Bullseye PressComicsNews

बुल्सआई प्रेस: यज्ञा 4 – प्री-आर्डर (Bullseye Press: Yagyaa 4 – The Fallen God – Pre-Order)

Loading

बुल्सआई प्रेस ‘राज-रहमान’ की आपार सफलता के बाद एक बार उपस्तिथ हैं यज्ञा के नए अंक के साथ। जहाँ तक पाठकों को याद होगा यज्ञा – मौत का सौदागर कॉमिक्स में जब कहानी का अंत होता हैं तब असुर देवी और अधीरा-मोही आमने सामने आ जाते हैं और इस बार कहानी शायद वहीं से आगे बढ़ने वाली हैं, यज्ञा – 4 ‘द फालेन गॉड’ इस टकराव को अंजाम देती नजर आ रही हैं। कॉमिक्स का प्री-आर्डर अब बुल्सआई प्रेस के अधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं जिसे 14 नवम्बर 2022 को प्रकाशित किया जा रहा हैं।

Bullseye Press - yagyaa 4 - The Fallen God
Bullseye Press – Yagyaa 4 – The Fallen God

हिंदी कॉमिक्स के मुख्य आवरण को बनाया है कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री दीपजॉय सुब्बा (अंग्रेजी), गीअडा बेल्विसो जी (हिंदी) और श्री उत्तम चंद (हिंदी वैरिएंट) ने और कहानीकार हैं श्री सुदीप मेनन जी। चित्रकारी की है गीअडा बेल्विसो ने एवं रंगसज्जा हैं हरेंद्र सिंह सैनी जी की। बुल्सआई प्रेस में यज्ञा का यह चौथा अंक होगा और असुर देवी के साथ इस बार अधीरा-मोही भी यहाँ दो-दो हाँथ करते दिखाई पड़ेंगे। इसका वेबसाइट पर एक ब्लेंक कवर भी उपलब्ध हैं, पेश है आप सभी के “यज्ञा – 4 के वैरिएंट कवर और मुख्य कवर“।

आवरण (Covers)

Order : Bullseye Press

Bullseye Press - Yagyaa 4
Bullseye Press – Yagyaa 4

कॉमिक्स विभिन्न कॉम्बो ऑफर और एकल अंकों के साथ बुल्सआई प्रेस के पोर्टल पर उपलब्ध हैं और पाठक अपनी पसंद का आवरण, भाषा एवं कॉम्बो पैक का चुनाव भी कर सकते हैं।

  • कॉम्बो 1 – ऑल वैरिएंट कॉम्बो (मूल्य – 1059/- रुपये)
  • मूल्य – एकल अंक एवं ब्लैंक कवर (मूल्य – 269/- रुपये से लेकर मूल्य 314/- रुपये तक, अधिक जानकारी के लिए बुल्सआई प्रेस पर जाएँ*)

असुर देवी और अधीरा-मोही का क्रॉसओवर कॉमिक्स प्रेमियों को बेहद पसंद आने वाला हैं और आगे कहानी क्या मोड़ लेगी यह तो कॉमिक्स रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा, तो कीजिये फिर प्री-आर्डर! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Raj Comics | Sampoorn Nagayan | Sanyukt Sanskaran | Gold Collector’s Edition | Nagraj | Super Commando Dhruva

Raj Comics | Sampoorn Nagayan | Sanyukt Sanskaran | Gold Collector’s Edition | Nagraj | Super Commando Dhruva

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!