लोटपोट – मई अंक – ग्रीष्मऋतू विशेष (Lotpot – May Issue – Summer Special)
लोटपोट – बच्चों की हिंदी पत्रिका का नवीनतम अंक। (Lotpot – Latest May Issue Of Children’s Hindi Magazine.)
लोटपोट (LotPot) का ग्रीष्मकालीन मई अंक अब खरीदने के लिए उपलब्ध हो चुका है। पाठक इसे बिलकुल मुफ्त मे लोटपोट के वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है और इसकी भौतिक प्रतियां सीधे लोटपोट के सोशल मीडिया हैंडल पर संपर्क करके मंगवाए जा सकते है। अमेजन पर भी लोटपोट 2.0 के कई पूर्व प्रकाशित अंक उपलब्ध है।
इस अंक मे मोटू-पतलू, देवा, पपीताराम और अन्य चित्रकथाएं प्रकाशित हुई है। मोटू-पतलू और सुपर बाथ में पढिए कैसे पतलू ‘मोटू’ को नहलवाने के लिए तिकड़म भिड़ाता है तो वहीं जांबाज देवा जा टकराता है देश के दुश्मनों से। इस अंक में इसके अलावा बहुत सी अन्य ज्ञानवर्धन करने वाली कहानीयाँ, भारत के पर्यटन स्थल, खेल-खेल में, चेस के वर्ल्ड चैंपियन गुकेश की उपलब्धि और भारत के गौरव महाराणा प्रताप के उपर भी आलेख प्रकाशित किए गए है।
पढ़ें: बाल पत्रिका – लोटपोट (Children’s Magazine – Lotpot)
इस अंक का मूल्य है 50/- रूपये और इसकी पृष्ठ संख्या है 60। लोटपोट एक बार फिर से नए रंग-रूप में नन्हे मुन्नों के लिए अच्छा कंटेंट लाने का प्रयास कर रही है और मैगजीन के अंदर की सामाग्री भी बहुत प्रशंसनीय एवं गुणवत्ता से परिपूर्ण है, आज ही इसे अपने मासिक पठन-पाठन में सम्मिलित करें। लोटपोट का संपादन कॉमिक्स जगत के बहुत ही शानदार लेखक और क्रिएटर श्री हनीफ़ अजहर जी के हाँथों से हो रहा है जो इसकी उत्तमता का पैमाना भी है, वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं और अपने प्रशंसकों से वहां रूबरू होते रहते है। लोटपोट 2.0 को बच्चों को गिफ्ट भी कर सकते है जो उन्हें आगे आने वाले कल की बारीकियों से अवगत करवायेगा। आभार – काॅमिक्स बाइट!!
Read Here (LotPot) : लोटपोट
Amazon Purchase Link: Bade Miya Chote Miyan – Lotpot Kids Hindi Magazine April 2024