रणवीर सिंह बनेंगे “शक्तिमान” (Ranveer Singh will Play “Shaktimaan”)
भारतीय सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ के रूप में दिखेंगे अभिनेता रणवीर सिंह। (Actor Ranveer Singh will be seen as Indian Superhero ‘Shaktimaan’.)
नमस्कार मित्रों, लगभग दो वर्ष पहले इसी फरवरी माह में सोनी पिक्चर्स ने भारतीय सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) के उपर एक टीज़र लांच किया था जिसने भारत में खलबली मचा दी थी। उसके बाद ना तो अभिनेता श्री मुकेश खन्ना यानि की हमारे असली शक्तिमान से कोई अपडेट आई और ना ही सोनी पिक्चर्स ने कोई घोषणा की। लेकिन अभी पिछले ही हफ्ते बॉलीवुड में सरगर्मी एकदम बढ़ गई जब इस बात का खुलासा हुआ की बड़े पर्दे पर शक्तिमान की भूमिका में चर्चित अभिनेता ‘रणवीर सिंह’ नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह अनुभवी अभिनेता मुकेश खन्ना द्वारा बनाए गए प्रतिष्ठित चरित्र पर आधारित एक फिल्म में अभिनय करने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिन्होंने 1990 के दशक में टेलीविजन पर ‘शक्तिमान’ की धूम मचा दी थी। ऐसी अफवाह थी कि फिल्म का निर्देशन बेसिल जोसेफ द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने मिन्नल मुरली और गोधा जैसी मलयालम फिल्मों का निर्देशन किया है, लेकिन निर्देशक इसे मात्र एक अफ़वाह ही करार दिया है। रणवीर सिंह के अलावा, फिल्म ‘शक्तिमान’ के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स और साजिद नाडियाडवाला द्वारा मिलकर किया जाएगा, जिसका बजट 300-350 करोड़ रुपए होने की संभावना है। बड़े बजट में बनने वाली इस फिल्म से शक्तिमान के प्रशंसकों और कॉमिक्स जगत में उत्सुकता और चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है।
पढ़ें – शक्तिमान – फिल्म की घोषणा – सोनी पिक्चर्स (Shaktimaan – Movie Announcement – Sony Pictures)
“रणवीर सिंह एज शक्तिमान”(Ranveer Singh As Shaktimaan)
अभिनेता रणवीर सिंह फिलहाल ‘डॉन’ के नए फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है जिसके 2025 के उत्तरार्ध में रिलीज़ होने की आशा है और अगले वर्ष ही ‘शक्तिमान’ भी शायद फ्लोर पर जा सकती है। अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी और सोनी पिक्चर्स का हालिया ‘मार्वल’ फिल्मों का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा। कुछ दर्शकों को शिकायत भी है की अपने जिंदगी में बेहद रंगीन दिखने वाले एवं हमेशा विवादों से नाता रखने वाले ‘रणवीर सिंह’, “लार्जर देन लाइफ का औरा” रखने वाले महानायक ‘शक्तिमान’ की पात्र कैसे निभा सकते है? हालाँकि उनकी खासियत ही यही है कि मेथड एक्टिंग के चलते वह अपने निभाय गए किरदारों में इतना रम जाते है की अभिनेता की जगह सिर्फ वह पात्र ही लोगों को 70 एमएम के पर्दे पर नजर आता है।
शक्तिमान के कुछ आदर्श है जिसके लिए श्रीमान रणवीर को पात्र के गहराई में उतरना पड़ेगा और मुकेश खन्ना जी के अलावा किसी और को शक्तिमान बने देखना शायद पुराने दर्शकों के लिए थोड़ा मुश्किल ही रहेगा। पर वक्त बदलता है, दौर बदलते है एवं बदलते है अभिनेता भी, हॉलीवुड में सोनी पिक्चर्स के द्वारा बनाई गई ‘स्पाइडर-मैन’ फिल्मों में ही कई अभिनेता दिखाई पड़ चुके है और इसमें से कई निर्णय बाजार और व्यवसाय के दृष्टी से भी महत्वपूर्ण होते है।
पढ़ें – शक्तिमान और उसके सात आदर्श (Shaktimaan And His Seven Ideals)
पाठक बताएं क्या रणवीर सिंह इस सुपरहीरो के साथ न्याय कर पाएंगे जो भारत के जनमानस पर अपनी छाप छोड़ चुका है और पॉप कल्चर का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। मुकेश जी का मत भी यहाँ देखना दिलचस्प होगा और क्या वो फिर से ‘शक्तिमान’ के किरदार में आएंगे! इन सवालों के जवाब वक्त के साथ जरुर मिलेंगे। आभार – कॉमिक्स बाइट!!