Comic BookComicsNewsRaj Comics

राज कॉमिक्स पेश करता है – कोबी भाई सम्पूर्ण कलेक्टर एडिशन (Raj Comics Presents – Kobi Bhai Complete Collector’s Edition)

Loading

कोबी भाई सम्पूर्ण : राज कॉमिक्स का धमाकेदार स्पेशल कलेक्टर एडिशन – जब मयानगरी में भिड़े डोगा और कोबी! (Kobi Bhai Sampoorn: Raj Comics explosive special collector’s edition – When Doga and Kobi clashed in Mayanagari!)

राज कॉमिक्स के फैंस के लिए खुशखबरी! एक और शानदार स्पेशल कलेक्टर एडिशन आया है – कोबी भाई सम्पूर्ण। इस किताब में आपको मिलेगा केवल एक कॉमिक्स नहीं, बल्कि एक पूरा अनुभव।

Kobi Bhai Sampoorn - Raj Comics By Manoj Gupta
Kobi Bhai Sampoorn – Raj Comics By Manoj Gupta

मनोज गुप्ता द्वारा प्रस्तुत, यह सम्पूर्ण संस्करण न केवल कहानियों का संग्रह है बल्कि इसमें हैं जिगसॉ पज़ल, ओरिजिनल कवर और बुकमार्क भी। फैंस के लिए यह एक कलेक्शन पीस है जिसे मिस करना नामुमकिन है।

📚 इसमें शामिल कॉमिक्स

  • कोबी भाई
  • एक मैदान दो तलवार
  • गैंगवार

कुल 192 पन्नों का यह जबरदस्त एडिशन 999/- की कीमत में उपलब्ध है। 10% प्रतिशत की छूट आप अपने पुस्तक विक्रेता बंधुओ से जरुर लें।

🔥 कहानी और टकराव – मायानगरी मुंबई में डोगा बनाम कोबी

मयानगरी (मुंबई) की अंधेरी गलियों में जब डोगा और कोबी आमने-सामने आते हैं, तो कहानी एक अलग ही मोड़ ले लेती है।

👉 डोगा, अपराधियों का सबसे बड़ा खौफ, जो अपनी बंदूक और कुत्तों की सेना के लिए कुख्यात है।
👉 वहीं, कोबी भाई – भेड़िया ब्रह्मांड का हिंसक और खतरनाक विलेन, जो अपने दरिंदेपन और निर्दयी स्वभाव के लिए जाना जाता है।

दोनों का यह टकराव सिर्फ लड़ाई नहीं, बल्कि एक एपिक बैटल है। मुंबई की गलियों में गोलियों की गूंज, दहशत, खून और जंग का माहौल। अब सवाल यही है – क्या डोगा अपनी मायानगरी की रक्षा कर पाएगा? या कोबी भाई का खौफ सब पर भारी पड़ेगा? यह कहानी पाठकों को एक शानदार, रोमांचक और ऐतिहासिक जंग का अहसास कराती है।

🏆 क्यों खास है यह एडिशन?

  • ओरिजिनल कवर आर्ट का आनंद
  • पन्नों में छुपी नॉस्टैल्जिया
  • जिगसॉ पज़ल और बुकमार्क जैसे कलेक्टिबल्स
  • शानदार पैकेजिंग – एक बार खरीदने पर हमेशा के लिए कीमती

👉 यह एडिशन सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि एक यादगार श्रृंखला है औत राज कॉमिक्स के सच्चे प्रशंसक इसे अपनी लाइब्रेरी में जरूर शामिल करें। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: अतीत – सुपर कमांडो ध्रुव – राज कॉमिक्स रिव्यू (Ateet – Super Commando Dhruva – Raj Comics Review)

Nagraj & Super Commando Dhruva Collection of 20 Comics | Starter Pack | Raj Comics

Nagraj & Super Commando Dhruva Collection of 20 Raj Comics
Nagraj & Super Commando Dhruva Collection of 20 Comics
King Comics | Raj Comics By Manoj Gupta | New Release | Comic Book Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!