ComicsFort ComicsNews

उमाकार्ट सेट 2 – फ़ोर्ट कॉमिक्स – गोयल कॉमिक्स – गंगा कॉमिक्स (Umacart Set 2 – Fort Comics – Goyal Comics – Ganga Comics)

Loading

नमस्कार दोस्तों, किसी भी पुराने पब्लिकेशन में प्राण फूंकना आसन कार्य नहीं हैं और ऐसा ही कुछ प्रयास उमाकार्ट पिछले कुछ वर्षों से निरंतर कर रही हैं। डायमंड कॉमिक्स में लम्बू-मोटू के प्रशंसनीय 9 कॉमिक्स के बाद उन्होंने उमाकार्ट के प्रथम सेट में विंटेज फ़ोर्ट कॉमिक्स, गोयल कॉमिक्स और दुर्गा कॉमिक्स की सौगात पाठकों तक पहुंचाई एवं इस वर्ष गणेश पूजा के पावन पर्व पर उन्होंने अपने आगामी सेट की घोषणा भी कर दी हैं जहाँ आपकी मुलाकात होगी भारत के कुछ पुराने एवं बेहतरीन चित्रकथाओं से।

Fort Comics - Goyal Comics - Ganga Comics - Umacart Set 2
Fort Comics – Goyal Comics – Ganga Comics
Umacart 2nd Set

पहले सेट में 3 कॉमिक्स प्रकाशित हो रही हैं जिनमें फ़ोर्ट, गंगा और गोयल कॉमिक्स के प्रकाशन से एक-एक कॉमिक्स ली गई हैं। कॉमिक्स का मूल्य भी वाजिब ही रखा गया हैं और पाठक इन्हें प्रति अंक 100/- रूपये चुका कर प्राप्त कर सकते हैं या पूरा 3 कॉमिक्स का कॉम्बो ही आर्डर कर सकते हैं।

कॉमिक्स की सूची –

  • शेरी मेरा नाम (गंगा कॉमिक्स)
  • चौरंगी लाल और कुक्कड़ देव (फ़ोर्ट कॉमिक्स)
  • चाचा चंपकलाल का अंतरिक्ष में युद्ध (गोयल कॉमिक्स)

कहाँ से ऑर्डर करें – उमाकार्ट.कॉम (Umacart)

सभी प्री-आर्डर पर चौरंगी लाल का एक पेपर स्टिकर बिलकुल फ्री है, तो समय ना गवाएं और पाठक अपने अपने प्रिय पुस्तक विक्रेताओं से बुकिंग अवश्य कर लें।

Chaurangi Laal - Sticker
Chaurangi Laal – Sticker

पुराने प्रकाशकों और भारतीय कॉमिक्स के इतिहास से रूबरू होना चाहते हैं तो इन कॉमिक्स को ज़रूर खरीदें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Raj Comics | Sampoorn Dracula Special Collector’s Edition 

Raj Comics | Sampoorn Dracula Special Collector's Edition

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!