ComicsDCNews

Wonder Woman 1984 (Movie)

Loading

नमस्कार दोस्तों, यह साल बड़ा ही उतार चढ़ाव वाला रहा है, कोविड-19 महामारी के चलते कई सारी सुपरहीरो वाली कॉमिक्स से प्रेरित फिल्मों को देखने का आनंद हम लोग नहीं उठा पाएं और लॉकडाउन के पहले वैलियंट यूनिवर्स की फिल्म ‘ब्लडशॉट‘ हमने सिनेमाघरों में देखी थी और उसके बाद ही मार्वल की ‘ब्लैक विडो‘ प्रदर्शित होने वाली थी पर अफ़सोस पूरा विश्व ही इस महामारी की चपेट में आ गया और मनोरंजन के इतने बेहतरीन संसाधनों पर विराम लग गया.

Wonder Wonder 1984 - Movie - DC Comics
Wonder Wonder 1984 – Movie

अब पूरे भारत में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, OTT प्लेटफॉर्म्स पर हमारा भरपूर मनोरंजन करने की कोशिश की जा रही है और सिनेमाघर भी शुरू हो चुके है. पाठक भी अगर कोई फिल्म देखने जा रहें है तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, मास्क लगाएं और हैण्ड सेनेटाईज़र का इस्तेमाल करते हुए एवं सावधानी बरत कर ही प्रदर्शित हो रही फिल्मों का आनंद लें.

इसी कड़ी में साल की सुपरहीरो प्रधान बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ (Wonder Woman 1984) बड़े दिन के अवसर पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है और साथ ही HBO Max के सब्सक्राइबर भी इसका हर्ष घर बैठ कर अपने स्मार्टफ़ोन और टीवी पर उठा सकते है.

वंडर वुमन के बारें में अधिक जानकारी आप हमारे एक लेख से प्राप्त कर सकते है – करैक्टर बायो वंडर वुमन

Wonder Wonder 1984- Movie - DC Comics
Wonder Wonder 1984
DC Comics

अभिनेत्री गल गदोट (Gal Gadot) एक बार फिर वंडर वुमन के किरदार में नज़र आएंगी और इस बार DC Comics के बेहद खतरनाक अपराधी ‘चीता’ से उसकी जानदार टक्कर देखने को हम सभी को मिलेगी. इन दोनों के साथ आपको नज़र आएंगे वंडर वुमन के बॉयफ्रेंड ‘स्टीव ट्रेवोर’ और एक कुत्सित मानसिकता वाले व्यवसायी के रूप में ‘मैक्सवेल लार्ड’.

Wonder Wonder Memorabilia
Wonder Wonder Memorabilia

क्रेडिट्स: Gal Gadot Instagram

भारत में इसे 25 दिसम्बर को रिलीज़ किया जाना है और विदेशों में इसने अपने झंडे पहले के दो दिन में ही गाड़ दिए है एवं बॉक्स ऑफिस में करीब 39 मिलियन डॉलर्स का यह व्यवसाय भी कर चुकी है.

आईएमडीबी और राटन टोमेटोस जैसे ऑनलाइन पोर्टल भी इसे DC Comics की एक सफल प्रदर्शित फिल्म घोषित कर चुके है एवं अब देखना है की भारत के कॉमिक्स पाठक और सुपरहीरो फिल्मों के प्रशंसकों को इसे कैसा प्रतिसाद मिलता है पर मैं तो वंडर वुमन के काफी उत्साहित हूँ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें – वंडर वुमन दिवस

Wonder Woman 1984 – Official Main Trailer

Mattel Wonder Woman – DC Justice League

Mattel Wonder Woman - DC Justice League

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!