बाल भारती 2024 – होली विशेष – बाल पत्रिकाएं (Bal Bharti 2024 – Holi Special – Bal Patrikayn)
बाल पत्रिका बाल भारती का होली विशेष अंक और सभी पाठकों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! (Colorful Celebrations Await! Dive into the Holi Special Edition of Children’s Magazine Bal Bharti. Wishing All Our Readers a Joyous and Vibrant Holi.)
नमस्कार मित्रों, भारत देश विविधताओं से भरा हुआ है, हर कुछ माह के अंतराल में कोई ना कोई पर्व या उस्त्सव हमारे घरों में अपनी दस्तक देने पहुँच जाता है। वर्ष 2024 को शरू हुए लगभग 3 माह होने वाले है और अब राष्ट्र पूरी तरीके से मिठाइयों और गुलाल में रम सा गया है। होलिका दहन लगभग समाप्त हो चुका है एवं होली की शुरुआत भी कई क्षेत्रों में दिखाई पड़ रही है। माहौल हो गया है रंगीन तो हम कैसे पाठकों को बधाईयाँ देने से चूक सकते हैं! इस वर्ष की होली अपनों के साथ मनाएं, मित्र, परिवार या सहकर्मियों के साथ इस पुरातन पर्व का आनंद लें और खूब जम कर रंग खेले क्योंकि बीते वर्षों में होली पर ज्ञान बांटते तो काफी लोग मिल जाते है लेकिन इसमें समाहित प्रेम और स्नेह आजकल कम हो चला है, इस त्यौहार अपनो का मुंह मीठा करें और रंगों की चादर से सभी स्याह बादलों को ढक दें। बाल पत्रिका “बाल भारती” (Bal Patrika Bal Bharti) भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली के पर्व को मना रही है और खास अपने पाठकों के लिए लेकर आयी है अपना मार्च 2024 का होली विशेष अंक।
यहाँ से खरीदें (Amazon): बाल भारती (Bal Bharti)
बाल भारती 75 सालों से लगातार प्रकाशित बच्चों की मासिक बाल पत्रिका है जिसे पब्लिकेशन डिवीज़न के अंतर्गत प्रकाशित किया जाता है। बाल भारती ‘हिंदी’ भाषा में छापी जाती है जिसमें आकर्षक चित्रों के साथ कहानियाँ और जानकारीपूर्ण लेख शामिल हैं। जहाँ आज बच्चों के लिए नन्हें सम्राट, नंदन और बालहंस जैसे मासिक पत्रिकएँ या तो बंद हो चुकी है एवं कई तो अपना अस्तित्व खोने के कागार में है, ऐसे में बाल भारती कई दशकों से अपना दायित्व निभा रही है। पाठकों और बच्चों को यह जरुर पसंद आएगी पर एक बात जो हमेशा खटकती है कि यह ‘बाल पत्रिका’ अगर सरकारी संस्था के तत्वधान में ना होती तो क्या इसे भी ‘तमराज किल्विष’ का अँधेरा अपने आगोश में ले लेता जैसे अन्य पत्रिकाओं के साथ हुआ है। क्या वाकई में आज का हिंदीभाषी पाठक इन्हें खरीद कर पढ़ भी रहा है? मोबाइल की लत और अँगुलियों में फिसलते रील्स से कई बेहतर यह पत्रिकाएं है, पसंद आपकी!
पढ़ें:- बाल पत्रिकाएँ – नंदन और नन्हे सम्राट (Nandan & Nanhe Samrat)
इसका मूल्य मात्र 30/- रूपये है और इसका डिजिटल एडिशन तो मात्र 12/- रूपये में ही मिल जाता है, हालाँकि कई पोर्टल्स में इसके मूल्यों में अंतर दिखाई पड़ता है। सभी पत्रिकाओं में कुल 60 पृष्ठ होते है जिनमें कहानियों के नैतिक शिक्षा और ज्ञानवर्धक सामग्री उपलब्ध होती है। चित्रकथा, कविताएँ और अन्य भी कई आलेख बाल पाठकों से लेकर बड़ों का स्वस्थ मनोरंजन करने में सक्षम है। एक बार फिर से कॉमिक्स बाइट और बाल बाल पत्रिकाओं के सभी पाठकों को होली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं, “कुछ अच्छा पढ़ें, कॉमिक्स पढ़ें“, आभार – कॉमिक्सबाइट!!
- पाठक यहाँ से बाल भारती का मासिक सब्सक्रिप्शन्स भी ले सकते है: भारतकोष (Bharatkosh – Government Of India Receipts Portal)
- ई जर्नल (डिजिटल एडिशन): बाल भारती
- पेपरबैक एडिशन: अमेज़न