भारतीय कॉमिक्स पर दीपावली ऑफर्स, मौका ना चूंके! (Diwali offers on Indian comics, don’t miss out!)
दिवाली के मौके पर “कॉमिक्स” पर पाएं बंपर छूट, आज ही उठाएं इन ऑफर्स का फायदा! (Get a bumper discount on “Comics” on the occasion of Diwali, take advantage of these offers today!)
नमस्कार मित्रों, सबसे पहले आप सभी पाठकों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। ‘बुराई पर अच्छाई की जीत‘ यानि की प्रभु श्री रामचंद्र के रावण वध के बाद जब वो अयोध्या पहुचें तब सभी अयोध्यावासियों ने उनके आगमन के उपलक्ष्य में पूरी अयोध्या नगरी को दीयों से जगमग कर दिया, प्रकाश ने अंधकार का नाश किया और इस प्रकार संपूर्ण भारतवर्ष में दीपोत्सव का आयोजन किया जाने लगा। यह प्रथा कई हजारों वर्षों से जारी है जो आगे भी चलती रहेगी, भारत के कल्याण का लक्ष्य लेकर ही ‘रामराज्य’ की स्थापना हो सकती है। कॉमिक्स जगत भी इस सार को समझता है तभी तो हमारे यह सभी सुपर हीरोज खलनायकों से भिड़ते दिखाई पड़ते है, आम जन की भलाई में ही इन काल्पनिक नायकों का मूल कर्म है और हर दीवाली उत्सव की तरह इस बार भी भारतीय कॉमिक्स (Indian Comics) प्रकाशन अपने खास ‘दीवाली ऑफर्स’ के साथ प्रस्तुत है। पाठकगण और प्रशंसक आज ही इस छूट का लाभ उठाएं, सभी को इस सकारात्मक और उर्जा से भरे महोत्सव की अनेकों-अनेक बधाइयाँ और शुभकामनाएं।
अमर चित्र कथा स्टूडियो (Amar Chitra Katha Studio)
दीवाली के खास मौके पर अमर चित्र कथा स्टूडियोज लेकर आएं हैं उनका स्पेशल ‘लक्ष्मी’ बॉक्स, जो प्री -आर्डर पर उनके वेबसाइट में उपलब्ध है।
राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Raj Comics By Sanjay Gupta)
राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता दे रहे है सभी उपलब्ध उत्पादों पर 20% तक की छूट, आज ही अपनी पसंदीदा राज कॉमिक्स उनके वेबसाइट से खरीदें।
विमानिका कॉमिक्स (Vimanika Comics)
विमानिका कॉमिक्स अपने भारतीय इतिहास और उसमें हमारे भगवानों की चित्रकथाओं के विश्वभर में प्रसिद्ध है, पर क्या आप जानते है उनके द्वारा बनाएं गए भारतीय देवी-देवताओं एक्शन टॉयज भी सभी को बहुत पसंद है। दीवाली के उपलक्ष्य में वह दे रहे है सभी स्टेचू पर 40% प्रतिशत की छूट, आज ही आर्डर करें उनके वेबसाइट से!
कॉस्मिक्स (Cosmics)
ज्यादा कहने के लिए कुछ है नहीं, अगर आप भारतीय मांगा कॉमिक्स का आनंद लेना चाहते है तो यही मौका है कॉस्मिक्स के मांगा एडिशन्स को आकर्षक डिस्काउंट में खरीदनें का!
टून्सुत्रा वेबटून (Toonsutra Webtoon)
मात्र 9/- रूपये में पाएं 90 दिन का एक्सेस! ऐसा ऑफर और कहाँ मिलेगा, हिंदी और अंग्रेजी के धुआंधार मोशन कॉमिक्स! लपक लीजिए, मौका हाँथ से ना जाए।
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Raj Comics By Manoj Gupta)
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता लेकर आएं है दीवाली ऑफर! आज उनके वेबसाइट को विजिट करें और सदाबहार ‘राज कॉमिक्स’ अपने संग्रह में जोड़े। ऑफर में 30% तक छूट पाठक प्राप्त कर सकते है और सभी आर्डर के साथ नागराज के विंटेज पोस्टकार्ड्स भी बिलकुल मुफ्त दिए जा रहे है।
याली ड्रीम क्रिएशन्स (Yali Dream Creations)
याली ने अपने सभी पाठकों को दीवाली की शुभकामनाएं प्रेषित की है और पाठक उनके वेबसाइट से 25% की छूट उनके सभी ग्राफ़िक नॉवेल्स पर प्राप्त कर सकते है।
सिनेमिक्स (Cinemics)
सिनेमिक्स भी अपने वेबसाइट पर कुछ विशेष ऑफर दे रहें है, आज ही उनके वेबसाइट की विजिट करें और ऑफर का लाभ उठाएं।
इन सभी ऑफर्स के अलावा बुक सेलर्स भी बहुत से ऑफर दे रहे है, अपने कॉमिक्स संग्रह को बढाइए, इस पर्व पर अपनों को कॉमिक्स गिफ्ट में दीजिए, हर्षोल्लास से दीपावली को अपने परिवार, मित्रों और प्रियजनों के साथ मनाइये, आभार और शुभकामनाएं – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़ें: कॉमिक्स बाइट: क्यूँ है कॉमिक्स पढ़ना अच्छा? (Comics Byte: Why You Should Read Comics)