ArtistComicsComics Byte SpecialDiamond ComicsManoj ComicsNewsRaj Comics

आर्टिस्ट कार्नर जन्मदिन विशेष: हनीफ अज़हर – भारतीय कॉमिक्स जगत का जादूगर (Artist Corner Birthday Special: Haneef Azhar – The Magician of Indian Comics World)

Loading

जहाँ कल्पना और यथार्थ मिलते हैं – वहाँ हनीफ अज़हर की कहानियाँ बसती हैं। (Where imagination and reality meet – there lie the stories of Haneef Azhar.)

Haneef Azhar - Writer

1 जुलाई, यह दिन भारतीय कॉमिक्स प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर लेकर आता है। यह उस महान लेखक का जन्मदिन है जिन्होंने न केवल हजारों कहानियाँ रचीं, बल्कि एक पूरी पीढ़ी की कल्पनाओं को शब्दों में पिरोया। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं हनीफ अज़हर जी की जो भारतीय कॉमिक्स साहित्य का वह स्तंभ जिनकी कलम से निकली रचनाओं ने असंख्य पाठकों के जीवन को रोशन किया। भारत के दिल यानि दिल्ली शहर को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले हनीफ़ जी से शायद ही आज कॉमिक्स जगत का कोई पाठक अनजान होगा। यह प्रेम और स्नेह उनके द्वारा किए गए कई दशकों का श्रम है जो आगे आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता रहेगा। वो अपने बेबाक अंदाज के लिए भी चर्चा में रहते है।

Space

4000 से अधिक कॉमिक्स का सफर

हनीफ अज़हर जी ने अब तक 4000 से अधिक कॉमिक्स/कहानियाँ लिखी हैं। उनका लेखन केवल संख्या में बड़ा नहीं, बल्कि प्रभाव और गुणवत्ता में भी गहराई लिए हुए है। मैजिकल रियलिज्म को अपने लेखन में अपनाते हुए उन्होंने थ्रिलर, हॉरर और पौराणिक तत्वों को इस खूबसूरती से जोड़ा कि कहानियाँ पाठकों के मन में हमेशा के लिए बस गईं। फंतासी लिखने में उन्हें महारत हासिल है।

Haneef Azhar with  Sanjay Gupta, Ansar Akhtar and Hussian Zamin
Haneef Azhar with Sanjay Gupta (L), Ansar Akhtar and Hussian Zamin (R)
Credits: Facebook

सूत्रों से पता चलता है कि हनीफ जी को यह सफलता एक दिन में नहीं मिली। इसके पीछे सालों की मेहनत, संघर्ष और समर्पण है।
अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने तुलसी कॉमिक्स और गोयल कॉमिक्स के लिए कहानियाँ लिखीं, जिन्हें पाठकों ने हाथोंहाथ अपनाया। यह उनकी बहुमुखी प्रतिभा और लेखन की ताकत ही थी कि इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

प्रमुख पात्र और प्रतिष्ठान

उनका योगदान राज कॉमिक्स, डायमंड कॉमिक्स, मनोज कॉमिक्स, परम्परा कॉमिक्स, तुलसी कॉमिक्स, गोयल और प्रिन्स कॉमिक्स जैसे कई प्रमुख प्रकाशनों में रहा है। उन्होंने नागराज, परमाणु, डोगा, शक्तिमान, राम-रहीम, विध्वंस, चैरी, टफी, बॉबी, चाचा चौधरी, पिंकी और बिल्लू जैसे लोकप्रिय पात्रों को अपने शब्दों से जीवंत किया। शायद ही नब्बें के दौर में कोई प्रकाशक ऐसा हो जिसके साथ हनीफ जी ने कार्य नहीं किया होगा। राज कॉमिक्स में अपने शब्दों की धार से उन्होंने ‘तिरंगा’ का पात्र लोकप्रिय बनाया जो क्राइम फाइटिंग के साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत शायरी भी किया करता था।

Haneef Azhar Comics Characters

🎭 मनोज कॉमिक्स की ‘नाजरा खान’ – एक रोचक तथ्य

90 के दशक में मनोज कॉमिक्स पढ़ने वालों को “नाजरा खान” नाम तो याद ही होगा। बहुत कम लोग जानते हैं कि यह नाम किसी और का नहीं बल्कि हनीफ अज़हर जी का ही था। उस दौर में उन्होंने बच्चों के लिए ढेरों कहानियाँ लिखीं, जिनमें साहस, रहस्य और हास्य का अद्भुत समावेश होता था। मनोज कॉमिक्स के सैकड़ों कॉमिक्स में आप उनका ही नाम देखेंगे।

Haneef Azhar Manoj Comics
Haneef Azhar Manoj Comics

राज कॉमिक्स खजाना श्रृंखला, महारावण श्रृंखला और मनोज कॉमिक्स की ड्रैकुला सीरीज़

खजाना श्रृंखला की रोमांचकारी खोज हो या महारावण श्रृंखला की पौराणिक गहराई, इन दोनों की आधारशिला हनीफ जी की लेखनी ने ही रखी। ये श्रृंखलाएँ आज भी पाठकों के बीच क्लासिक मानी जाती हैं। इसके अलावा मनोज कॉमिक्स में भयावह ड्रैकुला श्रृंखला हो या डार्क टेल्स एवं हॉरर की कहानियाँ, हनीफ़ जी ने हमेशा एक से बढ़कर एक चित्रकथाओं में अपना योगदान दिया है।

Haneef Azhar Raj Comics
Haneef Azhar Raj Comics

परमाणु की ‘तिरछी टोपी’ कॉमिक्स में कैमियो

कॉमिक्स की दुनिया में हनीफ जी न केवल लेखन से बल्कि “तिरछी टोपी” नामक परमाणु कॉमिक में कैमियो कर भी पाठकों को सरप्राइज़ कर चुके हैं।

मल्टी टैलेंटेड व्यक्तित्व

दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षित हनीफ अज़हर जी को हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू – तीनों भाषाओं पर गहरी पकड़ है। वह न केवल एक सफल लेखक हैं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं। आज भी वह लोटपोट पत्रिका से जुड़े हुए हैं और पाठकों से संवाद बनाए रखते हैं।

Vidhwans - Manoj Comics
Vidhwans – Manoj Comics

टेलीविजन और ऑडियो प्लेटफॉर्म पर छाप

टीवी की दुनिया में भी उन्होंने शक्तिमान, कैप्टन व्योम, बल हनुमान, एफ.आई.आर., बालवीर, मोटू-पट्लू जैसे चर्चित शोज़ में कॉमिक अडॉप्टेशन राइटर की भूमिका निभाई। इसके अलावा, वह आजकल कुकु ऍफ़ एम् (KUKU FM) जैसे बड़े ऑडियो प्लेटफॉर्म के लिए भी लिख रहे हैं जहाँ पर ‘अग्निवीर’ नाम का शो देशभक्ति और फैजियों के साहस को सलाम करता है।

Haneef Azhar - Lotpot Motu Ptalu - Khooni Danav Ki Wapsi Manoj Comics
Haneef Azhar – Lotpot ‘Motu Ptalu’ – Khooni Danav Ki Wapsi ‘Manoj Comics’

🏆 सम्मान और शुभकामनाएं

हनीफ अज़हर जी को कॉमिक्स बाइट, कॉमिक्स प्रेमियों और भारतीय बाल साहित्य जगत की ओर से उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनका कार्य अतुलनीय, प्रेरणास्पद और युगांतरकारी रहा है। हम आशा करते हैं कि वह आगे भी अपनी लेखनी से बच्चों और युवाओं के मन को वैसे ही छूते रहेंगे। हैप्पी बर्थडे, हनीफ सर! आपका लेखन सदा अमर रहे। आभार – मैनाक (कॉमिक्स बाइट)!!

इमेज क्रेडिट्स: हनीफ़ अजहर फेसबुक

पढ़े: आर्टिस्ट कार्नर: कॉमिक्स की दुनिया के चित्रशिल्पी – विनोद भाटिया जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। (Artist Corner: Happy Birthday to the Landscapist of the world of Comics – Vinod Bhatia.)

Raj Comics By Sanjay Gupta | Tiranga Generals Set-1 | Tiranga Generals Set 1 | Khooni Episode, Devicer, Rozi Roti, Arrest Him | Hindi | Paperback

Raj Comics By Sanjay Gupta - Tiranga Generals Set-1
Raj Comics – Tiranga Generals
Raj Comics New Paperbacks | RCMG | RCSG | Comics Byte Unboxing & Reviews | Doga | Parmanu

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!