तिरंगा, स्टील और परमाणु – ओरिजिन सेट – हास्य सम्राट बांकेलाल – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Tiranga, Steel & Parmanu – Origin Set – Hasya Samrat Bankelal – Raj Comics By Manoj Gupta)
वर्ष 2021 के तीसरे चरण में राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता द्वारा की गई घोषणाओं में से कई अभी भी पूरे नहीं हुए हैं जबकि तिमाही पूर्ण होने में आज का अंतिम दिन ही शेष हैं, ऐसे में पाठकों के मन में काफी सवाल घुमड़ रहे हैं लेकिन मनोज जी ने बेहद ही शानदार निर्णय लेते हुए कॉमिक्स प्रसंशकों को चौंका दिया और तोहफे के रूप में देश की शान – ‘तिरंगा‘ एवं फ़र्ज़ की मशीन – ‘इंस्पेक्टर स्टील’ के प्रथम 4 अंकों के प्री आर्डर की घोषणा कर दी और इसके साथ ही दिल्ली की छत – ‘परमाणु’ के ओरिजिन सेट की दूसरी खेप भी। इसके अलावा रंग ज़माने और धूम मचाने के लिए “हास्य सम्राट बांकेलाल” भी पधार चुके हैं जिनका पहला संग्राहक अंक अब पाठकों के संग्रह में शामिल होने का जल्द ही उपलब्ध होगा।
स्पेशल कलेक्टर्स एडिशन में बांकेलाल की प्रथम आठ कॉमिक्स हैं और इसका आवरण तो बस देखते ही बन रहा हैं। इसका मूल्य रखा गया है 849/- रूपये और इसके साथ स्पेशल मैग्नेटिक कलेक्टर बॉक्स, 16 अतिरिक्त पृष्ठ, एक ऑटोग्राफ कार्ड, 2 स्टाम्प स्टीकर, 2 एक्शन स्टीकर, एमडीएफ फ्रिज मैगनेट, आर्ट कार्ड एवं एक बुकमार्क मुफ्त दिया जा रहा हैं जिसे कलेक्टर्स बेहद पसंद करते हैं। पेश है पाठकों के लिए संग्राहक संस्करण का फुल स्प्रेड कवर पेज –
अब दनदनाती हुई चलेगी मेगागन और अपराधियों को न्याय का पाठ पढ़ाने सरसरा कर उड़ेगी ढाल। इसका तात्पर्य तो हमारे प्रबुद्ध पाठक तो समझ ही गए होंगे की कानून के दो रखवाले एक बार फिर से उठ खड़े होने वाले हैं। इंस्पेक्टर स्टील और तिरंगा को पढ़े एक अर्सा बीत चुका हैं और इनके प्रथम अंक तो देखने को भी नहीं मिलते। बेझिझक होकर और आँख बंद करके आर्डर कीजिएगा सभी।
कॉमिकों की सूची –
- दंगा (तिरंगा)
- जिद्दी (तिरंगा)
- कफ़न (तिरंगा)
- डॉक्टर डेंजर (तिरंगा)
- इंस्पेक्टर स्टील (स्टील)
- ऑक्टोपस (स्टील)
- कोबरा (स्टील)
- सिपाही (स्टील)
एकल अंकों का मूल्य है 70/- रूपये और इनकी पृष्ठ संख्या हैं 32। नॉवेल्टी की घोषणा अभी नहीं की गई हैं लेकिन कुछ ना कुछ सरप्राइज तो जरुर होगा पाठकों के लिए। इसके साथ ही परमाणु का ओरिजिन सेट का दूसरा भाग भी पुस्तक विक्रेताओं पर इसके साथ ही उपलब्ध होने की संभावना हैं जिसे कुछ कारणों के चलते ‘डिले’ कर दिया गया था।
सभी कॉमिक्स का मूल्य है 70/- रूपये हैं और इनकी पृष्ठ संख्या हैं 32, इन सभी अंकों के साथ स्टीकर फ्री दिया जा रहा हैं।
परमाणु ओरिजिन सेट 2 के कॉमिकों की सूची –
- मक्खी
- जौंक
- डायमंड किलर
- अंडरवर्ल्ड
आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है और सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास 10% की छूट भी उपलब्ध हैं –
- हैलो बुक माइन (October)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
इस बार कॉमिक्स बाइट बस यही सुझाव देगा की अगर ले सकें तो ओरिजिन सेट्स को बिलकुल भी मिस ना करें!! हास्य सम्राट बांकेलाल भी पहली बार संग्राहक संस्करण के रूप में मुद्रित हो रहा हैं तो पाठक पशोपेश में जरुर रहेंगे, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Raj Comics | Super Commando Dhruva Comics Collection | Set of 7 General Comics