र, भील और माया का जादू (यह भोकाल के साथ में हैं और दिग्गज कॉमिक्स का पहला भाग हैं)। बचना मुश्किल और मसाबा को छोड़कर सभी अंक राज कॉमिक्स विशेषांक हैं।
भेड़िया सेट – 6 के कॉमिकों की सूची –
- मसाबा
- बचना मुश्किल
- भील (पृष्ठ 64, मूल्य 130/-)
- बूढ़ा जंगल (पृष्ठ 64, मूल्य 130/-)
- क्षेत्र (पृष्ठ 64, मूल्य 130/-)
- थू थू (पृष्ठ 64, मूल्य 130/-)
- हुडदंग (पृष्ठ 64, मूल्य 130/-)
- अपनी रक्षा आप (पृष्ठ 64, मूल्य 130/-)
- माया का जादू (पृष्ठ 64, मूल्य 130/-)
ये सेट खास इसलिए भी हैं क्यूंकि इनमें हमारे पसंदीदा कॉमिक बुक आर्टिस्टों का आर्टवर्क हैं जिनमें धीरज वर्मा जी और जीतेंदर बेदी जी जैसे दिग्गज आर्टिस्ट हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!