Bullseye PressComicsNews

ड्रैकुला डायरेक्टर्स कट इशू 1 – बुल्सआई प्रेस (Dracula Directors Cut Issue 1 – Bullseye Press)

Loading

बुल्सआई प्रेस प्रस्तुत करते है ड्रैकुला के पहले संस्करण का डायरेक्टर्स कट वर्शन! (The Ultimate Edition: Dracula’s Director’s Cut from Bullseye Press)

‘बुल्सआई प्रेस’ (Bullseye Press) ने हमेशा कॉमिक्स पाठकों को कुछ अलग परोसने की कोशिश की है। डायमंड, राज और मनोज सरीखे प्रकाशन की चित्रकथाएं पढ़ने वाले पाठकों ने उनके प्रयासों को सराहा है और बेहद कम समय में ही उन्होंने अपना एक पाठकों का समूह बना लिया है जो उनके नए अंकों का इंतज़ार करते है। भारत में कॉमिक कॉन की सुगबुगाहट तेज़ हो चुकी है एवं इन खास आयोजनों में लाखों लोगों की भीड़ इनमें हिस्सा लेती है, तो ऐसे मौके पर चौका मारना हर कॉमिक बुक प्रकाशन को आना ही चाहिए। बुल्सआई प्रेस ने भी इस चौका नहीं बल्कि सीधे गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुँचाया है वो पेशेवर तरीके से। अभी तक फिलहाल बुल्सआई प्रेस से ड्रैकुला श्रृंखला में 2 कॉमिक्स रिलीज़ की जा चुकी है और दोनों ही शानदार आधार को ध्यान में रखकर बुनी गई है, कहानी और चित्रकारी की बेहतरीन जुगलबंदी इस श्रृंखला के सफलता के मानक बने और अब कॉमिक कॉन बेंगुलुरु में शरू होने जा रहे इस उत्सव में वो लेकर आएं है ‘ड्रैकुला डायरेक्टर्स कट इशू 1‘ (Dracula Directors Cut Issue 1)। पाठक चाहे तो ड्रैकुला के पहले भाग की जानकारी और कॉमिक रिव्यु हमारे पुराने आलेखों में देख सकते है और यह डायरेक्टर्स कट उसी पहले भाग को ‘रीप्रिंट’ करके निकला जा रहा है जो फ़िलहाल उनके वेबसाइट पर ‘सोल्ड आउट’ है।

Dracula - Directors Cut - Bullseye Press - Pre Order
Dracula – Directors Cut – Bullseye Press – Pre Order

ड्रैकुला डायरेक्टर्स कट के प्री-आर्डर बुल्सआई प्रेस के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है तो जो पाठक कॉमिक कॉन नहीं जा सकते वो कम से कम अपने पसंदीदा कवर्स या कॉम्बो को बुल्सआई के वेबसाइट से बुक कर सकते है या पुस्तक विक्रेताओं से भी मंगवा सकते है।

Order : Bullseye Press

बुल्सआई प्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से इसके बारे में जानकारी भी साझा की गई है –

“बुल्सआई प्रेस ने अपनी पहली ड्रैकुला कहानी – ड्रैकुला #1: बैटल ऑफ द थ्री किंग्स के हिट और बिक चुके हिंदी/अंग्रेजी संस्करण को नए कवर्स के साथ फिर से पेश किया है। इस पुनर्मुद्रित अंक में 9 पृष्ठों की बिल्कुल नई लघु कहानी शामिल है जो सिकंदर के भारत आगमन से पहले की है। एक कहानी जो बुल्सआई द्वारा ड्रैकुला के प्रस्तुतीकरण के परिचय के रूप में काम करने वाली थी और इसे डायरेक्टर्स कट में जगह दी गई है। सुदीप, दीपजॉय और मौरिसियो की मूल टीम ने ही इस लघु कथा पर कार्य किया है। कॉमिक्स में ड्रैकुला और अलेक्जेंडर के बीच पूर्ण लड़ाई का इंक वर्शन और आर्टिस्ट लौरा ज़ुकेरी द्वारा मूल कवर आवरण भी शामिल है। यह बैंगलोर कॉमिक कॉन 2023 में रिलीज हो रही है एवं इसके नए आवरण पर कार्य दीपजॉय सुब्बा जी और प्रदीप सहरावत जी द्वारा की गई हैं।”

Dracula - Directors Cut - Bullseye Press - New Page
Dracula – Directors Cut – Bullseye Press – New Page

पढ़ें – ड्रैकुला – कॉमिक्स इंडस्ट्री का सबसे डरावना खलनायक

ड्रैकुला डायरेक्टर्स कट इशू 1 कवर्स (Dracula Directors Cut Issue 1 Covers)

Dracula - Directors Cut Issue 1 - Bullseye Press - English
Dracula – Directors Cut Issue 1 – Bullseye Press – English
Dracula - Directors Cut Issue 1 - Bullseye Press - Hindi
Dracula – Directors Cut Issue 1 – Bullseye Press – Hindi
Dracula - Directors Cut Issue 1 - Bullseye Press - Variant Cover
Dracula – Directors Cut Issue 1 – Bullseye Press – Variant Cover

सभी आवरण बेहद ही जानदार है और पहला वाला तो भयानक भी बना है इसलिए बच्चों से इस कॉमिक्स को दूर ही रखें। क्या आप ड्रैकुला के इस नए वर्शन को पढ़ना चाहेंगे या कलेक्टर्स इस संस्करण को अपने संग्रह में जरूर जोड़ना चाहेंगे, विजिट करें कॉमिक कॉन में बुल्सआई प्रेस का बूथ या आर्डर करें ऑनलाइन! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Dracula | Bullseye Press | Unboxing Video | Product Review | Comics Byte | Comic Books | Bram Stoker

Dracula Graphic Novel

Dracula

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!