रिप किर्बी और मैनड्रैक – शक्ति कॉमिक्स – न्यू रिलीज़ (Rip Kirby And Mandrake – Shakti Comics – New Releases)
शक्ति कॉमिक्स में अब पढ़ें रिप किर्बी और मैनड्रैक की चित्रकथाएं, आज ही आर्डर करें! (Read Rip Kirby and Mandrake comics now at Shakti Comics, order today!)
नमस्कार मित्रों, शक्ति कॉमिक्स पिछले कुछ वर्षों से किंग फीचर सिंडिकेट के पात्रों पर कॉमिक्स प्राकशित कर रही है। फैंटम, मैनड्रैक और फ़्लैश गॉर्डोन जैसे काल्पनिक किरदारों पर उन्होंने 12 सेट अब तक प्रकाशित किए है। फैंटम ने तो हाल ही में अपना 88वां जन्मदिन भी मनाया है जो पहली बार वर्ष 1936 में दिखाई पड़ा था और अब तक कई देशों में अनुवादित होकर छप चुका है और लगातार प्राकशित भी हो रहा है। बारहवें सेट में जहाँ बस फैंटम और फ़्लैश गॉर्डोन की कॉमिक्स प्रकाशित हुई थी, वहीं इस नए रिलीज़ में एक और नया पात्र जोड़ा जा रहा है जिसका नाम है ‘रिप किर्बी’ (Rip Kirby), उसके साथ मैनड्रैक की नई कॉमिक्स प्रकाशित होगी – ‘कैदी नंबर 13’। इन कॉमिक्स के प्री-आर्डर शक्ति कॉमिक्स के वेबसाईट और पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुके है, आज ही इन्हें बुक करें।
रिप किर्बी एक जासूस है जिससे भारतीय पाठक बिलकुल भी अंजान नहीं है। इंद्रजाल कॉमिक्स पहले ही इसकी कहानियों को अपने कार्यकाल के दौरान पाठकों तक पहुंचा चुका है। अपने बुद्धि, चपलता और परिष्कार के सहारे वह अनोखे एवं साहसिक कारनामों के अंजाम देता है। शक्ति कॉमिक्स के अनुसार इसके कॉमिक स्ट्रिप्स को पहली बार सम्पूर्ण रंगीन फॉर्मेट एवं 3 भाषाओँ में निकाला जा रहा है। इस कॉमिक्स में 2 कहानियां है जिसे लिखा है वार्ड ग्रीन (Ward Greene) ने और इसके चित्रकार है अलेक्स रेमंड (Alex Reymond), कॉमिक्स का मुख्य आवरण बनाया है आर्टिस्ट अविषेक बिस्वास ने। कॉमिक्स में कुल पृष्ठ है 36 और इसका मूल्य है 199/- रूपये।
- चिप फैराडे की मौत (Chip Faraday Murder)
- डॉक्टर हिक्स का फ़ॉर्मूला (The Hick’s Formula)
जादूगर मैनड्रैक भी अपने नए कारनामें के साथ उपस्थित है – ‘कैदी नंबर 13’, जिसके लेखक और चित्रकार है फ़्रेड फ्रेडरिक्स और इसका मुख्य आवरण बनाया है आर्टिस्ट शीर्षा तनय ने। इस कॉमिक्स में कुल पृष्ठ है 32 और इसका मूल्य है 199/- रूपये। सभी ऑर्डर्स पर 10% छूट दी जा रही है। दोनों कॉमिक्स को 15 मार्च 2024 तक रिलीज़ करने की संभावना है एवं इन्हें हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला भाषा में प्रकाशित किया जाएगा। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Order Now : Shakti Comics – Phantom – Mandrake – Flash Gordon