नागराज डाइजेस्ट और शीलभंग – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Nagraj Digest And Sheelbhang – Raj Comics By Sanjay Gupta)
नागराज डाइजेस्ट 1 के साथ-साथ अब “शीलभंग” भी राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता के बैनर से प्रकाशित होगी! (With Nagraj Digest 1, now “Sheelbhang” will also be released by Sanjay Gupta under Raj Comics banner!)
नमस्कार मित्रों, सुपर कमांडो ध्रुव के 5 प्रीमियम डाइजेस्ट हिंदी (5 डाइजेस्ट) एवं अंग्रेजी (2 डाइजेस्ट) लाने के बाद एक बार ‘राज फिर बाय संजय गुप्ता’ लेकर आ रहें हैं ‘नागराज’ के प्रथम 5 कॉमिक्स एक नए रंग-रूप में। ‘नागराज‘ राज कॉमिक्स वह ‘फ्लैगशिप’ किरदार हैं जिसने अपने पहले अंक के प्रकाशन के बाद हमेशा पाठकों के दिलों में अपनी एक विशेष जगह बनाई हैं। यह चित्रांकन का कारवां श्री प्रताप मुल्लिक, श्री संजय अष्टपुत्रे, श्रीमान चंदू आर्टिस्ट, श्री अनुपम सिन्हा, श्री ललित कुमार शर्मा से लेकर श्री हेमंत कुमार तक चलता और बढ़ता ही जा रहा हैं। हाल ही में प्रकाशित नागप्रलोप में श्री आदिल खान जी के चित्रकारी के तो पाठक दीवाने ही हो गए जहाँ नागराज और तौसी एक दूसरे से टकरा जाते हैं। वैसे अगर आपने युगारंभ नहीं खरीदा हैं तो वो भी एक बढ़िया विकल्प हैं संग्राहक संस्करण का जहाँ आपको यही 5 अंक प्राप्त होते हैं और साथ में बोनस मटेरियल एवं फ्री नॉवेल्टी भी।
कॉमिक्स बड़े आकर में (जो संजय गुप्ता प्रकाशन का अब स्टैण्डर्ड फॉर्मेट बन गया हैं) प्रकाशित होगी और इसका मूल्य होगा 600/- रूपये। डाइजेस्ट में 5 कॉमिक्स का समावेश हैं जो नागराज के प्रथम 5 अंक हैं। इनके आवरण नए बनाएं जा रहें हैं जिसपर आर्टिस्ट हेमंत कुमार कार्य कर रहे हैं (डाइजेस्ट 1 में ललित जी का पुराना आर्टवर्क ही इस्तेमाल किया गया हैं)।
- नागराज
- नागराज और शांगो
- नागराज की हॉंककोंग यात्रा
- नागराज का बदला
- नागराज की कब्र
इसके अलावा अगले आने वाले डाइजेस्ट के भी कवर आर्टवर्क साझा किए गए हैं।
नागराज डाइजेस्ट कवर्स (Nagraj Digest Covers)
अर्धसत्य – शीलभंग – नागराज (Ardhsatya – Sheelbhang – Nagraj)
हाल ही में श्री संजय गुप्ता लाइव आएं और सोशल मीडिया में उन्होंने यह जानकारी दी की नागराज की एक रुकी हुई पुरानी श्रृंखला ‘शीलभंग’ (Sheelbhang) को वो भी अपने प्रकाशन से लाने वाले हैं जिसके पहले भाग का नाम होगा – ‘अर्धसत्य’। कॉमिक्स का नया आवरण भी साझा किया गया हैं जिसमें नागराज काफी दयनीय स्तिथि में दिखाई पड़ रहा हैं और एक बच्ची उसको अपने गोद में लिए बैठी हैं। कहना पड़ेगा की आवरण लाजवाब बना हैं और दिलदीप जी ने कमाल का कार्य किया हैं।
Raj Comics | Nagraj Origin | Yugarambh-Variant 1 Premium Edition (Cover By Anupam Sinha)