ComicsFiction ComicsNews

फिक्शन कॉमिक्स सेट 26 (Fiction Comics Set 26)

Loading

फिक्शन कॉमिक्स का सेट 26 अब आर्डर पर उपलब्ध! (Fiction Comics Set 26 Available Now.)

मित्रों, फिक्शन कॉमिक्स का सेट 26 आर्डर के लिए उपलब्ध है, सेट 26 में 3 कॉमिक्स सम्मलित है और इसमें एक मंजू दीदी की कॉमिक्स है एवं दूसरी कॉप यूनिवर्स की, इसके साथ ही एक नया किरदार भी लांच किया गया है जिसका नाम है ‘बुम्बा’। सभी कॉमिक्स पेपरबैक फॉर्मेट में उपलब्ध होंगी और इसके कॉम्बो ऑफर का मूल्य है 540/- रूपये। पाठक दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें एवं अपने ओर्डर फिक्शन कॉमिक्स को प्रेषित करें। आप उन्हें वाट्सएप्प या सीधे उनके सोशल मीडिया पेज पर जाकर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। – संपर्क करें: फिक्शन कॉमिक्स!

Fiction Comics Set 26
Fiction Comics Set 26
  • मैडम बर्फीली (मंजू दीदी, मूल्य 170/-)
  • बुम्बा (मूल्य 170/-)
  • गार्बेज आर्मी (मूल्य 200/-)

शहर में फ़ैल चुका है आतंक। “अनाथ और कचरा उठाने वाले बच्चों का आतंक”! लूट, डकैती का तांडव! कैसे बाहर निकालेंगे कॉप और मिस कॉप इन बच्चों को अपराध के इस माकड़ जाल से? कौन करवा रहा रहा है इन मासूम बच्चों से ये घिनौना काम? आखिर किसकी है ये गार्बेज आर्मी ? जानने के लिए पढ़े एक्शन और सस्पेंस से भरपूर एक कॉमिक्स ” गार्बेज आर्मी” फिक्शन कॉमिक्स में।

Garbage Army - Fiction Comics
Garbage Army – Fiction Comics

कहते हैं जब भी पाप का घड़ा भर जाता है एवं काली ताकतों की शक्ति इतनी बढ़ जाती है कि देवता भी धरती में आने से कतराते हैं। पर फिर भी वह आयी! यह कहानी है ऐसे ही एक अवतार की, जिसके जन्म ने देवी तक के आंखों में आंसू ला दिए। किस्से, उस आभागे योद्धा के गुदगुदाती कारनामों के, जिसने आजीवन सबको हँसाया, पर फिर भी जब जरूरत आन पड़ी, तो उसके अपनो ने ही उसे इतिहास से भुला दिया। “बुम्बा” – फिक्शन कॉमिक्स की अनोखी पेशकश।

Bumba - Fiction Comics
Bumba – Fiction Comics

फिक्शन कॉमिक्स बहुत जल्द बच्चों के लिए ‘फिक्शन पत्रिका’ भी प्रकाशित करने वाले है जिसकी जानकारी भी बहुत जल्द कॉमिक्स बाइट पर साझा की जाएगी, फिक्शन कॉमिक्स को उनके सेट 26 और बाल पत्रिका के लिए अग्रिम शुभकामनाएं। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: Ruskin Bond’s – Stories from My Heart – A Comic Delight for All Ages

Manoj comics | Hawaldar Bahadur Comics

Manoj comics - Hawaldar Bahadur - Bedi Ji
Manoj comics – Hawaldar Bahadur – Bedi Ji
Shaktiputra #1 | Radha Comics | Collectors Edition | Vivek Kaushik – Vatsala Kaushik | Comics Byte

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!