ComicsNews

हाउस ऑफ़ शक्तिमान – मुकेश खन्ना (House Of Shaktimaan – Mukesh Khanna)

Loading

भारतीय सुपरहीरो “शक्तिमान” के प्रशंसकों के लिए आकर्षक मर्चेंटडाइज, बहुत जल्द अमेज़न पर उपलब्ध! (Exciting Merchandise Launch for Fans of the Indian Superhero “Shaktimaan”!)

“शक्तिमान” (Shaktimaan): एक बड़े अर्से से लाखों प्रशंसकों के मन में शक्तिमान की पोशाक और उससे जुड़े उत्पादों को संग्रह करने की लालसा आज भी बनी हुई है। हालाँकि टीवी सीरीज़ की अत्यधिक सफलता और दर्शकों से आपार स्नेह के बाद भी इसकी आधिकारिक घोषणा कभी नहीं हुई, हाँ बाज़ारों में आज भी उसके ड्रेस और कई नॉवेल्टी आइटम्स उपलब्ध है क्योंकि यह एक ‘सुपरहीरो’ के साथ-साथ आज एक ब्रांड भी बन चुका है। सोनी पिक्चर्स शक्तिमान पर फिल्म लाने की घोषणा भी कर चुके है ऐसे में इसका ‘बज्ज’ ताजातरीन है। लेकिन फिल्म से पहले अब प्रशंसक शक्तिमान के विशेष मर्चेंटडाइज के लॉन्च के लिए तैयार हो जाएं! जी हाँ, अब आपके प्रिय भारतीय सुपरहीरो से प्रेरित उत्पादों की एक श्रृंखला बहुत जल्द भारत के सबसे बड़े शॉपिंग पोर्टल ‘अमेज़न’ पर उपलब्ध होने वाली है। इस बात का निज्ञापन स्वयं श्री मुकेश खन्ना जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर सभी के साथ साझा किया है और इन उत्पादों में परिधान से लेकर टी-शर्ट तक, मग से लेकर पोस्टर तक, चाबी की चेन से लेकर बबल हेड तक, हर प्रशंसक के लिए कुछ न कुछ ज़रूर शामिल किया गया है। क्या ख्याल है आप सभी का? क्या अब ‘शक्तिमान’ को आप अपने घर लेकर नहीं आएंगे?

House Of Shaktimaan - Mukesh Khanna - Shaktimaan
House Of Shaktimaan – Mukesh Khanna – Shaktimaan

पहली बार ऑफिसियल रूप से प्रमोचित हो रहे ‘शक्तिमान’ से जुड़े इन उत्पादों को देखना रोमांचक होगा और यह सभी बहुत जल्द ही बाजार में आने के लिए तैयार है। मुकेश जी कहते हैं – “चाहे आप वर्षों से शक्तिमान के समर्पित प्रशंसक रहे हों या नई पीढ़ी को सुपरहीरो से परिचित करा रहे हों, यह आपको ज़रूर भारतीय सुपरहीरो की दुनिया में ले जाएगा। शक्तिमान की लहर में बहने के लिए तैयार हो जाइए और अपने रोजमर्रा के जीवन में सुपरहीरो का भी थोड़ा सा जादू शामिल करें!

House Of Shaktimaan - Mukesh Khanna
House Of Shaktimaan – Mukesh Khanna

आगे चर्चा में मुकेश जी ने यह भी बताया की दिल्ली के एक एंटरटेनमेंट पार्क में ‘हाउस ऑफ़ शक्तिमान’ के नाम से एक शॉप खोली गई थी जिसे वहां के लोगों ने काफी प्रेम दिया और अब इसी नाम से अमेज़न पर आप शक्तिमान से जुड़े इन मर्चेंटडाइज को अपने संग्रह में जोड़ सकते है। पिछले दिनों एक वर्चुअल कॉमिक्स नाम का यूट्यूब चैनल भी लांच किया गया है जिसमें शक्तिमान की पूर्व प्रकाशित (डायमंड कॉमिक्स और राज कॉमिक्स) को एनिमेटेड रूप में एपिसोड दर एपिसोड रिलीज़ किया जाएगा। अगर आप भी ‘शक्तिमान’ के फैन है तो आज ही वह चैनल सब्सक्राइब कर लीजिए।

Shaktimaan Virtual Comics - YouTube Channel
Shaktimaan Virtual Comics – YouTube Channel

तमराज किल्विष, डॉक्टर जैकोल, केकड़ामैन और शक्तिमान के साथ इस अद्भुद और रोमांचक सैर पर निकल पड़िए। “अँधेरा कितना भी घना क्यों ना हो, रोशनी की एक किरण ही उत्साह का संचार करने की क्षमता रखती है”, शक्तिमान के आदर्शों पर चलें और एक अच्छे समाज की संरचना के भागीदार बनें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Shaktimaan (4 DVD Pack All 26 Episodes) in Hindi

Shaktimaan (4 DVD Pack All 26 Episodes) in Hindi
Shiv Yog Sapt Shati | Hindi Graphic Novel | Jai Mata Di | Comics Byte Unboxing

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!