बड़े मियां छोटे मियां और मोटू-पतलू – लोटपोट कॉमिक्स (Bade Miyan Chote Miyan and Motu-Patlu – Lotpot Comics)
लोटपोट कॉमिक्स में पढ़ें मोटू-पतलू और बड़े मियां छोटे मियां की जुगलबंदी! (Motu Patlu Joining Forces with Bade Miyan Chote Miyan to Save the World in Lotpot.)
लोटपोट 2.0 ने पिछले वर्ष भी अभिनेता सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 को अपने बाल पत्रिका लोटपोट कॉमिक्स (Lotpot) में प्रकाशित की थी जहाँ मोटू-पतलू अपने चुलबुली शरारतों के संग सनी पाजी के साथ एक्शन में नजर आए थे। अब वर्ष 2024 में एक और मिशन उनका इंतजार कर रहा है जहाँ वो दुनिया को अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ मिलकर उनकी नई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के खतरनाक अपराधी से बचाते दिखाई पड़ेंगे। वयस्कों और बच्चों दोनों के बीच फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रुचि को बढ़ाने के लिए ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ प्रोडक्शन हाउस ने लोटपोट 2.0 के साथ साझेदारी की है। लोटपोट के सोशल मीडिया हैंडल के साथ निर्माता जैकी भगनानी, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने भी मैगजीन के साथ इस सहयोग और कॉमिक्स के प्रकाशित होने की खबर साझा की है।
इसे डिजिटल ई-कॉमिक्स और पेपरबैक फॉर्मेट में भी प्रकाशित किया गया है। वेब वर्शन फ्री में लोटपोट के वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है वहीं पेपरबैक का मूल्य 50/- रूपये है जिसे लोटपोट के सोशल मीडिया (इन्स्टाग्राम या फेसबुक) पर संपर्क करके मंगवाया जा सकता है और उसके शिपिंग के लिए 70 रूपये कूरियर चार्जेस पाठकों को अतिरिक्त वहन करने होंगे और पाठक इसे अमेज़न से भी खरीद सकते है। मोटू-पतलू और अक्षय-टाइगर के एक्शन के लिए क्या तैयार है आप लोग?
Read Here: यहाँ क्लिक करके पढ़ें (बड़े मियां छोटे मियां कॉमिक्स)
हम दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम…बचके रहना हमसे, हिंदुस्तान हैं हम!!
यह फिल्म दो दशक पहले रिलीज़ हुई फिल्म से बिलकुल अलग है जहाँ सदी के महानायक ‘अमिताभ बच्चन’ और सुपरस्टार ‘गोविंदा’ नजर आए थे। इस बार बात है दुनिया को बचाने की जिसे रोकेंगे भारतीय सेना का दो जवान और उनका टकराव होगा एक खतरनाक ‘मास्क्ड खलनायक’ से। फुरफुरी नगर में भी उसका आतंक बना हुआ है जहाँ गायब हो चुके है कई बच्चें जिस कारण मोटू-पतलू को भी कूदना पड़ा इस जंग के मैदान में और इस मिशन में उन्हें साथ मिला ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का। क्या वो इस साजिश को रोकने में कामयाब हो सके? जानने के लिए पढ़ें आज ही – ‘लोटपोट कॉमिक्स’। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Amazon Purchase Link: Bade Miya Chote Miyan – Lotpot Kids Hindi Magazine April 2024