ComicsNewsRaj Comics

गोजो ओरिजिन सेट और भोकाल पराक्रमी सेट – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Gojo Origin Set And Bhokal Prakrami Set – Raj Comics By Sanjay Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स ने नब्बें के दशक में सिर्फ योद्धा, डोगा, भेड़िया ही नहीं अपितु ‘गोजो’ जैसे सप्तशक्ति धारक को भी अपने नायकों की फेहरिस्त में शामिल किया था और पुरातन काल में रची-बसी इसकी कहानियां पाठकों को पसंद भी आई। राक्षसों और दानवों से भरी उस दुनिया में जब पाप ने हाहाकार मचा दिया तब उत्थान हुआ गोजो का जिसके पास थीं कई चमत्कारी शक्तियाँ और उसका अद्भुद वाहन ‘मंकोट’। गोजो की शुरुवाती कॉमिक्स ही राज कॉमिक्स विशेषांक थीं जो उस दौर में विरले ही देखने को मिलता था। फ़िलहाल सर्वनायक श्रृंखला में गोजो स्वयं सुपर कमांडो ध्रुव से टकरा रहा हैं जो उसके शक्तियों का बेहद कठिन परिक्षण होगा। जो मित्र इसकी उत्पत्ति पढ़ने से चूक गए हैं अब उनके पास एक सुनहरा मौका हैं सप्तशक्ति धारक गोजो के जीवन से मुखातिब होने का।

Gojo Utpatti Series - Raj Comics By Sanjay Gupta
Gojo Utpatti Series – Raj Comics By Sanjay Gupta

इस सेट में 4 कॉमिक्स हैं जिसके खूबसूरत आवरणों को बनाया हैं राज कॉमिक्स के स्तंभों में से एक, कॉमिक्स कलाजगत के शिरोमणि स्वर्गीय प्रताप मुल्लिक जी ने। सेट का मूल्य हैं 460/- रूपये और इस पर 10% प्रतिशत की छूट सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं।

गोजो उत्पत्ति सेट की सूची –

  • गोजो (राज कॉमिक्स विशेषांक)
  • बिजलिका
  • तानाशाह
  • गोजिला का महासंग्राम

जब बात पुरातन काल की हो रही हो तो भला भोकाल का जिक्र कैसे नहीं होगा। युद्ध सीरीज़ के बाद अपने जीवन की उथल-पथल को सँभालने और अन्य शक्तियों को प्राप्त करने की जद्दोजहद में हमारा नायक कई नए नए दुश्मनों से जूझता हैं। कदम स्टूडियोज और श्री अनुपम सिन्हा जी के बेहतरीन आर्टवर्क आपको सम्मोहित कर देंगे (करणवशी जैसे नहीं, ही ही ही)। इनमें से कुछ आवरण तो अनुपम जी ने ही बनाए हैं जो उनके फैन्स को उत्साहित जरुर करेगा।

Bhokal Parakrami Set - Raj Comics By Sanjay Gupta
Bhokal Parakrami Set – Raj Comics By Sanjay Gupta

पराक्रमी कॉमिक्स में हिमराज दिखाई पड़ेगा जो भोकाल का जानी दुश्मन भी हैं और अपनी बर्फीली शक्तियों से यह विकासनगर को जमा देने के फ़िराक में हैं। इस सेट के सभी अंक संग्रहणीय हैं एवं संपूर्ण सेट का मूल्य हैं 600/- रूपये और सभी अंको की पृष्ठ संख्या हैं 32।

भोकाल पराक्रमी सेट की सूची –

  • ज्वालाशक्ति
  • शैतान वृक्ष
  • भोकाल का भूकम्प
  • बवंडर
  • मैं हत्यारा हूँ
  • पराक्रमी

सेट के साथ किसी भी फ्री नॉवेल्टी की सूचना नहीं हैं, अगर होगी तो इसे अपनी अच्छी किस्मत समझें, हालाँकि सभी अंक खासकर भोकाल की कहानियाँ तो बेजोड़ है और अनुपम जी ने अपनी चित्रकारी से इसमें चार चाँद लगा दिए हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Raj Comics | Sarvnayak Collection Set-1 | Yugandhar | Sarvyugam | Sarvdaman | Sarvsangram | Nagraj | Super Commando Dhruva | Doga 

Raj Comics | Sarvnayak Collection Set-1 | Yugandhar | Sarvyugam | Sarvdaman | Sarvsangram | Nagraj | Super Commando Dhruva | Doga

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!