राज कॉमिक्स का ‘रोड रोलर’: परमाणु सीरीज का विंटेज विज्ञापन (Raj Comics Road Roller: Vintage Advertisement Of Parmanu Series)
क्या ‘रोड रोलर’ राज कॉमिक्स की क्रिएटिविटी थी, या वेस्टर्न सुपरहीरो का भारतीय संस्करण? (Was ‘Road Roller’ a creation of Raj Comics, or an Indian version of Western superhero?)
राज कॉमिक्स हमेशा अपने अनोखे पात्रों और कहानियों के लिए जानी जाती है। ‘रोड रोलर’ (Road Roller) इसका एक बड़ा ही खास उदाहरण है। परमाणु सीरीज़ का हिस्सा बनने वाला यह पात्र उस दौर में एक प्रयोग था, जिसे भारतीय दर्शकों के लिए तैयार किया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘रोड रोलर’ का डिज़ाइन और स्टोरीलाइन वेस्टर्न सुपरहीरो ‘रोबोकॉप’ से काफी हद तक प्रेरित थी या कहें पूरा चरित्र ही वैसा था? राज कॉमिक्स के स्वर्णिम युग में, जब हर नई कॉमिक्स के साथ पाठकों को रोमांचक पात्र और कहानियां मिलती थीं, ‘रोड रोलर’ एक ऐसा नाम था जो विज्ञापन के ज़रिए पाठकों के मन में गूंजा। यह पात्र परमाणु सीरीज़ का हिस्सा बनने के लिए तैयार किया गया था और इसका विज्ञापन इतना जोरदार था कि यह लगभग हर कॉमिक्स के पिछले कवर पर छपा मिलता था। एक पाठक को लालायित करने के सभी गुण मौजूद थे ‘रोड रोलर’ में।

राज कॉमिक्स की प्लानिंग में ‘रोड रोलर’ को परमाणु के सबसे बड़े दुश्मनों/एंटी-हीरो में से एक के तौर पर पेश किया जाना था। विज्ञापन में इसे “परमाणु की हर एक शक्ति का काट” बताया गया लेकिन इसके निर्माण के समय इस पात्र में वेस्टर्न कॉमिक्स और 1980 के दशक की हॉलीवुड फिल्म ‘रोबोकॉप’ का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है। ‘रोड रोलर’ का डिज़ाइन, एक लौह मानव का रूप और उसके पास मौजूद हाई-टेक हथियार इसे रोबोकॉप से जोड़ते हैं।
रोड रोलर — जिस पर परमाणु की हर एक शक्ति की काट मौजूद थी टकरा गया परमाणु से। जबरदस्त दुश्मन से जानदार हीरो का शानदार टकराव रोड रोलर।”

यह महसूस करते हुए कि ‘रोड रोलर’ का डिज़ाइन काफी हद तक वेस्टर्न सुपरहीरो जैसा है, राज कॉमिक्स ने इस पात्र को एक नई कहानी दी। बाद में, ‘रोड रोलर’ को एलियन टेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष से जुड़ी कहानी के साथ पेश किया गया। यह बदलाव भारतीय फैंटेसी और साइंस फिक्शन के मेल का उदाहरण था। उस दौर में जब स्टार टीवी पर ‘फॉक्स किड्स’ कार्टून्स आया करते थे, ‘रोबोकॉप’ जैसा पात्र बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय था। शायद ‘रोड रोलर’ का विज्ञापन भी इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए डिजाइन किया गया या हो सकता है इसके पीछे कोई अन्य कारण हो पर विज्ञापन में दीवार तोड़ते हुए एक लौह मानव, जो परमाणु के खिलाफ खड़ा हो, इसे फैंस के बीच एक रोमांचक पात्र के तौर पर स्थापित करने में कामयाब रहा।
हालांकि ‘रोड रोलर’ ने फैंस के बीच कुछ समय के लिए जगह बनाई, लेकिन इसका प्रभाव लंबे समय तक नहीं रहा। परमाणु जैसे मजबूत और स्थापित सुपरहीरो के सामने ‘रोड रोलर’ ज्यादा टिक नहीं पाया एवं जैसे ही कॉमिक्स की कहानी सामने आई, यह पाठकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। हालांकि, मनु जी की शानदार चित्रकारी ने कॉमिक्स को जीवंत बनाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन कमजोर कहानी इस कॉमिक्स को बचाने में असफल रही।

Recolored by Rudrakash
‘रोड रोलर’ की कहानी में कई अन्य सुपरहीरोज भी देखने को मिले, जिनमें गगन, विनाशदूत, और प्रलयंका जैसे नाम शामिल थे। इन पात्रों ने कहानी को थोड़ा और रोचक बनाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी ‘रोड रोलर’ अपनी मूल छवि और वेस्टर्न प्रेरणा के कारण भारतीय पाठकों के साथ गहराई से जुड़ नहीं पाया। लेकिन इसका विज्ञापन आज भी कॉमिक्स प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय है एवं इस विज्ञापन ने राज कॉमिक्स के मार्केटिंग और प्रचार कौशल का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया। खैर, कॉमिक्स की चर्चा हम अन्य पोस्ट में करेंगे। आज इस विंटेज विज्ञापन का आनंद लें! आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Raj Comics | Neo Series Part 2 | Ground Zero-Variant 3 | New Release | Hindi
