ComicsNewsRaj Comics

‘गेम ओवर’ – कलेक्टर्स एडिशन – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (‘Game Over’ – Collector’s Edition – Raj Comics by Manoj Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता प्रस्तुत करते हैं राज कॉमिक्स में सुपर कमांडो ध्रुव का स्टेच्यू और गेम ओवर। (Raj Comics By Manoj Gupta Presents Super Commando Dhruva’s ‘Statue and Game Over’ Comics.)

एक और नया दिन एवं एक और नया प्री-आर्डर! राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन से एक और संग्राहक संस्करण की आज आधिकारिक घोषणा हुई और संयुक्त हार्डकवर में सुपर कमांडो ध्रुव (Super Commando Dhruva) की स्टेच्यू और गेम ओवर कॉमिक्स को जगह दी गई। कॉमिक बुक लीजेंड श्री अनुपम सिन्हा जी द्वारा बनाए यह दोनों कॉमिक्स ‘राज रजत वर्ष’ 2010 में प्रकाशित हुए थे। एक नए खलनायक, नताशा और ग्रैंडमास्टर रोबो को मध्य में रखकर लिखी गई यह दो भाग की श्रृंखला थी जिसे पाठकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। उस दौर में राज कॉमिक्स नयी टीम के साथ इन कॉमिक्स पर कार्य कर रही थी और ख़राब इंकिंग वर्क की वजह से अनुपम जी के फैन्स इन अंकों से कुछ खास उत्साहित नजर नहीं आए थे। राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता इसे एक संकलित संस्करण में जल्द ही मई माह के अंत तक प्रकाशित करने वाले है जिसके प्री-आर्डर अब पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।

Game Over - Super Commando Dhruva - Collectors Edition - Raj Comics By Manoj Gupta
Game Over – Super Commando Dhruva – Collectors Edition – Raj Comics By Manoj Gupta

अनुपम जी ने इन दोनों कॉमिक्स की कहानी और चित्र बनाए हैं! इस संग्राहक संस्करण में कुल पृष्ठ होंगे 130 और इसका मूल्य है 549/- रूपये। संग्राहक संस्करण में ओरिजिनल कवर्स, एमडीएफ स्टैंडी और बुकमार्क भी शामिल है।

आतंक श्रृंखला में शामिल कॉमिक्स की सूची

  • स्टेच्यू
  • गेम ओवर
Game Over - Super Commando Dhruva - Raj Comics By Manoj Gupta
Game Over – Super Commando Dhruva – Raj Comics By Manoj Gupta

इस कलेक्टर्स एडिशन का आवरण नया बनाया गया है जिसके चित्रकार है आर्टिस्ट हेमंत कुमार और उनके साथ है इंकर जगदीश कुमार एवं कलरिस्ट मोईन खान। आवरण में सुपर कमांडो ध्रुव नजर आ रहा है और बैकग्राउंड में ड्रोन्स से सितारे का निर्माण भी दर्शाया गया है। पिछले संग्राहक संस्करण ‘आतंक’ की तरह इसमें भी पिन-उप आर्ट का इस्तेमाल किया गया है जिसे कॉमिक बुक प्रशंसकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। नीचे दोनों कॉमिक्स के आवरण साझा किए जा रहे है, पाठक इस विचार से इत्तेफाक जरुर रखेंगे, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Statue and Game Over - Raj Comics
Statue and Game Over – Super Commando Dhruva – Raj Comics
Art: Anupam Sinha

Dazzling Universe Of Dhruva | Raj Comics Unboxing | Collector Editions | What To Buy? Comics Byte

Raj comics by sanjay gupta | Dhruva Origin Set-7 | Super Commando Dhruva Digest 7 (Hindi) | Chumba Ka Chakravyuh, Doctor Virus, Samri Ki Jwala| Paperback

Super Commando Dhruva - Digest
Super Commando Dhruva – Digest

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!