ComicsNews

शक्ति कॉमिक्स – आठ के ठाट हैं भैया – फैंटम कहिन! (Shakti Comics – Set 8 – Phantom – Flash Gordon – Mandrake)

Loading

शक्ति कॉमिक्स का आठवां सेट अब प्री आर्डर पर उपलब्ध! (The 8th Set of Shakti Comics is now available for Pre-Order!)

नमस्कार दोस्तों, शक्ति कॉमिक्स के सेट 7 का खुमार अभी उतरा भी नहीं था की आ गया सेट 8 भी!! जी हाँ फैंटम, मैनड्रैक और फ़्लैश गॉर्डोन के नए अंक जल्द ही पाठकों के समक्ष प्रस्तुत होंगे। कमाल की तेज़ी से इन कॉमिक बुक्स पर कार्य किया जा रहा हैं और एक से बढ़कर एक कॉमिक्स पाठकों तक पहुँच रही हैं। सबसे अच्छी बात यहाँ पाठकों को अपनी पसंद की भाषा में यह सभी अंक उपलब्ध हैं, अंग्रेजी, हिंदी और बांग्ला में इन्हें प्रकाशित कर शक्ति कॉमिक्स ने निश्चित ही अपने पाठकों का दायरा बढ़ाया हैं। पेश हैं आपके लिए आठवें सेट की जानकारियाँ।

फैंटम (Phantom)

अंग्रेजी वैरिएंट कवर को बनाया हैं अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट लुईस मन्ना जी ने और रंग-सज्जा हैं श्री अविषेक विश्वास की। नार्मल एडिशन में आवरण बनाया हैं अविषेक विश्वास जी ने, जो और भी बेहतरीन बना हैं। इसकी कहानी के लेखक और चित्रकार हैं बेताल के जनक ‘ली फॉक’ एवं सर ‘साय बैरी’, पाठक इसे आँख बंद करके खरीद सकते हैं। मगर क्यूँ? जानने के लिए हमारे पुराने फैंटम और साय बैरी के आर्टिकल्स जरुर पढ़ें।

  • फैंटम वैरिएंट कवर (अग्रेजी): मूल्य 259/- (छूट के साथ 229/- ), पृष्ठ 40
  • फैंटम वैरिएंट कवर (अग्रेजी): मूल्य 229/- (छूट के साथ 199/- ), पृष्ठ 40

Shakti Comics - Phantom - Issue 8
Shakti Comics – Phantom – Issue 8

मैनड्रैक (Mandrake)

मैनड्रैक का आवरण भी अविषेक जी ने ही बनाया हैं जो फैंटम के आवरण के टक्कर का ही बना हैं। शक्ति कॉमिक्स ने पिछले कुछ सेटों में आवरण पर जबरदस्त प्रगति दिखाई हैं। इसकी कहानी के लेखक और चित्रकार हैं श्री फ्रेड फ्रेडरिक्स, कवर आर्ट और रंग संयोजन हैं अविषेक बिस्वास का, बांग्ला अनुवाद हैं बिस्वादीप पुरकायस्थ का, हिंदी अनुवाद हैं श्री दीपक शर्मा के, डिजाइन और लेटर वर्क हैं ड्रीमबोट प्रीतम भट्टाचार्य और रुद्राक्ष दीपा चौधरी के और कॉमिक्स में सलाहकार की भूमिका में हैं अंकित मित्रा जी।

  • मैनड्रैक: मूल्य 199/- (छूट के साथ 179/- ), पृष्ठ 28

Shakti Comics - Mandrake - Issue 8
Shakti Comics – Mandrake – Issue 8

फ़्लैश गॉर्डोन (Flash Gordon)

फ़्लैश गॉर्डोन का कवर आर्ट बनाया हैं श्री अंकित मित्रा ने, कहानी और चित्रांकन हैं श्री जिम कीफ़े का। हाल ही में जिम कीफ़े ने सोशल में इस बात की ख़ुशी भी जाहिर की उनके द्वारा बनाई गई कॉमिक्स अब भारत के पाठकों को भी पढ़ने को मिल पाएगी।

  • फ़्लैश गॉर्डोन : मूल्य 179/- (छूट के साथ 159/- ), पृष्ठ 24

सभी कॉमिक्स के साथ प्री-आर्डर पर आकर्षक स्टैंडी मुफ्त दी जा रही हैं तो फिर इंतजार किस बात का, फटाफट कर लीजिए प्री आर्डर आज ही, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Order Now : Shakti Comics – Phantom – Mandrake – Flash Gordon

Shakti Comics Set 7 | Phantom, Mandrake & Flash Gordon | Comics Byte Unboxing & Reviews

Phantom Sweet Cigarette Candy (Pack of 24) +T Shirt

Phantom Sweet Cigarette Candy (Pack of 24) +T Shirt
Phantom

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!