ComicsNews

प्रोफेसर अश्वत्थामा – रावण का पुनर्जन्म – द क्रोनो एविएटर – रेड सी गेम (Professor Ashwatthama – Rebirth of Ravana – The Chrono Aviator Red Sea Game)

Loading

प्रोफेसर अश्वत्थामा के क्रोनो एविएटर रेड सी कंप्यूटर गेम की रोमांचकारी दुनिया में तहलका मचाइए, अब होगा रावण का अंत! (Create Havoc In The Thrilling World Of Professor Ashwatthama’s Chrono Aviator Red Sea Computer Game, King Ravana will be Doomed Again!)

दोस्तों वैसे तो अक्सर कॉमिक्स जगत के पाठकों को यह शिकायत होती है कि भारतीय कॉमिक बुक प्रकाशक अपने उत्पादों को प्रोमोट यानि की बढ़ावा नहीं देते और सिर्फ प्रकाशन तक ही सिमट कर रह जाते है। हालाँकि यह बात पूरी तरीके से सत्य नहीं है और आज के दौर में कई बड़े इवेंट्स में प्रकाशन अपने कॉमिक्स का प्रदर्शन करते दिखाई पड़ते रहते है, एक्सक्लूसिव कॉमिकों का प्रमोचन इनके मंचों से किया जाता है, कॉमिक कॉन और पुस्तक मेलों में अब आप अपने पसंदीदा कॉमिक्स बनाने वाले कलाकारों, चित्रकार, इंकर, कलरिस्ट, डिज़ाइनर और अन्य कॉमिक बुक पात्रों का अभिनय करते ‘कॉसप्लेयर’ से भी परिचय कर सकते है। चीस बर्गर कॉमिक्स भी इन इवेंट्स में लगातार हिस्सा लेती रहती है और इसके संचालक श्री साहिल एस शर्मा पाठकों से रूबरू एवं प्रशंसकों को हस्ताक्षरित प्रतियाँ देते दिखाई पड़ते है। अभी हाल ही में चीस बर्गर कॉमिक्स ने यह बताया कि उन्होंने सफलतापूर्वक 5000 अंकों की ‘बिक्री’ प्राप्त कर ली है जो शायद भारत की जनसंख्या के अनुरूप छोटा लग सकता है पर कॉमिक्स जगत के लिए यह एक बड़ा आंकड़ा है। अपने कुछ अलग करने के उद्देश्य और आगे बढ़ने चाह को चीस बर्गर कॉमिक्स ने बखूबी इस्तेमाल किया एवं अब वो कॉमिक्स के प्रारूप से बाहर निकल कर आ पहुंचे है अब एक कंप्यूटर गेम तक जिसका नाम है – ‘प्रोफेसर अश्वत्थामा – रावण का पुनर्जन्म – द क्रोनो एविएटर – रेड सी गेम‘!

Saahil S Sharma - Cheese Burger Comics - Delhi Comic Con and Professor Ashwatthama - Rebirth of Ravana - 5000 Copies Sold
Saahil S Sharma – Cheese Burger Comics – Delhi Comic Con and Professor Ashwatthama – Rebirth of Ravana – 5000 Copies Sold

इसके पहले भी चीस बर्गर कॉमिक्स ट्रायल वर्शन में इस गेम का पहला चरण ला चुकी है जिसे प्रशंसकों ने काफी सराहा था। इसका दूसरा चरण अब उनके आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है जहाँ आपके पास अब मौका होगा रावण को भी ठिकाने लगाने का! इस गेम का अवलोकन यानि की ‘लुक एंड फील’ पुराने दौर के फ़्लैश कंप्यूटर गेम जैसा है जहाँ आपको अपने एक विमान में पृथ्वी के चक्कर लगाते हुए ‘कॉइन्स’ संग्रह करने होते है और बीच-बीच में घूमती उल्काओं से भी बचना होता है। यह गेम आपके कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में खुलेगा एवं इसके लोड होने के पश्चात खिलाड़ी इसे खेल पाएगा।

Professor Ashwatthama - Rebirth of Ravana - The Chrono Aviator - Red Sea Game
Professor Ashwatthama – Rebirth of Ravana – The Chrono Aviator – Red Sea Game

चीस बर्गर कॉमिक्स कहते हैं:

पहले गेम का रोमांचक सीक्वल, द क्रोनो एविएटर (रेड सी) में, रावण को मारना बच्चों का खेल नहीं है। अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन कीजिए और प्रतियोगिता में अपना परचम लहराएँ। अन्य सभी प्रतिभागियों के समक्ष अपने हुनर का इस्तेमाल करें और उन्हें दिखाएँ कि लाल सागर का सम्राट कौन है! इस चरण में बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए नए फीचर भी जोड़े गए हैं।

  • प्रोफेसर अश्वत्थामा: रावण का पुनर्जन्म (वीडियो गेम – खेलो या नष्ट हो जाओ)
  • निर्माता: मनीष चौहान
  • पीसी और मोबाइल के लिए
  • नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और इस शानदार गेम का अनुभव लें

प्रोफेसर अश्वत्थामा – रावण का पुनर्जन्म – द क्रोनो एविएटर – रेड सी गेम (Professor Ashwatthama – Rebirth of Ravana – The Chrono Aviator Red Sea Game)

इस वर्ष चीस बर्गर अपने पाठकों के लिए बहुत कुछ लाने का विचार कर रही है और उन्होंने अपने यूनिवर्स में एक नया पात्र जोड़ा है जिसका नाम है – एनोनिमस (ANONYMOUS), जो के क्राइम फिक्शन शैली में लिखा जाएगा एवं इसके पृष्ठ श्वेत-श्याम (ब्लैक एंड वाइट) होंगे। पेश है इसके आगामी अंक की एक झलक –

ANONYMOUS - Cheese Burger Comics
ANONYMOUS – Cheese Burger Comics

गेम खेलकर अपना मनोरंजन करें और इंतजार करें चीस बर्गर कॉमिक्स के नए अंक का, लीडरबोर्ड में अपना नाम ज़रूर दर्ज करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Alpha Comics | Operation Ganga | Adventures Of Chahal Pahal | Comics Byte Unboxing & Reviews

Proffesor Ashwatthama 3 Hindi (प्रोफेसर अश्वत्थामा 3)

Proffesor Ashwatthama 3 Hindi

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!